टेनिस ! इस शब्द का नाम सुनते ही जेहन में हमें सिर्फ खेल का ही ख्याल आता है। सानिया मिर्जा से लेकर सेरेना जमैका का नाम हमारी जुबान पर चढ़ा हुआ है। यह सच है कि इस खेल में पूर्ण रूप से ध्यान सिर्फ खेल पर होता है, फैशन पर नहीं, लेकिन टेनिस से प्रेरित फैशन काफी ट्रेंड में है। आखिर इस ट्रेंड की खास बातें क्या है, आइए विस्तार से जानें।
टेनिस की दुनिया में फैशन की दस्तक
1900 के दशक में विक्टोरियन इंग्लैंड में जब टेनिस की लोकप्रियता बढ़ रही थी, हाई कॉलर और लॉन्ग स्लीव्स वाले स्टाइल फैशन में रहे। शुरुआती दौर में महिलाओं ने फ्लोर लेंथ वाली स्कर्ट, स्टॉकिंग्स और लॉन्ग स्लीव्स के टॉप पहन कर टेनिस खेला। लेकिन 1920 के दौर आते-आते लॉन्ग लेंथ वाले स्कर्ट्स की लेंथ या लंबाई छोटी होती गयी। धीरे-धीरे स्कर्ट्स पर कार्डिगन पहनने की भी शुरुआत हुई और फिर ट्यूनिक्स भी काफी पसंद किये जाने लगे।
टेनिस से प्रभावित स्कर्ट
टेनिस अपने आप में एक शानदार गेम होने के साथ-साथ स्टाइलिश अंदाज के लिए खास इंस्पीरेशन भी है। ऐसे में टेनिस लुक में स्कर्ट्स काफी पसंद किये जाते हैं। ये जो स्कर्ट्स होते हैं, ये ज्यादातर घुटने से ऊपर होते हैं और इसमें काफी प्लीटेड भी होते हैं, आप किसी शार्ट टी शर्ट्स के साथ इसे पहन सकती हैं। एक बारगी आपको ये स्कर्ट्स देख कर बैडमिंटन में इस्तेमाल किये जाने वाले कॉर्क की तरह नजर आएगा। इन दिनों कई पार्टियों में लड़कियां इन्हें पहनना पसंद कर रही हैं। कंप्रेसिव रीसाइकल्ड स्ट्रेच स्कर्ट, रिब्ड-निट टेनिस मिनीस्कर्ट
इस लुक में अब फैशनेबल अंदाज में खूब पहने जा रहे हैं। इनके साथ स्वेटर वाले ड्रेस भी खूब ट्रेंड में रहे हैं।
टी शर्ट्स
ऐसी कई टी शर्ट्स भी हैं, जो टेनिस लुक से पूरी तरह से इंस्पायर हैं, ऐसे में प्रिंटेड टी शर्ट्स फ्रांसीसी लेबल कैसाब्लांका वाले अपने स्पोर्टी लुक्स के लिए जाना जाता है, ऐसे में इन्हें प्लीटेड स्कर्ट्स के साथ कॉ-ऑर्डिनेट कर सकती हैं। यह लुक सुबह वर्कआउट के लिए और किसी गर्मी से राहत पाने वाली जगह के लिए काफी खास हैं।
टेनिस से इंस्पायर होकर कई ऐसे वन पीस ड्रेस हैं, जो ट्रेंड में आये हैं, ये बॉडी फिट्स होते हैं, स्ट्राइप स्लीवलेस प्लीटेड टेनिस ड्रेस भी वन पीस ड्रेस की खासियत होती है। एवेरी ड्रेस, जिप फ्रंट ए लाइन ड्रेस भी टेनिस से ही इंस्पायर ड्रेसेज हैं।