राखी की थाली सजाने के साथ-साथ यह भी बेहद जरूरी है कि खुद के फैशनेबल अंदाज में कोई कमी नहीं रहे, है न ! आखिर दिन भी तो खास है, जब आप अपनी फैशन स्टाइल को और अधिक एक्सप्लोर कर सकती हैं। ऐसे में हम आपको ऐसे 5 स्टाइलिश फैशनेबल लुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको जरूर ट्राई करने चाहिए, खासतौर से ट्रेडिशनल और एथेनिक आउटफिट्स काफी खास लगते हैं।
शरारा आउटफिट्स
इन दिनों एक बार फिर से शरारा आउटफिट्स फैशन में आ गए हैं। शरारा आउटफिट्स को रॉयल रूप से तो पहना ही जा सकता है, साथ ही इसमें अगर कोई मॉडर्न ट्विस्ट दिया जाए, तो यह और खास बन जाती है। शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती काफी ट्रेंड में हैं। इसमें लुक में तस्वीरें भी काफी अच्छी आएंगी।
चिकनकारी आउटफिट्स
फैशन डिजाइनर तनिका सिंह का कहना है कि चिकनकारी का फैशन कभी भी पुराना नहीं हो सकता है, क्योंकि यह एक ऐसा इंडियन फैब्रिक है, जिसकी डिमांड हमेशा ही रहती है, एक तो यह आरामदायक भी होते हैं, स्टाइलिश भी दिखते हैं, यह एक तरह से वन टाइम इंवेस्टमेंट भी हैं, एक बार खरीद लेने के बाद, आप बार-बार इसे पहनेंगी, फिर भी पुराने नजर नहीं आएंगे। चिकनकारी भी एक अंदाज है, जो सदाबहार फैशन का ही रूप है। किसी भी शादी के फंक्शन में या फिर किसी त्योहार में, अगर आप चिकनकारी के आउटफिट्स चुनती हैं, तो आपका लुक कमाल का नजर आएगा। खास बात यह है कि चिकनकारी ड्रेसेज, कुर्ती, साड़ियां और ऐसे कई अंदाज हैं, जिसे आप बाद में भी किसी ओकेजन पर पहन सकती हैं। कुर्ती के साथ, प्लाजो लुक भी कमाल लगते हैं और पेंसिल चिकनकारी पैंट्स भी। इसमें आपका लुक एथेनिक भी लगेगा और स्टाइलिश भी।
फ्यूजन लुक
फ्यूजन लुक अभी सबसे अधिक ट्रेंड में हैं। फ्यूजन फैशन की खास बात यह है कि इसमें आपके लिए एक्सपेरिमेंट्स की पूरी गुंजाइश होती है। इसमें आप एक दुपट्टे से भी कई तरह की स्टाइलिंग कर सकती हैं, तो स्कर्ट के साथ सिल्क के शर्ट्स, क्रॉप टॉप्स वगैरह को भी स्टाइल कर सकती हैं।
अनारकली ड्रेसेस
फैशन डिजाइनर तनिका सिंह इस बात को पूरी से स्वीकार करती हैं कि अनारकली ड्रेसेज हमेशा ट्रेंड में बने रहे हैं, खासतौर से पर्व त्योहार में अनारकली पहनना लड़कियां प्रिफर करती हैं, क्योंकि अनारकली ड्रेस में आपको बहुत अधिक एसेसरीज पहनने की जरूरत नहीं होती है, सिर्फ कान में झूमकों के साथ भी बात बन जाती है। इसलिए अनारकली ड्रेसेज की डिमांड पूरी तरह से बनी रहती है। यह लुक आपको कल्चरल अंदाज में भी वॉउ बनाता है।
साड़ी
साड़ी इंडियन लुक में एक ऐसा परिधान है, जो हर ओकेजन पर खास लगता है। आप साड़ी को एक नहीं, कई स्टाइल में लुक दे सकते हैं। ऐसे में इन दिनों ऑर्गेंजा साड़ी खूब पसंद की जा रही है। इसके अलावा स्कर्ट्स, जींस और बाकी कई तरीके से साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं आप। राखी के लिए भी साड़ी से अच्छा कोई आउटफिट्स हो ही नहीं सकता।