बात जब भी फैशन की आती है, तो एकबारगी हमारा ध्यान इस बात पर अधिक जाता है कि आप फैशनेबल केवल महंगे कपड़े और सज धज्ज कर ही दिख सकती है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, आरामदायक कपड़ों में भी फैशन की दुनिया की तलाश की जा सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से।
टाइट फिटिंग न पहनें
एक बात का ध्यान रखें कि जब बात फैशनेबल और स्टाइलिश होने की आती है, तो टाइट फिटिंग पर कभी भी ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि आप अगर कपड़े टाइट नहीं पहनेंगी, तो आपकी स्टाइल को कोई फर्क पड़ेगा, साथ ही आपके कम्फर्ट का भी पूरा ख्याल होगा। दरअसल,इस सोच को बदलने की बेहद जरूरत है कि ढीले कपड़े स्टाइलिश नहीं लगते हैं, ऐसे कई ड्रेस हैं, जिनको आप आरामदायक स्टाइल में पहन कर भी कमाल लग सकती हैं।
शॉर्ट और स्वीट ड्रेसेज
अगर आप शॉर्ट ड्रेसेज में कम्फर्टेबल हैं, तो आपके लिए शॉर्ट और हॉट डेनिम से अच्छा कुछ नहीं होगा। हॉट पैंट्स के साथ डेनिम जैकेट्स भी खूब अच्छे लगते हैं, अगर आप उन्हें जूतों के साथ पहनें तो, शॉर्ट ड्रेसेज की अपनी खासियत होती है, इन्हें आप हर तरह की टी शर्ट्स पर पहन सकती हैं। तो जब बात कम्फर्ट की हो, तो इस तरह के ड्रेसेज पहनने के बारे में भी जरूर सोचें। शॉर्ट ड्रेसेज में भी स्टाइल और कम्फर्ट वाला फार्मूला अपना सकती हैं।
हाई क्वालिटी कपड़े
कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए आपको कपड़ों की क्वालिटी पर भी अपना ध्यान रखना चाहिए। क्वालिटी की बात करें तो अगर आप कम्फर्ट की बात करें, तो अच्छी क्वालिटी के कपड़े तो होने ही चाहिए, ताकि आप उसे अपने अंदाज में जिस तरह से भी ढालना चाहें, आसानी से ढाल सकें, इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने कपड़ों में अच्छे से निवेश करें, न कि सिर्फ कपड़ों की संख्या बढ़ाई जाए।
न्यूट्रल कलर पैलेट्स को फॉलो करें
आरामदायक और स्टाइलिश कपड़ों का कॉम्बिनेशन ध्यान में रखते हुए कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना भी जरूरी है, इसके लिए आपको कुछ सबसे महत्वपूर्ण कारक तलाश लेने चाहिए और रंग पैलेट यानी न्यूट्रल कलर को फॉलो करना एक दिलचस्प तरीका हो सकता है कि आप कम्फर्टेबल लुक को स्टाइलिश लुक में बदल दें। कपड़ों को मिक्स और मैच करते समय, आप सफेद, बेज, ग्रे, नेवी और काले जैसे तटस्थ रंगों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए इन्हें किसी भी मौसम में पहना जा सके और सतह ही यह क्लासिक और सदाबहार लगे। अगर बात एक ही रंग के कपड़े पहनने की हो, तो भी आप एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स पहनकर एक मोनोक्रोमैटिक लुक इख्तियार कर सकती हैं और अपने लुक को न्यूट्रल रूप देकर अंदाज बदलें। एक खास बात यह भी हो सकती है कि एक सफेद रेशम की पोशाक के साथ बेज कश्मीरी स्वेटर भी शानदार लुक दे देता है।
ओवर साइज लुक
