इसमें दो राय नहीं कि ठंड के मौसम में गर्म कपड़े हमारे शरीर की पहली जरूरत होती हैं। ऊनी, फर, या अन्य संवेदनशील सामग्रियों से बने ये गर्म कपड़े सालों साल टिक सकते हैं, बशर्ते उनका ख्याल अच्छी तरह रखा जाए। आइए जानते हैं किस तरह आप उनका बेहतर ख्याल रखते हुए उनकी उम्र और क्वालिटी दोनों बढ़ा सकती हैं।
धोते समय रखें ख्याल
सर्दियों के कपड़े आमतौर पर ऊन, लिनेन, सिल्क, लेदर और जानवरों के फर जैसे डेलिकेट मटेरियल्स से बनाए जाते हैं। ऐसे में इनकी धुलाई के तरीके भी अलग होते हैं, लेकिन हम इन कपड़ों को भी सामान्य डिटर्जेंट से धो देते हैं और उनकी चमक खत्म हो जाती है। ऐसे में इन कपड़ों को धोने के लिए हमेशा माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हुए हल्के हाथों से धोएं। विशेष रूप से ऊनी कपड़ों के लिए बने लिक्विड डिटरजेंट में सॉफ्ट केमिकल होते हैं, जो ऊनी कपड़ों के लिए सूटेबल होते हैं। अगर आपके पास लिक्विड डिटर्जेंट न हो तो आप बेबी सोप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा ऊनी कपड़ों पर जहां तक संभव हो, ब्रश का इस्तेमाल न करें। यदि बहुत जरूरी है तो इन कपड़ों को हल्के हाथों से मुलायम ब्रश से साफ करें, जो ऊनी कपड़ों के लिए उपयुक्त हो। इसके अलावा फर वाले कपड़ों को कभी भी पानी में न धोएं, बल्कि इनसे गंदगी हटाने के लिए मुलायम ब्रश का उपयोग करें या फिर इन्हें ड्राई क्लीनिंग करवाएं।
सोच-समझकर करें वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल
अक्सर लोग गर्म कपड़ों को धोने के लिए उन्हें वाशिंग मशीन में डाल देते हैं, यदि आप भी ऐसा करती हैं तो ऐसा न करें। गर्म कपड़ों का रखरखाव बेहद सोच समझकर किया जाता है, ऐसे में उन्हें धोने के लिए भी वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल सोच समझकर ही करें। जहां तक संभव हो इन्हें अपने हाथों से धोएं। दरअसल वॉशिंग मशीन में कपड़ों को ट्विस्ट करके धोने से यह डैमेज हो जाते हैं, हो सकता है इनका साइज भी बदल जाए। हां, यदि गर्म कपड़े अधिक हैं तो आप वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन कोशिश करें कि इन्हें ऐसे कपड़ों के साथ न धोएं, जिससे इनकी क्वालिटी पर असर पड़े। इसके अलावा वॉशिंग मशीन में गर्म कपड़े धोते समय डेलिकेट या वूल मोड चुनें और इन्हें रोज पहननेवाले सिंथेटिक कपड़ों के साथ न धोएं। किसी भी कपड़े को धोते समय आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि अलग-अलग फैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाए गए कपड़े अलग-अलग तरीके से धुलाई और रख-रखाव की मांग करते हैं।
भूलकर भी न करें गर्म पानी का इस्तेमाल
माना की ठंड के मौसम में ठंडे पानी से आपके हाथ जम जाते हैं, इसलिए आप घर के अधिकतर काम गर्म पानी की मदद से करती हैं, किंतु ऊनी कपड़ों को धोते समय ये गलती न करें। दरअसल ऊनी और गर्म कपड़े बेहद मुलायम होते हैं, जिससे गर्म पानी से धोने से उनके रोएं निकलने लगते हैं और वे पुराने लगने लगते हैं। इसके अलावा गर्म पानी से उन्हें धोने से उनके सिकुड़ने का खतरा भी होता है। ऐसे में ऊनी कपड़ों को धोते समय हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। हालांकि यदि ठंड बहुत ज्यादा है या कपड़े बहुत गंदे हैं तो आप ऐसे में कपड़ों को धोने के लिए हल्का गुनगुना पानी ले सकती हैं।
जरूरत अनुसार धोएं गर्म कपड़े
सर्दियों में पसीना नहीं होता इसका मतलब ये नहीं कि कपड़े गंदे नहीं होते। विशेष रूप से ऊनी कपड़े, जिन्हें लगातार पहना जाता है, वे काफी गंदे होते हैं लेकिन नजर नहीं आते। ऐसे में आपको उनकी सफाई का बेहतर ख्याल रखते हुए नियमित रूप से उन्हें धोने का प्रयास करना चाहिए वर्ना लगातार जमा हो रही धूल और गंदगी की वजह से कुछ ही दिनों में आपके मनपसंद ऊनी कपड़ों की क्वालिटी खराब होने लगती है। हालांकि अगर आपने ऊनी कपड़े कुछ समय के लिए पहने हैं, तो उन्हें धोने की बजाय सिर्फ बाहर हवा में कुछ देर रखकर स्टोर कर सकती हैं। इससे कपड़े तरोताजा हो जाएंगे और हमेशा नए जैसे लगेंगे। हालांकि जरूरत न हो तो गर्म कपड़ों को बिल्कुल न धोएं।
