साल खत्म होने के साथ हमें एक बार फिर से मौका दे रहा है कि हम खुद को स्टाइल कर सकें। खासतौर पर क्रिसमस और नए साल की पार्टी के लिए आप खुद को काफी अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। नए साल की पार्टी के लिए आप आकर्षित लुक चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताने वाले हैं।
शिमरी गाउन
नए साल और क्रिसमस के लिए आप वेस्टर्न ड्रेस का चयन कर सकती हैं। खास दौरान पर ब्लू वेलवेट लॅाग स्कर्ट ड्रेस या फिर गोल्ड शाइनिंग गाउन भी आपके लिए में चार चांद लगा देगा। इसके अलावा आप खुद के लिए शिमरी लुक भी कैरी कर सकती हैं। शिमर ड्रेस के साथ आप बॉलीवुड लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ डिप नेक शिमरी गाउन के साथ वन शोल्डर स्लीव्स गाउन भी इस साल काफी ट्रेंड में रहा है। इसे भी आप अपने क्रिसमस या फिर न्यू ईयर पार्टी के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
प्रिंटेड जंपसूट
अगर आप आफिस पार्टी के लिए खुद को स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए नए डिजाइन वाले जंपसूट स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के स्टाइलिश जंपसूट की खूबी यह होती होती है कि यह आपको आकर्षक लुक देती हैं। साथ ही आप जंपसूट के साथ केवल लॉन्ग ईयररिंग्स पहनकर ऑफिस में अपना काम भी कर सकती हैं, साथ ही पार्टी के लिए परफेक्ट लुक में दिखाई दे सकती हैं। अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं, तो वर्क वाले या फिर शाइनी जंपसूट को भी अपनी पसंद का हिस्सा बना सकती हैं। हील्स और इयररिंग्स के साथ जंपसूट आपके नए साल की पार्टी के लिए सही पसंद बन सकता है।
ज्वेलरी में रखें ऐसी पसंद
बीते कुछ समय से अधिक ज्वेलरी पहनने का चलन जा चुका है। इन दिनों स्टेटमेंट रिंग्स, लेयर्ड ब्रेसलेट या फिर लॅाग ईयररिंग्स को अधिक पसंद किया जा रहा है। जो कि आपके स्टाइल पर ज्वेलरी का अधिक बोझ न डालते हुए आपको एक दिन आकर्षित लुक में तैयार करती है। यह भी माना गया है कि आप जितनी कम ज्वेलरी पहनती हैं, आप खुद को स्टाइल करने के लिए काफी मौके देती हैं। साथ ही आप मिस मैच ज्वेलरी को भी अपने लुक को साथ जोड़ सकती हैं। यहां तक कि अंगूठियां और ब्रासलेट भी आपके पार्टी लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
रंगों के चुनाव पर रखें ध्यान
ज्यादातर पार्टी लुक के लिए आपको रंगों पर ध्यान रखना है। अगर आपको रंगों को लेकर कोई दुविधा है, तो इसके लिए काले रंग की ड्रेस एक सदाबहार विकल्प आपके लिए बन सकता है। काला रंग कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है। इसके साथ पार्टी के लिए आप गोल्डन रंग को भी महत्व दे सकती हैं। इसके साथ न्यूड मेकअप को आप महत्व दे सकती हैं।
स्टाइलिश स्वेटर
इसके साथ आप अगर पार्टी में किसी भी तरह के ड्रामेटिक ड्रेस से बचना चाहती हैं, तो इसके लिए आप किसी भी स्टाइलिश स्वेटर और पेंट के साथ भी खुद को क्रिसमस के लिए तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप पार्टी में खुद को सिंपल लेकिन आकर्षित लुक में रखना चाहती हैं, तो इसके लिए आप जींस के साथ लूज स्वेटर लुक को चुन सकती हैं। इसके अलावा मैक्सी ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट भी आपके लुक को परफेक्ट कैटेगरी में ला देगा।