जूते आपके व्यक्तित्व का एक अहम हिस्सा होते हैं, आप ऑफिस जाएं या किसी भी पार्टी में, आपको अपने कपड़ों के साथ-साथ सही तरह के जूतों का ध्यान रखना भी जरूरी है, तो आइए जानते हैं विस्तार से कि कैसे ध्यान रखें अपने जूतों का।
शॉपिंग के अंत में करें जूतों की शॉपिंग
यह एक दिलचस्प ट्रिक है कि जब आप जूते खरीदने जाएं, तो कभी भी जूतों की शॉपिंग शुरू में ही नहीं करें, बल्कि यह काम सबसे अंतिम में निबटाएं। इसकी एक खास वजह है और वह वजह यह है कि अगर हम एक सामान्य दिन की बात करेंगे, तो दिन में चलते समय आपके पैर फैलते है, तो जब शाम में आप जूते लेंगी, तो उस वक्त तक आपके जूतों को जितना फैलना होगा, फैल जायेंगे और फिर आपको सही फिटिंग वाले जूते लेने में आसानी होगी। इसके अलावा आपको एक और काम करना चाहिए, उसमें आपको करना यह है कि आप ट्रेडमिल पर तेज दौड़ने की कोशिश करें और फिर किसी अन्य प्रकार के कार्डियो एक्सरसाइज भी करें, यह सब करने से आपके पैरों पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है और इससे आपको आपके पैर का सही साइज लेने में आसानी होगी।
बनावट देखें
जूता खरीदने से पहले उसकी बनावट की जांच करना बेहद जरूरी है, यह जांच करना और ध्यान से देखना कि जूता किस सामग्री से बना है, यह बेहद जरूरी है, आपके लिए यह भी जरूरी है जानना कि जूते का ऊपरी भाग, तलवे के पास के सोल, इनसोल, जूते की टंग और फिर जो जूते की लेस हैं, ये सारी चीजें दुरुस्त तो हैं, तभी आप जूते को सही तरीके से खरीद पाएंगी। इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपका जूता, आपके पैरों में आपको ढीला लगता है, तो उसके लंबे समय तक चलने की संभावना नहीं है, इसलिए इन बातों का ध्यान रख कर ही जूता लें।
रंग पर दें खास ध्यान
आपको आपके जूते किस ओकेजन यानी किस समारोह या मोमेंट के लिए चाहिए, यह जानना बेहद जरूरी है। अमूमन सबसे ज्यादा काले, सफेद या हल्के रंग के जूते ज्यादा पहने जाते हैं। लेकिन अगर बात सर्दियों की होती है, तो डार्क रंग हमारा स्टाइल सिम्बल बन जाता है। तो अभी जो सबसे ज्यादा कलर के मामले में इन है जूतों के लिए, उसमें ब्लू, बॉटल ग्रीन, चैरी कलर या फिर प्लम शेड के गहरे रंग के शूज काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। साथ ही कुछ कूल कलर्स भी अच्छे ही लगते हैं।
कितना रखेगा सुरक्षित
आपको दरअसल, इस बात को भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि अगर आप किसी नुकीली चीज पर कदम रखेंगी, तो वो जूता का सोल आपको कितना सुरक्षित रखेगा। आपके जूतों का जो महत्वपूर्ण काम है, वो है आपके पैरों की सुरक्षा करना है। अगर आप पतले, कमजोर तलवे वाला जूता पहनती हैं और आप कील या कील जैसी किसी नुकीली चीज आपके पैरों में पड़ जाती है, तो इससे आप गंभीर रूप से घायल हो सकती हैं। इसलिए सोल का ध्यान रखना भी बेहद है। एक बात पर नजर रखें कि अगर आपका जूते का तला चिपकाने के बजाय ऊपरी हिस्से में सिला हुआ है, तो यह संकेत है कि जूता अच्छी क्वालिटी का है। साथ ही कोशिश करें कि थोड़ा कठोर और स्ट्रांग सोल वाले जूते ही खरीदें।
मोज़े रखें साथ
अगर आपको जूतों के साथ मोज़े पहनने की आदत है, तो आपको जूते खरीदते हुए, मोज़े लेकर ही जाना चाहिए, इसके पीछे भी एक खास वजह है, जो आपको जाननी ही चाहिए कि जब आप खरीदारी करने जाएं तो अपने साथ मोज़े लेकर आएं। जब आप जूते पहन रही होती हैं, तो मोज़े जो होते हैं, वे आपके पैरों को अधिक आराम से फिसलने में मदद करती हैं और वे आपके पैरों को किसी भी बैक्टीरिया से बचाने में भी मदद करती हैं। यह ट्रिक भी आपको सही जूते खरीदने में मदद करेगा। अगर उदाहरण की बात करें, तो अगर आप एथलेटिक जूते या लंबी वॉकिंग वाले जूते पहन रही हैं, तो आप मोटे क्रू मोज़े ला सकती हैं।
