हर बार यह बिल्कुल संभव नहीं है कि पुराने कपड़ों की जगह हर बार नए कपड़े पहने जाएं। ऐसे में आइए जानें, कैसे पुराने कपड़ों को नए अंदाज और नए अवतार में पहना जा सकता है और वह भी बेहद क्रिएटिव तरीके से।
क्यों जरूरी है पुराने कपड़ों का इस्तेमाल
हर बार एक ही जैसे कपड़े पहनना उबाऊ लग सकता है, लेकिन इस चक्कर में अगर हर साल कपड़े खरीदे जाएं, तो आपके बजट और पर्यावरण दोनों के लिए ही अच्छा नहीं है। तो ऐसी स्थिति में सबसे अच्छा होगा कि उन्हें फैशनेबल टच दिया जाए और नए अवतार में अपने कपड़े को बदल दिया जाए, इससे आपके कपड़े नए जैसे दिखेंगे और उन्हें फेंकने की जरूरत भी नहीं होगी। आप कई DIY तरीके से अपने पुराने कपड़ों में बदलाव कर सकती हैं।
क्या है अपसाइक्लिंग या रीसाइक्लिंग
सस्टेनेब्लिटी को बरकरार रखने के लिए बेहद जरूरी है कि अपसाइक्लिंग अपनाया जा सके। अपसाइक्लिंग के बारे में बात की जाए, तो किसी भी वस्तु को अगर कम मूल्य में किसी भी चीज को लेने या फिर उसे दोबारा से इस्तेमाल करने की कोशिश की जाए, तो उसे अपसाइक्लिंग कहेंगे। वहीं पुनर्चक्रण या रीसाइक्लिंग का मतलब है कि आम तौर पर कचरे या किसी कबाड़े को दोबारा से इस्तेमाल करके, उससे किसी नई चीज बना देना। कपड़ों के साथ यह काम हम आसानी से कर सकती हैं। दरअसल, किसी कपड़े की वस्तु के लिए, यह एक परिधान को एक नई शैली में फिर से कल्पना करने जैसा लग सकता है ताकि आप इसे फिर से पहन सकें या यह आइटम को पूरी तरह से नए उपयोग में लाने जैसा लग सकता है। अपसाइक्लिंग के पीछे उद्देश्य भी यही होता है कि किसी ऐसी चीज को लें और उन्हें फिर से अधिक उपयोगी बना दें और वह भी अपनी क्रिएटिविटी को दर्शा कर, आप अपने पूरे लुक को खास बना सकती हैं।
एम्ब्रॉयडरी करे कमाल
किसी भी पुराने कपड़े के फट जाने पर या हल्की सी खरोच लगने पर अगर आपकी आदत बन चुकी है कि आप उसे फेंकने के बारे में न सोचें, बल्कि एम्ब्रॉयडरी करें, यह आपके लिए कमाल का काम करेगी, तो आपकी यही कोशिश होनी चाहिए कि आप एम्ब्रॉयडरी करके अपने पुराने कपड़ों को नया सा बना लें। यह न सिर्फ आपके कपड़ों को खूबसूरत लुक देगी, बल्कि आप बेहद सुंदर तरीके से आप एम्ब्रॉयडरी दिखा कर अपनी क्रिएटिविटी दर्शा सकती हैं, किसी जैकेट, किसी ड्रेस या टी शर्ट पर तो इसे आसानी से बनाया जा सकता है।
पुरानी टी-शर्ट को बनाएं नया
पुरानी टी-शर्ट को नया बनाना अपनी क्रिएटिविटी को दर्शाने जैसा है। आप कई एक्सपेरिमेंट्स करके कुछ नया क्रिएट कर सकती हैं। अगर आपकी पुरानी टी-शर्ट, जिन्हें पहन कर आप बोर हो चुकी हैं, लेकिन उसका रंग और प्रिंट अब भी बेहतर है, तो आप आसानी से टी-शर्ट में वी आकार दे दें या फिर की होल दे दें, उस टी-शर्ट में बोट नेक लुक देना भी काफी अच्छा होगा। यह सारे तरीके आपकी पुरानी टी-शर्ट को नया जीवन देने के लिए अच्छा है। बड़ी टी शर्ट को स्लीवलेस ड्रेस में भी बदला जा सकता है। टी-शर्ट्स को काट कर ट्यूब टॉप का रूप देना भी काफी आसान है, उनके स्लीव्स को अंदर की तरफ ले लें और फिर उन्हें ट्यूब टॉप्स की तरह आसानी से पहन लें। यह एक बेहद आसान सा काम है, जिससे पुराने कपड़ों को फेंकने की आपके लिए नौबत ही नहीं आएगी।
पैचवर्क मैजिक
आपकी किसी भी ड्रेस में पैचवर्क मैजिक काफी अच्छे से काम करती है। पैचवर्क के लिए आपको अधिक मेहनत नहीं करनी है, बस पुरानी पड़ी जैकेट्स या फिर टी शर्ट्स या शर्ट्स पर थोड़े पैच वर्क करके भी कमाल किया जा सकता है।
स्वेटर को बना लें हैट
स्वेटर को हैट बनाने के लिए आपको अधिक मेहनत नहीं करने की जरूरत होगी, पुराने पड़े स्वेटर को कट करके उसको हैट का रूप देना है और फिर अच्छे से सिलाई कर देनी है, आपके लिए स्वेटर कमाल के नजर आएंगे और एक स्वेटर में आप दो से तीन हैट बना सकती है और अपनी किसी दोस्त को भी गिफ्ट कर सकती हैं।
लॉन्ग स्लीव टी शर्ट को स्कर्ट में तब्दील
