दिवाली का त्योहार सिर्फ घर की सफाई और सजावट का त्योहार नही होता, बल्कि खुद को एक नए अंदाज में सजाने-संवारने और एक नया लुक देने का त्योहार भी होता है। ऐसे में आइए जानते हैं, इस दिवाली अलमारी से पुराने कपड़े निकालकर उन्हें नए ट्रेंड के अनुसार बदलकर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश कैसे नजर आ सकती हैं।
कपड़े पुराने, लेकिन सोच और आइडियाज नए
दिवाली से पहले अपने पुराने कपड़ों को नई सोच और नए आइडियाज के साथ स्टाइल करना न केवल आपको एक नई पहचान देगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि आप इस त्यौहार पर सबसे खास दिखें। इसके अलावा
यह आपकी अलमारी को व्यवस्थित करने के साथ आपको नए फैशन के साथ अपनी पर्सनैलिटी को निखारने का सही मौका भी दे सकता है। इसके लिए सबसे पहले उन कपड़ों को निकालें जो आपने लंबे समय से नहीं पहने हैं या जो अब फैशन में नहीं हैं। आप चाहें तो अपनी रूचि अनुसार कुछ अच्छे कपड़े NGOs या जरूरतमंदों को भी दान में दे सकती हैं। इससे आपके घर में भी जगह बनेगी और दूसरों की दिवाली भी खुशनुमा हो जाएगी। साथ ही जिन कपड़ों को आप कभी नहीं पहनेंगी, उन्हें आप रिसाइकलिंग के लिए भी दे सकती हैं। इसके अलावा पुराने कपड़ों के फैब्रिक को दुबारा इस्तेमाल करके आप कुछ नए कपड़े भी बना सकती हैं, जैसे साड़ी या दुपट्टे से कुर्ता, टॉप या स्कार्फ आप बना सकती हैं।
जब पुराने कपड़े हों, आउट ऑफ ट्रेंड
हो सकता है आपके पास कुछ ऐसे पुराने कपड़े भी हों, जो आउट ऑफ ट्रेंड हो चुके हैं, लेकिन आपको वे अब भी बेहद पसंद हैं, तो इन कपड़ों को आप थोड़ा सा ट्विस्ट देकर नए ट्रेंड में बदल सकती हैं। उदाहरण के तौर पर आप चाहें तो पुराने ब्लाउज को नए स्टाइल की साड़ी या स्कर्ट के साथ या दुपट्टे को स्टाइलिश जैकेट या श्रग के रूप में मिक्स एंड मैच करके दुबारा उपयोग कर सकती हैं। आप चाहें तो अपने पसंदीदा पुराने कुर्तों या साड़ियों को टेलर से मॉडर्न स्टाइल में सिलवा भी सकती हैं। इन कपड़ों को छोटा, लंबा या नया डिजाइन देकर आप उन्हें मॉडर्न स्टाइल के साथ ट्रेंडी भी बना सकती हैं। इसके अलावा अपने पुराने अनारकली सूट को एक बेल्ट के साथ स्टाइलिंग करके आप पुराने पारंपरिक आउटफिट्स को मॉडर्न टच देते हुए एक नए ट्रेंड में भी बदल सकती हैं। साथ ही यदि आपके पास कोई ओवरसाइज्ड साड़ी ब्लाउज है, तो इसे आप अपनी साड़ी के साथ जैकेट ब्लाउज की तरह ट्राई कर सकती हैं। यह लुक मॉडर्न के साथ बेहद स्टाइलिश लगेगा।
खास एथनिक लुक के लिए अपनाएं सस्टेनेबल फैशन
वैसे कुछ पुराने कपड़ों को दान करने के साथ आप इको-फ्रेंडली फैब्रिक्स और रिसाइक्लिंग फैशन को भी अपनी दिवाली शॉपिंग में शामिल कर सकती हैं। इनमें विशेष रूप से आप कस्टमाइज्ड या हैंडमेड आउटफिट्स के साथ हैंडलूम या खादी के कपड़े भी चुन सकती हैं। हैंडलूम और खादी के कपड़े न केवल फैशनेबल होते हैं, बल्कि यह एक सस्टेनेबल विकल्प भी हैं। इन्हें पहनकर आप दिवाली पर एक यूनिक एथनिक लुक पा सकती हैं। इस दिवाली कुछ अलग ट्राई करने के लिए आप लोकल हैंडमेड कपड़ों के साथ अपने हिसाब से भी कपड़े डिजाइन कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर आप साड़ी या लहंगे के साथ कस्टमाइज्ड ब्लाउज या जैकेट पहन सकती हैं। यह आपको एक अनोखा और आकर्षक लुक देगा।
नए ट्रेंड पर डालें नजर
दिवाली के मौके पर नए फैशन ट्रेंड में स्टाइलिश कपड़े शामिल करने के लिए आप कुछ फैशन ट्रेंड्स भी फॉलो कर सकती हैं, जो दिवाली के लिए सबसे परफेक्ट होंगे। इनमें सबसे पहले हम इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स की बात करें तो पुरुषों के लिए इन दिनों इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में कुर्ता और पैंट सेट या धोती पैंट्स के साथ लॉन्ग कुर्ते काफी पॉपुलर हैं। ये उन्हें एक क्लासी और फ्यूजन लुक देंगे, जो पारंपरिक और आधुनिक फैशन का बेहतरीन मेल है। अपने लिए आप शरारा और गरारा पैंट्स के साथ फैंसी टॉप या कुर्ती का चुनाव कर सकती हैं। शरारा और गरारा पैंट्स के साथ, फैंसी टॉप या कुर्ती आपको दिवाली के मौके पर एक रॉयल लुक देगा। यदि आप थोड़ा और ट्रेडिशनल होते हुए साड़ी का चुनाव कर रही हैं, तो साड़ी में एक नया मोड़ देते हुए बेल्टेड साड़ी चुन सकती हैं। इन दिनों बेल्टेड साड़ी का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल करना आपको एक स्टाइलिश और फॉर्मल लुक देगा। इसके अलावा दिवाली को ध्यान में रखते हुए कफ्तान भी कम्फर्टेबल और स्टाइलिश विकल्प हो सकता है। बशर्ते इसे आप पारंपरिक ज्वेलरी और ज्वेल बेल्ट के साथ पहने।
