साड़ियां पहनने का तो शौक है, लेकिन कई साड़ियां बिना देखभाल के अपनी चमक छोड़ देती है या फिर उसके कपड़े में किसी न किसी तरह की परेशानी आ जाती है। ऐसे में साड़ियों की खूबसूरती रखें, इसके लिए कुछ उपाय तो हैं ही। आइए जानें विस्तार से।
सिल्क साड़ियां के लिए सिलिका बैग है बेस्ट
सिल्क साड़ियों की देखभाल करना आसान नहीं होता है। सिल्क की साड़ियों का अच्छे से ध्यान रखने की सबसे बड़ी वजह यह होती है कि यह रेशम के धागों से बनीं साड़ियां होती हैं और यह काफी नाजुक होती हैं। ऐसे में इसे रखने और अच्छे से देखभाल करने का भी तरीका बिल्कुल अलग होता है। इसमें आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि अगर आपने ड्राई क्लीन करवाया है, तो फिर उस सिल्क साड़ी को किसी भी अन्य कपड़ों के साथ कभी न रखें, क्योंकि हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है, मगर यह सच है कि फ्रिक्शन से सिल्क घिस सकता है। साथ ही इसे मलमल के कपड़े में लपेट कर रखना ही सबसे अच्छा तरीका होता है, एक बात का आपको और ख्याल रखना है कि साड़ियों को बीच-बीच में खोल-खोल कर देख लेना है, साथ ही इसकी क्रीज को भी बदलते रहना है। एक परेशानी सिल्क के कपड़ों के साथ यह भी आती है कि अगर आप एक ही तरह से तह लगाते रहेंगे, तो उससे भी निशान पड़ जाते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि सिल्क साड़ी को सिलिका बैग पर रख दें, ताकि नमी इसे नुकसान न पहुंचा सकें।
हैंडलूम साड़ियों का ऐसे रखें ध्यान
हैंडलूम साड़ियां, आम तौर पर काफी टिकाऊ होती हैं और उचित देखभाल के साथ वर्षों तक चल सकती हैं। कपड़े की गुणवत्ता और शिल्प कौशल के आधार पर, हैंडलूम साड़ियां 5 से 25 साल तक चल सकती हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि उन्हें सीधे सूर्य की रोशनी से दूर रखना चाहिए और उन्हें बार-बार धोने से बचाना भी जरूरी है और साथ ही इसे नमी से दूर रखना भी महत्वपूर्ण है।
इन बातों का रखें ध्यान
सबसे पहले, आपको अपनी साड़ियों को स्टोर करने से पहले उन्हें साफ करना जरूरी है, साथ ही उसमें प्रेस करना भी बेहद जरूरी है। साथ ही साथ अपनी साड़ियों को सीधी धूप और नमी से दूर किसी ठंडी और सूखी जगह पर रखना जरूरी है। भारी साड़ियों को कभी भी हैंगर में टांग कर न रखें।
शिफॉन साड़ियां का साथी है बटर पेपर
शिफॉन की साड़ियों की बात करें, तो इससे नाजुक कुछ नहीं होता है, इसलिए शिफॉन साड़ियों को कभी धोने में डालने से पहले कई बातों का ख्याल रखें। इसे धोते समय भी अधिक मेहनत नहीं करनी है और ब्रश तो साड़ी में कभी नहीं लगाएं, नहीं तो साड़ी फट सकती है। इसको अच्छे से रखने के लिए कोशिश करें कि फोल्ड करके रखें। एक बात का आपको खास ख्याल रखना है कि इसके साथ वर्क वाली साड़ियां या कोई अन्य कपड़ा कभी न रखे, क्योंकि शिफॉन की साड़ियां कट जाती हैं। इसके अलावा, अगर आपके पास बटर पेपर है, तो इन साड़ियों को इसमें रखें।
जॉर्जेट के लिए फैब्रिक मेड बैग
जॉर्जेट साड़ियों को हमेशा ही अच्छे से रखने की कोशिश करनी चाहिए। यह काफी पतली होती है और कहीं भी फंस कर फट सकती है। इसे कभी भी हैण्ड वॉश नहीं करना चाहिए। इसे फैब्रिक मेड बैग में अच्छे से रखना चाहिए। इन्हें ऐसे कपड़ों में भी रखें, जो कि इसमें टच होकर उन्हें ख़राब भी न करें। इन्हें एसिड फ्री टिश्यू पेपर में भी रख सकती हैं। अगर आप एक साथ कई साड़ियों को रखना चाहती हैं, तब भी आपको एसिड फ्री टिश्यू पेपर का ध्यान रखना चाहिए। साड़ियों को धूल वाली जगह से हमेशा दूर रखें।