आजादी का एहसास अंदरूनी तो होना ही चाहिए, लेकिन मौका अगर आजादी के जश्न मनाने का है तो फिर कुछ एक्स्ट्रा टच तो होना ही चाहिए, तो आइए जानें किस तरह से आजादी के दिन खुद को स्टाइल कर सकती हैं और स्वदेशी फैशन को भी किस तरह से प्रोमोट कर सकती हैं।
खादी
खादी सबसे खूबसूरत फैब्रिक में से एक होता है, आपको अगर तीन रंगों को फॉलो नहीं करना है, तब भी आप आसानी से इसे खूबसूरत बना सकती हैं, सिर्फ खादी के कुर्ते पहन कर या फिर सिर्फ खादी की कोटी भी पहन सकती हैं। आप चाहें तो खादी के दुपट्टे भी स्टाइल कर सकती हैं।
सफेद चिकनकारी
सफेद चिकनकारी हमेशा ही सबसे पसंदीदा फैब्रिक और डिजाइन हैं, आजादी के जश्न के दिन यह लुक बेहद पसंद आता है। आप सफेद चिकनकारी कुर्ते के साथ एक ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं, यह लुक आपको कमाल लगेगा। इसके साथ मोजरी लुक और ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां बेहद खूबसूरत लगेंगी।
न्यूट्रल कलर्स
यह जरूरी नहीं है कि तीन रंगों को ही अपने स्टाइलिश वेयर में कैरी कर सकती हैं, आप चाहें, तो न्यूट्रल कलर्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं, इन दिनों न्यूट्रल कलर्स कमाल लगते हैं और हर लुक से साथ जाते हैं, ट्रेडिशनल वेयर में एक से बढ़ कर एक डिजाइंस हैं, जो आपके लुक को बेहद खूबसूरत बना देंगे।
पेस्टल कलर्स
किसी भी रंग के पेस्टल शेड्स लुक को वार्म बनाए रखते हैं और अगर आपके पास तिरंगे या न्यूट्रल रंगों में से कोई रंग नहीं है, तो उपलब्ध रंगों के पेस्टल शेड्स चुनें। यह भी आजादी के मूड को खास बनाने के लिए काफी होता है।
तीन रंगों में से कोई एक रंग
तीन रंगों यानी केसरिया, हरा या सफेद अगर आपके पास इनमें से कोई भी रंग के कुर्ते या दुपट्टे हों, तो आप इन्हें उनके कॉन्ट्रास्ट वाले रंग के झुमके या चूड़ियों के साथ पहन सकती हैं।