सन ग्लासेस हमेशा से ही आपके लुक में चार चांद लगाने का काम बखूबी करता है और जब बात होती है धूप से छाव की, तो गर्मी के मौसम में सन ग्लासेस स्टाइल से अधिक जरूरत बन जाता है। ऐसे में कई बार हम जल्दबाजी में सन ग्लासेस खरीद लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि जिस तरह कपड़े का चुनाव करने में हम वक्त लगाते हैं, ठीक इसी तरह सन ग्लासेस को खरीदते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप अपने लिए एक सही सनग्लासेस खरीद पायेंगी। आइए जानते हैं विस्तार से।
आपके चेहरे के हिसाब से सही आकार
सनग्लासेस खरीदते समय हम यह सोचते हैं कि आखिर कौन सा आकार हमारे चेहरे पर जंचेगा। ऐसे में याद रखें कि गोल चेहरे पर प्वाइंट और स्क्वायर सनग्लास चेहरे के स्टाइल को निखार देगा, वहीं ओवल चेहरे पर एविएटर और रिफ्लेक्टिव ग्लास परफेक्ट लगेंगे। अगर आपका फेस स्क्वायर है, तो इसके लिए कैट आई, राउंड फ्रेम वाले सनग्लासेस अच्छे दिखाई पड़ेंगे। बाकी आप अपने स्टाइल के हिसाब से बड़े फ्रेम वाले सनग्लासेस भी खरीद सकती हैं, यह आपको रेट्रो लुक देगा।
फ्रेम के मटेरियल पर रखें ध्यान
सनग्लासेस खरीद समय फ्रेम का मटेरियल काफी महत्व रखता है। ऐसे में आप फ्रेम के साथ इसके मटेरियल पर भी ध्यान दें। हो सके तो हेवी मटेरियल का सनग्लासेस न चुनें। इससे आपको चेहरे पर सनग्लासेस के निशान के साथ पसीना भी आ सकता है। वहीं स्टील का फ्रेम धूप में आपके चेहरे को गर्म कर सकता है। इसका इस्तेमाल न करें। आपके लिए बेहतर होगा कि नायलॉन और प्लास्टिक फ्रेम को सनग्लासेस के तौर पर चुनें।
सन ग्लासेस के साथ समझौता न करें
सनग्लासेस खरीदते समय अपनी जेब को न देखें। बाजार में गर्मी के हिसाब से कम से कम कीमत के कई सन ग्लासेस मौजूद हैं, जो कि भले ही आपके पैसे बचा लेते हैं, लेकिन किसी काम के नहीं होते हैं। ऐसे सनग्लासेस धूप से आपकी आंखों का बचाव नहीं करते हैं। ऐसे में सन ग्लासेस अच्छी गुणवत्ता वाला ही खरीदें।
कैसे रंग का होना चाहिए सनग्लासेस
सन ग्लासेस में स्टाइल को देखते हुए कई तरह के रंग बाजार में मौजूद है। अलग-अलग रंगों के फ्रेम के साथ आप स्टाइलिश दिखाई देते हैं। हालांकि धूप से बचाव के लिए और आंखों को सुरक्षा देने के लिए हमेशा ही काले और भूरे रंग का सनग्लासेस खरीदें।
शीशे वाले सन ग्लासेस एवरग्रीन
शीशे वाले सनग्लासेस ऐसा है, जो आपको हमेशा ट्रेंड में रखता है। शीशे वाले सनग्लासेस हर आकार में मिलते हैं। यह हमेशा ही फैशन में बना रहता है। अगर आपको सनग्लासेस को लेकर कोई दुविधा है, तो इसके लिए आप शीशे वाले सनग्लासेस ले सकती हैं।