नए साल के नए ट्रेंड्स के बारे में बात की जाए, तो साड़ियों में एक बार फिर से मल्टी कलर्ड साड़ियों का दौर शुरू हो गया है। खासतौर से सिफोन साड़ियों में यह ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो रहा है, आइए जानते हैं विस्तार से।
मल्टी कलर स्ट्राइप्ड सीकवेंडेड वर्क
मल्टी कलर स्ट्राइप्ड सीकवेंडेड वर्क काफी पसंद की जाती है, ब्रंच पार्टी के लिए यह एक अच्छी चॉइस है। कुछ समय पहले आलिया भट्ट ने इसे पहना था, तब से इस ट्रेंड को लोगों को और अधिक पसंद किया। यह आपको एलिगेंट लुक देता है और साथ ही आपको खुद में भी काफी जिंदगी कलरफुल लगेगी।
प्रिंट्स वाली मल्टी कलर
प्रिंट्स वाली मल्टी कलर साड़ी को आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं, इन साड़ियों की खासियत यही होती है कि यह काफी हल्की होती हैं और इन्हें किसी भी तरह से स्टाइल किया जा सकता है, किसी भी तरह के क्रॉप टॉप पर भी इसे पहना जा सकता है। इसके साथ सिर्फ अगर कानों में इयररिंग भी पहन ली जाए, तो अच्छी लगेंगी।
सीक्विन्स बड़े फ्लावर प्रिंट्स
यह भी एक शानदार अंदाज की साड़ी होती है, जो आपको काफी स्टनिंग लुक दे देता है, इस तरह की साड़ी आजकल लगभग हर फैशन डिजाइनर बना रहे हैं, क्योंकि इसे कैरी करना आसान भी होता है और यह स्टनिंग लुक भी देते हैं।
ब्लॉक मल्टी कलर
अभिनेत्री विद्या बालन साड़ी को सबसे अधिक अच्छे से कैरी करती हैं, ऐसे में बात जब मल्टी कलर साड़ियों की आती है, तो विद्या इसमें भी महारथ रखती हैं। उनकी खासियत यह है कि सिम्पल सी साड़ी होती हैं और आप उसे ऑफिस में या किसी साधारण दिनों में भी पहन सकती हैं। यह सिम्पल लुक होते हुए ही ग्लैमरर्स वाली फीलिंग देता है।
प्रोमिनेन्ट मल्टी कलर साड़ी
प्रोमिनेन्ट मल्टी कलर साड़ी वैसी साड़ियां होती हैं, जिनमें आपकी किसी एक साड़ी में कई कलर्स होंगे, लेकिन कोई एक कलर सबसे अधिक नजर आता है, जैसे लाल या फिर ब्लैक या फिर ऑरेंज कलर, तो उनको इसकी खासियत यही होती है कि आप जो कलर सबसे अधिक नजर आ रहा है, उससे मैचिंग ब्लॉउज के साथ साड़ी को एलिगेंट लुक दे सकती हैं।