कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास कपड़े के कतरन बच जाते हैं। इस बचे हुए कपड़े को हम अक्सर बिना किसी काम का समझते हुए फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप इस बचे हुए कतरन का इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई तरीके से कर सकती हैं। पुराने कपड़े या फिर कपड़े के बेकार कतरन को कूड़ेदान में फेंकने से आपको बचना चाहिए। साथ ही आपको इसका फिर से इस्तेमाल यानी कि रीसाइकिल जरूर करना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से।
ब्लाउज हैंगिंग

अगर आपके पास कई तरह के और रंगों के कतरन बची हुई है, तो आप इससे एक खूबसूरत ब्लाउज का डिजाइन बना सकती हैं। इसके लिए आप अपने किसी भी सिंपल या फिर प्लेन काले या फिर सफेद ब्लाउज को लेकर आएं। इसके बाद आप इन ब्लाउज के हाथ वाले एरिया या फिर कमर वाले एरिया पर लटकन के तौर पर इन बटे हुए कतरन को सिलवा सकती हैं। यह आपके ब्लाउज को काफी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आप अपने तरीके से इसे अच्छी तरह से डिजाइन करवा सकती हैं। यह काफी खूबसूरत और शानदार देगा। आप ब्लाउज के बॉर्डर पर एलीगेंट लुक देने के लिए लेस की तरह इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
दुपट्टा और स्कार्फ

आप अपने बचे हुए कपड़ों से दुपट्टा या फिर शर्ट पर पहने जाने वाला स्काफ भी बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्कार्फ सिलवा सकती हैं। साथ ही आप कई तरह के कपड़ों के कतरन को इस्तेमाल कर अपने लिए कोई फैंसी दुपट्टा भी बनवा सकती हैें। इससे आप काफी अच्छी तरह से इन कपड़ों के कतरन का इस्तेमाल कर पायेंगी।
चैन या फि रिंग बनाना

बचे हुए कपड़े के कतरन से आप चैन या फिर रिंग भी बना सकती हैं। अगर आपका फैब्रिक काफी छोटी साइज का है, तो आप रिंग या फिर हाथ की चेन बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। आप यू ट्यूब पर वीडियो देख अपने लिए खुद हाथ की कपड़े की चैन और रिंग भी तैयार कर सकती हैं। आप स्टाइल के तौर पर खुद के हाथ में कतरन को कलाई पर बांध सकती हैं। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देता है। एक्सेसरीज के तौर पर इस्तेमालआप बचे हुए कपड़े के कतरन से खुद के लिए एक खूबसूरत पेंडेंट बना कर इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इस पेंडेंट को ब्रेसलेट के तौर पर अपने हाथों में भी कैरी कर सकती हैं। आप बचे हुए कतरन से अपने किसी भी पुरानी ज्वेलरी पर माला की तरह डिजाइन कर सकती हैं। खास तौर पर गले की माला के धागे पर बचे हुए बारीक कतरन से डिजाइन कर सकती हैं। यहां तक कि आप किसी भी बचे हुए कतरन को गोल आकार में काटकर उसके अंदर किसी गोल ठोस वस्तु डालकर खुद के लिए पेंडेंट डिजाइन कर सकती हैं।
बैग को करें डिजाइन

अगर आप फैशन के हिसाब से खुद को और अधिक स्टाइल करना चाहती हैं, तो इन बचे हुए कतरन से आप खुद के लिए बैग बना सकती हैं। आप किसी भी बैग के डिजाइन को देखकर खुद के लिए एक सिलवा सकती हैं। खास तौर पर अगर कोई पुरानी जींस का आपके पास कपड़ा बचा हुआ है, तो इससे आप खुद के लिए या अपनी मां और बहन के लिए बटवा सिलवा सकती हैं। इसके साथ आप बचे हुए कपड़े से खुद के लिए हेयर एक्सेसरीज , जैसे हेयर बैंड, हेयर क्लिप भी तैयार कर सकती हैं।