धूप की बजाय छांव में सुखाएं
ऊनी या गर्म कपड़ों को धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए हैंगर में न लटकाएं, इससे उनका आकार बिगड़ सकता है। इसके अलावा उन्हें सीधे धूप में सुखाने की बजाय छांव में किसी समतल जगह पर फैला दें, जिससे उनका आकार बरकरार रहे। दरअसल ऊनी या गर्म कपड़ों को सीधे धूप में सुखाने से उनकी क्वालिटी खराब हो जाती है। इसके अलावा बाहर कपड़े सुखाने के बाद अक्सर उन पर धूल और छोटे बाल चिपक जाते हैं। ऐसे में इन्हें हटाने के लिए लिंट रोलर या मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें। यदि कश्मीरी शॉल और फर कोट जैसे महंगे ऊनी कपड़े हैं तो उन्हें घर पर धोने की बजाय ड्राई क्लीनिंग करवाएं। संभव हो तो नियमित अंतराल पर इन्हें ड्राई क्लीन करवाती रहें। इससे इन कपड़ों की क्वालिटी सालों-साल वैसी ही बनी रहेगी, जैसे आपने अभी खरीदी हो। यदि आपके गर्म कपड़ों में से किसी का कोई धागा निकल रहा हो या वे हल्की फट गई हों, तो उसे तुरंत सिल लें। लंबे समय तक उन्हें यूं ही रखने से हो सकता है, वे ज्यादा फट जाए।
आसानी से साफ करें दाग-धब्बे
ठंड के मौसम में जब आप पूरे दिन गर्म कपड़ों को पहने रखती हैं, तो लाजिमी है कि उन पर कोई दाग लग जाए। यदि आप भी ऐसे दागों से परेशान हैं, तो अपनी परेशानी को खत्म समझिए। ऊनी कपड़ों से दाग निकालने के लिए आप कई तरीके आजमा सकती हैं। इनमें पहला तरीका है हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा सा स्पिरिट मिला दें और इस स्पिरिट वाले गुनगुने पानी से दाग वाली जगह को धो लें। ख्याल रहे कि दाग हटाने की जल्दबाजी में आप ब्लीच का उपयोग भूलकर भी न करें। इसके अलावा तुरंत गिरी चीजों के दाग को आसानी से निकालने के लिए उन्हें रगड़ने की बजाय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। छोटे से दाग के लिए पूरा कपड़ा धोने की बजाय आप टिश्यू पेपर या स्पंज में हल्का- सा साबुन लगाकर हल्के हाथों से पोंछ लीजिए। आप देखेंगी पल भर में दाग गायब हो जाएंगे। इसके साथ आप चाहें तो हल्के गीले कपड़े या ऊनी कपड़ों के लिए बने विशेष क्लीनर का उपयोग भी कर सकती हैं। जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप ड्राई क्लीनिंग भी करवा सकती हैं।
कपड़ों को दिखाते रहें धूप
ठंड के मौसम में अक्सर नमी रहती है और नमी ऊनी और गर्म कपड़ों की दुश्मन होती है। ऐसे में नमी के कारण ऊनी कपड़ों में फंगस लग जाते हैं जो कई बार ऊपर से तो दिखाई नहीं पड़ते, लेकिन स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं। ऐसे में गर्म कपड़ों को धूप दिखाना बहुत जरूरी है, लेकिन धूप दिखाते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि धूप काफी तेज न हो, वर्ना इसका प्रभाव उनके रंगों पर पड़ सकता है। यदि सर्दियों का मौसम खत्म हो चुका है और आपको अब ऊनी कपड़ों की जरूरत नहीं है, तो आप उन्हें अच्छे से धो-सुखाकर किसी सूखी जगह पर ही स्टोर करें। हालांकि ऐसा न हो कि गर्म कपड़ों को स्टोर करने के बाद आप उन्हें अगले साल ही सर्दियों में निकालें। लंबे समय तक बंद रहने से भी कपड़ों में बदबू आ जाती है। ऐसे में समय-समय पर उन्हें निकालकर कुछ देर के लिए खुली हवा में रखती रहें। हां, कपड़े स्टोर करके रखने के लिए वैक्यूम बैग या सील प्लास्टिक बैग का ही उपयोग करें और उनमें नफ्थलीन बॉल्स या एंटी-मॉथ बैग रखना न भूलें, जिससे कीड़ों से बचाव हो सके। यदि आप गर्म कपड़ों को अटैची या बक्से में बंद करके रख रही हैं तो उसमें पहले अखबार बिछाकर नीम की सूखी पत्तियां रख दें। इससे नमी नहीं होगी और आपके कपड़े सुरक्षित रहेंगे।
प्रेस करते समय विशेष सावधानी रखें
गर्म कपड़ों को प्रेस करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि उन पर सामान्य आयरन की बजाय स्टीम आयरन का इस्तेमाल करें। यदि घर में स्टीम आयरन नहीं है, तो ऊनी या गर्म कपड़ों को सीधे प्रेस करने की बजाय उन पर कोई हल्का गीला कपड़ा या सूती कपड़ा रखकर हल्के हाथों से प्रेस करें। साथ ही प्रेस करते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि आयरन कम तापमान या ‘वूल’ मोड पर हो।