इन दिनों शर्ट्स कई लुक में मिल जाते हैं, फिर चाहे वो ओवर साइज के ही क्यों न हों, ओवर साइज काफी फैशन में हैं और हर रंग, हर स्टाइल और फैब्रिक्स में ओवर साइज शर्ट्स देख और पहन सकती हैं। नियोन और बाकी के ऐसे कई कलर्स हैं, जिनमें ओवर साइज शर्ट्स अच्छे लगते हैं। ओवर साइज ग्रीन और बाकी के सारे कलर्स में भी खूब फबते हैं और स्कर्ट्स या किसी पैंट्स के साथ कमाल लगते हैं। तो खुद को कम्फर्ट देने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि आप ओवर साइज शर्ट्स पहना करें।
कपड़ों के कॉम्बिनेशन पर ध्यान दें
image credit : @pinterest
यह भी एक शानदार स्टाइल हो सकता है कि कपड़ों के कॉम्बिनेशन पर आप विशेष ध्यान दें, एक ही ड्रेस खरीदने या उन्हें रिपीट करना अगर आपको पसंद नहीं है तो आपको कुछ ऐसे स्टाइल करने चाहिए, जिसमें आप कपड़ों के कॉम्बिनेशन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकें और इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस एक दूसरे कपड़े को लेकर उन्हें फैशनेबल टच देना है, जैसे किसी एक लुक के श्रग को दूसरे लुक के साथ मिक्स एंड मैच करके पहना जा सकता है, यह आपको स्टाइलिश ही लुक देगा।
मैक्सी वन पीस
image credit : @pinterest
वन पीस मैक्सी वाले भी हमेशा कमाल के लगते हैं और काफी आसानी से पहने जा सकते हैं, कई कलर्स में भी मैक्सी ड्रेस मिल जाते हैं और इन्हें पहनने में आपको कभी पसीना भी नहीं आता है, यह पूरी तरह से स्ट्रेचेबल ड्रेसेज होते हैं, इसलिए भी किसी फंक्शन में आपको किसी भी तरह की असहजता नहीं होगी, आप अगर ऑफिस भी जा रही हैं, तो वहां भी आप आराम से इसे पहन सकती हैं, लम्बे घंटे बिताने पर भी आपको जरूर इस्तेमाल कर लेने चाहिए।
रैप स्कर्ट्स
रैप स्कर्ट्स की भी ये खासियत होती है कि इन्हें किसी भी लुक के साथ स्टाइल किया जा सकता है और यह काफी आराम से पहने भी जाते हैं। हाई स्लिट वाले स्कर्ट्स की खूबी यही होती है कि यह कम्फर्टेबल अंदाज भी आसानी से देते हैं। ये भी कई तरह के स्टाइल में मिल जाते हैं, इनको अपनी पसंद की ड्रेस या टॉप के साथ पहन सकती हैं, तो कम्फर्टेबल फैशन की बात की जाए तो रैप स्कर्ट्स भी पहने जाने चाहिए।
जम्पसूट
जम्पसूट की भी ये खूबी होती है कि इसे किसी भी फंक्शन या ओकेजन या सीजन में बहुत ही आरामदायक अंदाज में पहना जा सकता है। इन्हें फुटवेयर्स में भी स्नीकर्स और हील्स दोनों के साथ स्टाइल किया जा सकता है, आप चाहें तो इसे ऑफिस में भी पहन सकती हैं और बाहर भी किसी के साथ अगर रोमांटिक डेट पर हों, तो जम्पसूट से अच्छी ऑउटफिट और कोई हो ही नहीं सकती है।
फ्लोरल ड्रेसेज
फ्लोरल ड्रेसेज बेहद अच्छे होते हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि फ्लोरल ड्रेसेज को आप किसी भी अंदाज में इस्तेमाल कर सकती हैं, यह समुद्र के किनारे जाने पर वहां के स्टाइलिश अंदाज में और अच्छे लगते हैं। वन पीस वाले ज्यादातर ड्रेसेज में ये खासियत होती है कि वो माहौल को और खुशनुमा बना देते हैं।
डेनिम जींस और टी शर्ट्स
कम्फर्ट और स्टाइल की जब भी बात आती है एक खास बात जो सामने आती है कि डेनिम जींस और टी शर्ट्स कमाल लगते हैं और साथ ही यह कम्फर्टेबल भी हमेशा ही नजर आते हैं। आप इन्हें ऑफिस, पार्टी, दोस्तों दोस्तों से मिलने जा रही हों, तब भी कभी भी पहन सकती हैं और डेनिम के स्टाइल का मजा ले सकती हैं।