स्टाइल में अगर मैचिंग का मैजिक रहे, तो स्टाइल में चार-चांद लग ही जाते हैं, कुछ ऐसा ही कमाल को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स ने कर दिया है। जी हां, इन दिनों ऑफिस, पार्टी, ट्रैवलिंग हर जगह ही इसे पसंद किया जा रहा है, तो हम आज आपको ऐसे ही कुछ को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप किसी भी ओकेजन में आसानी से पहन सकती हैं और इसमें आप कमाल लगेंगी। को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स में आपकी पूरी आउटफिट एक तरह की होती है, लेकिन फिर भी खूब प्यारी लगती हैं। इस पैटर्न की एक खास बात यह भी है कि आप चाहें तो अलग-अलग तरह से भी किसी और लुक एक साथ इनको स्टाइल कर सकती हैं।
प्रिंट्स का कमाल नहीं है
को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स में इन दिनों प्रिंट्स खूब पसंद किये जाते हैं, बॉलीवुड दीवा से लेकर आम लड़कियों तक इसे खूब पहना जा रहा है, जिसमें आप लोअर्स से लेकर ऊपर तक के कपड़े, फिर चाहें वह श्रग हों या फिर जैकेट्स या शर्ट्स सब एक तरह के होते हैं। प्रिंट्स में ज्यादातर ब्राइट कलर्स पसंद किये जा रहे हैं।
Image courtsey : pinterest
प्लेन कलर्स
प्लेन कलर्स के को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स भी खूब पसंद किये जा रहे हैं, खासतौर से आपके जैकेट्स या ब्लेजर के साथ पैंट्स या हॉट पैंट्स जैसे पैटर्न अच्छे लग रहे हैं और इनकी डिमांड खूब है। नियोन, ऑरेंज, ब्लू और ऐसे ही कई कलर्स के ड्रेसेज लोगों को पसंद आ रहे हैं।
स्ट्राइप्स
स्ट्राइप्स भी को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स की जान हैं, इनके पैंट्स और ब्लेजर इन पैटर्न में पसंद आ रहे हैं, शर्ट्स भी ये लोग खूब पहनते हैं। इस तरह के पैटर्न के साथ अगर कॉन्ट्रास्ट कलर की हील्स पहनी जाये, तो लुक्स में और अधिक निखार आ जाता है।
Image courtsey : pinterest
ब्रंच या दोस्तों की पार्टी के लिए स्कर्ट्स को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स
अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं ब्रंच पर जा रही हैं या पार्टी में जा रही हैं, तो मैचिंग स्कर्ट के साथ भी अपर क्लोद को स्टाइल कर सकती हैं, यह लुक भी बेहद कमाल लगता है और कम्फर्टेबल होते भी स्टाइलिश लगता है, आपको इसे जरूर एक बार ट्राई करना चाहिए। स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप्स काफी पसंद किये जाते हैं। इसके अलावा शर्ट्स में नॉट्स लगा कर भी उसे प्लाजो या उसी कलर के पैंट्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है।
कफ्तान लुक में को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स
कफ्तान भी इन दिनों फैशन में इन है, ऐसे में इसे भी को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स के रूप में स्टाइल किया जा सकता है, आपने जैसा और जिस कलर में कफ्तान पहन रखा है, वैसे ही पैंट नीचे भी स्टाइल करें, ध्यान रहें कि प्लाजो इस पर अच्छे नहीं लगेंगे, फ्लेर्ड पैंट्स अच्छे लगेंगे। मेहंदी और शादी के फंक्शन में भी काफी अच्छे लगेंगे।
Image courtsey : pinterest
इंडियन लुक्स में भी को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स
इन दिनों चिकनकारी ड्रेसेज में को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स खूब पसंद किये जा रहे हैं और लड़कियों की डिमांड को देखते हुए काफी अधिक ऐसे कपड़े डिजाइन किये भी जा रहे हैं। खासतौर से ब्राइट कलर्स के कपड़े खूब पसंद किये जा रहे हैं। इस पैटर्न की अच्छी बात यह भी है कि आप किसी अपनी पुरानी आउटफिट को भी आसानी से को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स में बदल सकती हैं।