कोई टी-शर्ट आपको जब पहनने का मन नहीं करे, तो उसको आप एक स्कर्ट का रूप देकर कमाल का नया स्टाइलिश ड्रेस बना सकती हैं, इसके लिए आपको स्लीव को हटा कर अच्छे से सिलाई करनी है और फिर उसके बाद, उसे स्कर्ट में बदल देना है। रैप स्कर्ट के रूप में इससे अच्छा विकल्प कुछ और नहीं होगा। ओल्ड या पुरानी टी शर्ट को स्कार्फ का भी रूप देना है, एक शानदार तरीका है अपनी पुरानी टी शर्ट्स को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का।
डेनिम कॉर्सेट
पुरानी पड़ी डेनिम को डेनिम कॉर्सेट में बदलना भी आसान है, किसी पुरानी पड़ी ड्रेस में आपको लेसेज लगाने हैं और फिर एक अच्छी सी ड्रेस तैयार कर लेनी है। ये भी आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए कमाल तरीके से आपको कॉर्सेट का लुक देना है।
स्क्रन्ची बना लें
अगर आपके पास सेटिन के कपड़े हैं, तो उनकी स्क्रन्ची बहुत ही अच्छे स्टाइल में बन सकती है, जिन्हें आपको बनाने के बाद जरूर अपनी किसी हेयरस्टाइल के साथ इसको पहना जा सकता है, आप चाहें तो अपनी ड्रेस से मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट में इसे बना लें, दोनों तरीके से ये अच्छे ही लगेंगे।
ड्रेस को बनाएं ब्लाउज और टॉप्स
आपकी अगर कोई लॉन्ग ड्रेस हैं, तो उन्हें सबसे पहले शॉर्ट कर लें और फिर उसका इस्तेमाल टॉप्स या किसी ब्लाउज के रूप में इसका इस्तेमाल सबसे अच्छा होगा, तो आप आसानी ने ड्रेसेज को ब्लाउज और टॉप्स बना सकती हैं।
शर्ट पर हेम
हेम भी एक ऐसी चीज है, जो शर्ट को फिर से नया बना देगी। आपको इसके बाद, आपकी शर्ट पर हेम कर देना होता है। इसके लिए, आपको कुछ आसान से तरीके अपनाने हैं। आपको सबसे पहले शर्ट को सीधे रूप में फैला लेना है। फिर आपको मापना है कि आप फ्रिंज को कहां से शुरू करना चाहती हैं, फिर इसे मिटाने योग्य मार्कर या पेंसिल से चिह्नित करें। फिर आपको शर्ट की दूसरी तरफ भी एक समान निशान बना लेना है और एक निशान से दूसरे निशान तक एक एक रेखा खींच लेनी है। फिर हेम करते हुए जाना है। फिर आपको फ्रिंज के हर एक स्ट्रैंड को फैला लेना है। आप चाहें तो एक कलरफुल लुक इस तरह से भी तैयार कर सकती हैं कि फ्रिंज पर मोतियों को पिरोने की कोशिश करें या नेट वाली लुक बनाने के लिए फ्रिंज के हर दूसरे टुकड़े को एक साथ बांधें। आपकी नयी शर्ट तैयार है।
शर्ट में जोड़ें लेस
लेस भी शर्ट के लिए एक जरूरी हिस्सा है, आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए, किसी भी टी-शर्ट को और बेहतर बनाने के लिए लेस की जरूरत होती ही है। लेस से भी आप अपने पुराने कपड़ों को नया जैसा बना सकती हैं। तरह-तरह के लेसेज एक अलग ही लुक आपके पूरे व्यक्तित्व को भी निखार देगा। लेस लगाने से आपकी शर्ट को लेयर्ड लुक मिलेगा।
जींस को बना लें डेनिम शॉट्स
आपकी जींस काफी पुरानी हो चुकी है और आप उसे पहन कर बोर भी हो चुकी हैं, तो आपको उन्हें शॉर्ट्स का रूप दे देना चाहिए, क्योंकि यह आपकी जींस के फिर से इस्तेमाल के लिए सबसे परफेक्ट हो जाता है। इसलिए ऐसी ही कोशिश करनी चाहिए कि पुरानी जींस को सही तरीके से इस्तेमाल में ले आया जाए। जींस को शॉर्ट बनाने के लिए आपको बस निशान बना लेना है, जहां आप जींस काटना चाहती हैं, फिर उसको सही तरीके से कट करके देना है। जींस को उस स्थान पर काटने के लिए कपड़े की कैंची का उपयोग करें जहां आपने निशान बनाए हैं। अब जींस शॉर्ट्स को दाईं ओर से बाहर की ओर मोड़ें। फिर इसे आप एक शॉर्ट्स के रूप में पहन सकती हैं। आप अपनी पुरानी पड़ी जींस को नए रंगों में डाई भी कर सकती हैं।
बना लें क्रॉप टॉप
कोई भी ऐसे लॉन्ग टॉप जो नीचे से जरूरत से ज्यादा फैल गए हैं, अब आपको उन्हें पहनना का मन नहीं है तो आप उन्हें कट करके उनमें नयापन जोड़ सकती हैं और इसके लिए आपको अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, आपको बस और बस इसे कट करके उसे क्रॉप टॉप का रूप देना होगा और उसके बाद आप इसे क्रॉप टॉप के रूप में किसी भी पसंदीदा लोअर्स के साथ पहन लें।