साड़ी और नारी के बीच अटूट नाता है, तभी तो जब बात शादी या फिर किसी तीज-त्योहार की होती है, तो साड़ी से अच्छा पर्याय दूसरा कोई नहीं है। हालांकि साड़ी का चुनाव करने से ज्यादा कठिन इसे पहनना लगता है। शायद, इसी वजह से बीते कुछ समय से रेडी टू वियर साड़ी का चलन तेजी से फैला है। बाजार में मौजूद साड़ी की दुकान से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग में कई सारी रेडी टू वियर साड़ी मौजूद है,जो कि यह दावा करती हैं कि 2 मिनट आप इसे आसानी से पहन सकती हैं। अगर आप भी किसी दोस्त की शादी या फिर घर के किसी कार्यक्रम के लिए रेडी टू वियर साड़ी खरीदने की योजना बना रही हैं, तो हमारे यह टिप्स जरूरी पढ़िए, क्योंकि रेडी टू वियर साड़ी खरीदते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना ही चाहिए, नहीं तो बाद में अफसोस करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
पल्लू की लंबाई
साधारण साड़ी और रेडी टू वियर साड़ी में सबसे बड़ा फर्क यह है कि उसकी लंबाई कितनी है। सबसे जरूरी यह है कि आपको अपनी ऊंचाई के आधार पर यह जांच करनी चाहिए कि साड़ी कितने मीटर की है, क्योंकि रेडी टू वियर साड़ी में हर तरह के साइज मौजूद नहीं हैं। ऐसे में आपको अपनी साइज और ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए इसका चुनाव करना चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि हमेशा रेडी टू वियर साड़ी में लंबे पल्लू वाली साड़ी को चुनें, इससे आपका पूरा लुक आकर्षित दिखेगा।
ब्लाउज की डिजाइन और चुनाव
रेडू टू वियर साड़ी में सबसे जरूरी है ब्लाउज की डिजाइन क्या है? कई बार कंधों के चौड़े और कम आकार के कारण ब्लाउज चुनने में परेशानी आ सकती है। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि ब्लाउज आगे और पीछे से आपके गले और पीठ पर किस तरह दिखाई देगा और गले से लेकर कमर के पास तक ब्लाउज की लंबाई कितनी है? इसकी जांच करना भी न भूलें।
ध्यान रखें खरीदने की वजह
बाजार हो या ऑनलाइन शॉपिंग की जगह रेडी टू वियर साड़ी में सबसे अधिक लाइक्रा सिल्क फैब्रिक की साड़ी मौजूद है। इसलिए आपको यह ध्यान रखना है कि किस वजह से आप साड़ी खरीद रही हैं। अगर सिर्फ किसी दिन की पार्टी के लिए रेडी टू वियर साड़ी चाहिए, तो आप हल्के रंगों की साड़ी का चयन कर सकती हैं। वहीं नाइट पार्टी के लिए डार्क रंग आप पर ज्यादा खूबसूरत दिखाई देंगे और अगर आप किसी शादी के लिए साड़ी खरीद रही हैं, तो चमकते हुए प्रिंट के साथ बेल्ट वाली साड़ी भी इन दिनों फैशन में हैं।
समीक्षा पर दें ध्यान
रेडी टू वियर साड़ी के लिए बाजार में भटकने से बेहतर कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग को अच्छा समझती हैं। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए रेडी टू वियर साड़ी खरीद रही हैं, तो उसकी समीक्षा जरूर पढ़ें। कई बार साड़ी मंगवाने के बाद महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट पर प्रोडक्ट को रेटिंग देने के साथ उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी लिख देती हैं, इससे आपको साड़ी की खामी और खूबी को समझने में मदद मिल सकती है।
कैसा होगा पूरा लुक
हर महिला यह जानती है कि सिर्फ साड़ी ही नहीं, उसके साथ ज्वेलरी पूरे लुक को निखारने में अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिए रेडी टू वियर साड़ी को चुनने से पहले अपना पूरा लुक तय कर लें। साथ ही साड़ी खरीदते समय यह ध्यान दें कि कौन-सी ज्वेलरी आपकी साड़ी के लुक के लिए परफेक्ट रहेगी।