दुपट्टा आपके किसी ट्रेडिशनल वेयर को काफी खास बना देता है। यह आपके पूरे लुक में जान डाल देता है। लहंगे और अनारकली ड्रेसेज में डबल दुपट्टे को अगर स्टाइल किया जाए, तो काफी फबता है। ब्राइडल लुक में इन्हें बेहद आजमाया जा रहा है। डबल दुपट्टा स्टाइल में, एक दुपट्टा हमेशा आपके सिर को कवर करने के लिए होता है। तो, किन-किन अंदाज में दुपट्टों को कर सकते हैं स्टाइल, आइए जानें विस्तार से।
ट्रेडिशनल अंदाज
अपने दुपट्टे को अपने लहंगे के ऊपर ड्रेप करने का सबसे पारंपरिक तरीका है इसे प्लीट करना और इसे साड़ी के पल्लू की तरह ट्रीट करना। आपको इसे दुपट्टे की एक छोर को अपनी कमर पर स्थिर कर लेना है और दूसरे छोर को साड़ी के पल्लू की तरह अपने कंधे के पीछे गिरने देना है। यह लुक इन दिनों ब्राइडल लुक में नयी नवेली दुल्हन पसंद करती हैं। एक तरीका यह भी होता है कि आप अपने दुपट्टे को प्लीट करके और इसे अपने बाएं कंधे पर पिन करके सामने की तरफ फ्लो करने दें । दुपट्टे के दूसरे हिस्से को आपके सिर के ऊपर, फॉरआर्म तक लाना है, इससे आपके जो प्लीट्स हैं, उसके साथ यह एक खूबसूरत पैटर्न बनाता है।
‘यू’ स्टाइल ड्रेपिंग
अपने लहंगा ब्लाउज की हेवी एम्ब्रॉएडर्ड (कढ़ाई) और डिटेलिंग दिखाने के लिए आप अपने दुपट्टे को केवल एक तरफ प्लीट और ड्रेप करके इसे पूरा एक्सपोजर दे सकती हैं। हेवी एम्ब्रॉएडर्ड या सीक्विन्ड दुपट्टों को ड्रेपिंग के 'यू' स्टाइल से सबसे फ्रंट में लेना चाहिए। आप इसे अपने दुपट्टे के एक सिरे को फोल्ड करके और अपने बाएं कंधे पर पिन अप करके कर सकती हैं। दुपट्टे को अपने सामने फ्लो होने दें और आप या तो दुपट्टे के एक सिरे को अपने लहंगे की स्कर्ट में टक कर सकती हैं या इसे अपने सिर के चारों ओर लपेटकर पीछे 'यू ' पैटर्न बना सकती हैं।
बेल्ट के साथ डबल दुपट्टा
डबल दुपट्टे के साथ जब बेल्ट को स्टाइल करेंगी, तो आप कमाल लगेंगी। जो भी कुछ प्रयोग करना या एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं, उनके लिए यह अंदाज बेहद खास होते हैं, इसमें आपको अपने दुपट्टे को बेल्ट से बांध लेना है, यह दुल्हन को एक अनूठा रूप देंगे। आप बेल्ट की जगह कमरबंद भी इस्तेमाल कर सकती हैं और इसमें आप कमाल लगेंगी।
एक जैसे दुपट्टे को भी कर सकती हैं स्टाइल
एक जैसे दो दुपट्टों की बात करें, तो आप दोनों को एक साथ इस्तेमाल करके अपने पूरे शरीर पर शॉल की तरह ड्रेप कर सकती हैं। लेकिन इस स्टाइल के लिए, आपको एक ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) कपड़े का चयन करना होगा, वरना, यह आपके लहंगा ब्लाउज पर डिजाइन को पूरी तरह छुपा देगा, तो इसलिए आपको इस स्टाइल में फैब्रिक का ही ध्यान रखना होगा।
किस तरह चुनें डबल दुपट्टे के रंग
एक ही कलर फैमिली के रंग चुनें, लेकिन अलग शेड्स का इस्तेमाल करें। जैसे एक डार्क पिंक और हल्के पिंक शेड्स के दुपट्टे चुन सकती हैं। पेस्टल शेड्स, मस्टर्ड येल्लो और पीच के साथ ब्लश पिंक या हल्का पिंक या ब्ल्यू काफी अच्छा लगेगा। अगर आप गोल्ड या सिल्वर लहंगा पहन रही हैं, तो दूसरा दुपट्टा लाल और पिंक कलर काफी अच्छे लगेंगे। डार्क कलर में रेड और ग्रीन कलर काफी अच्छे लगते हैं। अगर आप एक डार्क और एक हल्का रंग रखना चाहती हैं, तो रेड और पिच, मिंट और पिंक कलर कॉम्बिनेशन अच्छे लगेंगे। एक बात और ध्यान रखें कि आप अलग-अलग फैब्रिक में दो दुपट्टे चुन सकती हैं। जिस तरह से आप दुपट्टे को कैरी करेंगी, उसी के अनुसार फैब्रिक चुनें। घूंघट के लिए शिफॉन, नेट आदि जैसे फैब्रिक लें, तो अच्छा होगा और अगर आप प्लीट्स चाहती हैं, रेशम जैसा फैब्रिक लें, जिसमें सिकन नहीं आये।