क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपने अपने टेलर या दर्जी को काफी समय पहले से ब्लाउज बनने के लिए दिया है, लेकिन वह भूल गए हों और ऐन वक्त पर आपको इस बात को लेकर टेंशन हो गई हो कि अब अचानक से आप क्या करेंगी, क्योंकि दर्जी को बातें सुना कर भी कोई फायदा नहीं है, वैसे यह अमूमन होता ही है कि ऐसे कई टेलर हैं, जो समय पर आपको काम करके कभी नहीं देंगे, तो कई टेलर जरूरत से ज्यादा पैसे की डिमांड भी करते हैं, ऐसे में एक ब्लाउज की सिलाई की कीमत में कई बार आपको यह महसूस होता है कि क्यों न इस कीमत में कोई और ड्रेस ही ले लेते, तो आपको आज हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके ब्लाउज की रिप्लेसमेंट हो सकती है और आपको स्टाइलिश लुक भी देंगी। आइए जानें विस्तार से।
क्रॉप टॉप
क्रॉप टॉप ऐसे टॉप होते हैं, जिन्हें आप हमेशा ही इस्तेमाल कर सकती हैं ब्लाउज के रूप में, एक सफेद और काले रंग की प्लेन टॉप तो आपके पास होनी ही चाहिए, जो आपकी प्रिंटेड साड़ी में एकदम एलिगेंट रूप देगी, क्रॉप टॉप में कई प्रिंटेड स्टाइल भी आते हैं, जो ब्लाउज के रूप में काफी शानदार लगते हैं, खासतौर से मिथिला पेंटिंग वाले अंदाज भी काफी पसंद आते हैं। हाईनेक वाले क्रॉप टॉप भी बेहद खास लगते हैं। तो अगली बार जब भी क्रॉप टॉप खरीदें, इन बातों को ख्याल में रखें।
शर्ट्स
Image credit : fashionforsaga.com, pinterest
इन दिनों शर्ट्स पर भी काफी अच्छे से स्टाइलिंग की जा रही है साड़ियों की। फ्लोरसेंट कलर के शर्ट्स, व्हाइट शर्ट्स पर तो खासतौर से साड़ी काफी अच्छी लगती है। साड़ी में आगे की तरफ से नॉट्स बना कर इसे स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है।
मिड लेंथ कुर्ती
Image credit :kostaga.in, pinterest
आजकल एक और स्टाइल, जो काफी पसंद किया जा रहा है, वह है हाफ या मिड लेंथ कुर्ती पर स्टाइल की गई साड़ी। कुर्ती को भी आप आराम से ब्लाउज की तरह इस्तेमाल करें और उस पर ज्वेलरी पहन लें, आपको यह एक अलग ही लुक देगा, अगर आपकी कुर्ती ढीली है, तो आपको इस पर बस एक बेल्ट लगाने की जरूरत है। यह एथेनिक लुक के साथ फ्यूजन का फील भी देगा।
ऑफ शोल्डर टॉप्स
Image credit :amnah, pinterest
इन दिनों ऑफ शोल्डर टॉप्स को भी जम कर ब्लाउज के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, इसकी वजह यह है कि इसमें काफी वेरायटी मिल जाती है, साथ ही कलर्स भी ढेर सारे उपलब्ध रहते हैं। इसलिए इन टॉप्स की काफी डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इन्हें भी साड़ी की आंचल की प्लेट्स को कमर से थोड़ा सा नीचे लेते हुए, फिर दूसरे कंधे पर पिन अप किया जा सकता है।
जैकेट /ब्लेजर
Image credit : threadwerindia, pinterest
जैकेट और ब्लेजर की आजकल सबकी पसंद बन गए हैं और आजकल साड़ियों की वेरायटी की तरह लड़कियां खूब जैकेट्स पहनने लगी हैं और इन्हें अगर साड़ी के साथ पहना जाए, तो यह किसी कॉर्पोरेट लुक से कम नजर नहीं आएगा। ब्रंच के लिहाज से भी यह साड़ी लुक काफी अच्छा लगेगा।
*Lead image courtsey : pinterest