फेस्टिवल कलर पैलेट चुनें
त्योहार आम तौर पर चटख रंगों का दिन होता है। ऐसे में रोशनी से भरपूर दिवाली के त्योहार पर पारंपरिक रंग जैसे लाल, पीला, सुनहरा, हरा और नारंगी फैशन चार्ट में सबसे ऊपर होते हैं, लेकिन इस बार आप चाहें तो कुछ नए कलर्स भी आजमा सकती हैं। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखें तो इन दिनों पेस्टल रंगों का ट्रेंड काफी चलन में है। ऐसे में आप चाहें तो पिंक, मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, लाइट पर्पल, लाइट पीच और लेमन येलो जैसे हल्के रंगों का चुनाव करते हुए भी खुद को दिवाली के मौके पर स्टाइलिश दिखा सकती हैं। इन हल्के रंगों के अलावा मेटैलिक और शिमरी आउटफिट्स जैसे सिल्वर, गोल्ड, और कॉपर भी इस साल ट्रेंड में हैं। तो इस दिवाली इन रंगों के साथ आप अपने फेस्टिव लुक को और भी ग्लैमरस बना सकती हैं। हालांकि हल्के और पेस्टल रंगों के साथ फ्लोरल प्रिंट्स आपके लुक को सॉफ्ट और ग्रेसफुल बना सकते है। इसके अंतर्गत फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे को सॉलिड कलर के टॉप या ब्लाउज के साथ पहनकर आप ताजगी से भरपूर एक एलिगेंट लुक और प्रिंटेड साड़ी को स्ट्रैपी या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल करके एक मॉडर्न लुक पा सकती हैं।
स्टाइल को पूरा करें एक्सेसरीज के साथ
नए ट्रेंड के कपड़ों के साथ सही एक्सेसरीज का चुनाव यानी अपने आउटफिट के अनुसार ट्रेंडी ज्वेलरी, फुटवियर और बैग्स को चुनना। इनमें आप बोल्ड ज्वेलरी के साथ चंकी नेकलेस, झुमके, कड़ा-ब्रेसलेट चुन सकती हैं। यकीन मानिए आउटफिट्स के साथ इनका सही तालमेल आपके दिवाली लुक को और स्टाइलिश बना देगा। विशेष रूप से चोकर को मॉडर्न ड्रेस या टॉप के साथ पहनकर आप एक बोल्ड स्टेटमेंट लुक तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा कुर्ती और धोती पैंट्स के साथ बड़े-बड़े ऑक्सीडाइज्ड झुमके आपको दिवाली के मौके पर ग्लैमरस लुक दे सकते हैं। अपने आउटफिट के अनुसार बोल्ड ज्वेलरी चुनने के बाद जरूरी है सही फुटवियर चुनना, जो आपको स्टाइलिश लुक के साथ कम्फर्ट भी दे। इसके लिए आप चाहें तो एथनिक आउटफिट्स के साथ पारंपरिक जूती या मोजड़ी और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स और साड़ियों के साथ हाई हील्स या एंबेलिश्ड सैंडल्स और स्टिलेटोस पहन सकती हैं। इससे आप एलिगेंट के साथ लंबी भी दिखेंगी।
एथनिक फ्यूजन
पुराने कपड़ों को नए ट्रेंड में बदलने का सबसे बेहतर तरीका है फ्यूजन फैशन, जो दिवाली के लिए सबसे परफेक्ट विकल्प है। पारंपरिक और आधुनिक स्टाइल्स को मिलाकर आप एक यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर आप लहंगे को एक क्लासी या सिल्क शर्ट के साथ पेयर करें। यह एक पारंपरिक और वेस्टर्न लुक का फ्यूजन है, जो आपके लिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों होगा। इसके अलावा धोती पैंट्स या प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप और जैकेट पहनकर आप एक फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं। यह कंफर्टेबल और स्टाइलिश होने के साथ दिवाली के लिए परफेक्ट लुक है। आप चाहें तो डेनिम जैकेट्स और कुर्ती का कॉम्बिनेशन भी ट्राय कर सकती हैं, जो इन दिनों बेहद ट्रेंडी है। अपने पुराने कुर्तों के साथ डेनिम जैकेट पेयर करने के अलावा आप डेनिम जींस के साथ एथनिक ट्यूनिक या कुर्ती भी पहन सकती हैं। यदि आप साड़ी पहन रही हैं, तो ब्लाउज की जगह डेनिम जैकेट पहनकर साड़ी को एक मॉडर्न और बोल्ड लुक भी दे सकती हैं।
Lead image courtesy: @anantexports.in