फिटिंग का रखें खास ख्याल
एक बात का आपको और बहुत ख्याल रखना है कि जब आप जूते पहनें तो उनकी फिटिंग का परीक्षण करने के लिए दुकान में ही जूते पहन कर चल कर देखें। इस बात को लेकर आपको यकीन होना जरूरी है कि आपके जूते बहुत छोटे न हों, आपको बेंच पर भी बैठ कर देखना है और फिर अपने पैर की उंगलियों को इधर-उधर घूमा कर भी देख लेना है। इसके बाद, आप वहीं जूते की दुकान एक छोर से दूसरे छोर तक चल कर भी देख लें। आपको इन बातों पर गौर करना है कि जब आप चल रही हैं, तो क्या आपकी एड़ी जूतों में फिसल रही है या फिर पैरों की उंगलियों में आपको जकड़न सा कुछ महसूस हो रहा है। आपको देखना चाहिए कि जूते में कोई ऐसा टैग, ब्रैकेट या कोई बटन तो नहीं, जो आपको चलने पर असहज लग रहे हैं, तो आप उस तरह के जूतों को लेने से बचें।
लम्बाई और चौड़ाई का खास ध्यान
इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको विक्रेता से अपने पैरों की लंबाई और चौड़ाई मापने के लिए कहें। जब भी आप जूते खरीदें, तो आपको अपने पैरों का माप जरूर ले लें। ऐसा इसलिए करना जरूरी है, क्योंकि आपको इस बात की जानकारी नहीं होती है, लेकिन आपके पैरों का आकार समय के साथ बदल सकता है। कई बार वजन बढ़ने से या सूजन होने से या फिर गर्भावस्था के कारण, पैर फैल सकते हैं, इसलिए इस बात का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है कि किस तरह से अपने जूतों का सही माप लें और फिर उसकी खरीदारी करें।
सेटिंग पर रखें ध्यान
अब आप सोच रही होंगी कि सेटिंग क्या है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेटिंग का मतलब है कि आपको मौसम का पूरा ख्याल रखना है कि आप अपने शूज कहां पहनने वाली हैं। इसलिए खराब मौसम या प्रतिकूल परिस्थितियों में फिसलन वाले जूते आपको कभी नहीं पहनने हैं, इस बात का आपको खास ख्याल रखना है। फिर अगर आप बारिश में या बर्फ पर चलने जा रहे हैं, तब ही अगर आप सही शूज नहीं खरीदती हैं, तो आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि जब आप चिकनी सतह पर चल रहे हों तो ये जूते टेक्सचराइज्ड सोल वाले होंगे, तभी बेस्ट होंगे और आपको ऐसे ही जूते पहनने चाहिए। जूता हमेशा अच्छे शॉप से ही लें, क्योंकि यह आपके पूरे शरीर का भार सहता है, इसलिए जरूरी है कि सेटिंग का ध्यान रखें।
स्पोर्ट्स शूज ले रही हैं तो
स्पोर्ट्स शूज ले रही हैं, तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए कि अगर आप एथलीट हैं, तो आपको अच्छे जूते की जरूरत होगी ही और आपको अच्छा जूता लेना जरूरी है। आपको ऐसे जूते लेने चाहिए, जो कि उस खेल से ही मैच करते हो या मेल खाते हों। एथलेटिक जूतों का ध्यान रखने के लिए विभिन्न प्रेशर बिंदुओं पर कुशनिंग और जूते के फ्लेक्सिबिलिटी का खास ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही आपको अपने कोच से इसकी सलाह ले लेनी चाहिए कि जूते कैसे होने चाहिए।
अपने कपड़ों के साथ कॉर्डिनेट करें
इस बात का भी ख्याल रखें कि जरूरत से ज्यादा जूते न खरीद लें, आपकी जरूरत और आपकी फिटिंग के अनुसार आपको जूते लेने भी जरूरी है। कॉर्डिनेट ऐसा हो आपकी ड्रेस के साथ कि आपका ड्रेस आपके स्टाइल को अप करें। अगर स्नीकर्स खरीदने हैं, तब भी आपको सबसे ज्यादा अपने कंफर्ट को ध्यान में रखना है, आजकल स्नीकर्स को भी कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है, इसलिए स्टाइल स्टेटमेंट एक रूप में आप फुटवेयर्स की दुनिया में जूते भी आ गए हैं और कमाल तरीके से काम आते हैं।