घर में अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा पुराने कपड़े आ चुके हैं, तो उन्हें हटाने से पहले आप सोच लें कि उनसे फिर से कुछ नया क्रिएट किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
शर्ट को बनाएं स्कार्फ
शर्ट को स्कार्फ बनाना आसान है, अगर आपके घर में जरूरत से ज्यादा शर्ट्स हैं, तो उन्हें कबाड़ ने देने की जगह उनका अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं, उन्हें स्कार्फ का लुक देकर और यह करना बहुत आसान है, इसके लिए सबसे पहले आपको शर्ट के आर्म्स, साइड सीम, कॉलर, बटन प्लैकेट और बटन छेद काट लेने हैं, फिर हेम को शर्ट के निचले भाग के साथ रखें, ताकि उसे आसानी से सिला जा सके। फिर शर्ट के शोल्डर काट लेने हैं। उसके नीचे से जो छेद है, ताकि इसे तीन रेकेण्टेन्गल्स में बांटा जा सके। दो शर्ट की फर्स्ट पैनल से और एक बैक पैनल से। इसके बाद आप खुद महसूस करेंगी कि यह बेहद खूबसूरत तरीका है शर्ट के नए इस्तेमाल करने का।
शर्ट को करें फ्रिंज हेम
फ्रिंज हेम करना सबसे आसान तरीका है, जिससे कि आपके शर्ट्स अच्छे से इस्तेमाल हो सकते हैं और इन्हें फेंकने की भी आपको जरूरत नहीं होनी चाहिए। आपको इसके लिए शर्ट को नीचे से काटने की जरूरत है। इन्हें आसानी से फ्रिंज किया जा सकता है और एक नया लुक तैयार किया जा सकता है।
करें डाई
अपनी पुरानी जींस को अगर आप चाहें तो अच्छे से डाई करके एक नए रंग में तब्दील किया जा सकता है, कई बार जींस ऐसी चीज होते हैं, जो जल्दी फटते नहीं हैं, लेकिन उन्हें बार-बार पहन कर आप जब बोर हो जाती हैं, तो फिर आपको उसे डाई कर देना चाहिए, इससे नए रंग में जब वे जींस बदल जायेंगे, आपको लुक में भी एक अच्छा बदलाव आ जायेगा, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप जींस को डाई करके एक बार पहनने की कोशिश जरूर करें। एक बात और गौरतलब है कि हल्के रंग के कपड़े समय के साथ गंदे हो सकते हैं, खासकर यदि आप उन्हें लॉन्ड्री में नहीं निकालने वाले हैं, तो उन टुकड़ों को फिर से खास बनाने के लिए या पहनने के योग्य बनाने के लिए उसे डाई करना अच्छा होगा। आप अपनी स्कर्ट्स, ड्रेसेज और ब्लाउज को भी इस रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। सो, आप यह तरीका जरूर अपनाएं और इसे पहनें।
टॉप्स को क्रॉप करें
कुछ पुराने टॉप्स को आप आसानी से क्रॉप कर सकती हैं और इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस पुराने वाले जो भी टॉप्स पहनने से आपका मन भर गया है, तो उन्हें आप क्रॉप कर सकती हैं। अगर आपके पास एक बड़े आकार की स्वेटशर्ट है या फिर मेन वेयर वेक फ्लोई बटन-डाउन हैं, तो आप उन्हें एक नए और स्टाइलिश सिल्हूट में बदल सकती हैं, साथ ही कई फैंसी टॉप के लिए यह एक अच्छा विकल्प बन जाएंगी।
जींस से बनाएं हेयर ऐसेसरीज
जी हां, यह भी एक अच्छी कला होगी कि DIY के माध्यम से आप अपनी हेयर ऐसेसरीज को बेस्ट बना सकती हैं। इसके लिए आप अपने पुराने जींस पैंट को चुन सकती हैं। इसके लिए आप हेयर बैंड्स से लेकर बैंड्स भी बालों के लिए बना सकती हैं। साथ ही टाइज का भी जींस से निर्माण अच्छा रहेगा। आप चाहें तो ऐसेसरीज का तरह-तरह के तैयार हो सकते हैं। इसके हैंड बैग्स भी काफी खूबसूरत तरीके से तैयार किये जा सकते हैं।
बटन से भी बदला जा सकता है खेल
जी हां, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बटन भी आपके पुराने कपड़ों के साथ नया फैशन सेंस ला सकती है, कई बार पुराने बटन्स कपड़ों में खराब लगते हैं। ऐसे में उन बटन्स को भी नयी जिंदगी देकर, कपड़ों को भी नयी जिंदगी दे सकते हैं, एक बात आपको बता दें कि अगर आप किसी भी स्टेटमेंट विकल्पों की तलाश में हैं, तो बोहेमियन ग्लास बटन भी विभिन्न शैलियों, रंगों और आकारों में आते हैं, जो आपके कपड़ों को को अपग्रेड करने में बेहद अच्छे होते हैं और एकदम ही नया लुक प्रदान कर देते हैं, इसलिए भी आप बटन के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं।
ड्रेस को स्कर्ट में बदल दें
एक बात का आपको और ख्याल रखना चाहिए कि आप चाहें तो अपनी ड्रेस को भी स्कर्ट्स में बदल सकती हैं, आपके ड्रेस कमाल के नजर आएंगे। ड्रेस की खूबी यह भी होती है कि यह लम्बे समय तक टिकी रहती है और फट कर खराब नहीं होती है, ऐसे में ड्रेस को स्कर्ट्स का रूप भी अच्छे से दिया जा सकता है, इससे भी आपकी ड्रेस नयी जैसी लगेगी और फिर कमाल दिखेगी। स्कर्ट्स की खासियत यह भी होती है कि इन्हें कई तरीकों से स्टाइलिंग किया जा सकता है। यह कमाल दिखते हैं फिर। इवनिंग ड्रेसेज को अगर आप टॉप्स का रूप भी देंगी, तब भी यह खूबसूरत नजर आएंगी।
शॉल्स बदल जाए रेप्रॉन में
कई बार आपके पास पड़ी शॉल भी एकदम पुरानी हो जाती है और आपको इसका पता भी नहीं होता है, फिर वे रखी-रखी खराब हो जाती है, ऐसे में सबसे अच्छा तरीका यही होगा कि रेप्रॉन में उन शॉल्स को बदल दिया जाये। रेप्रॉन भी आपके स्टाइलिश वार्डरोब का एक खूबसूरत हिस्सा बन सकता है और आप इनको अपने तरीके से खूबसूरत बना देगा, तो आपकी कोशिश यही होनी चाहिए कि रेप्रॉन का यह स्टाइल आप जरूर अपनाएं।
कुर्सी को नया लुक देने के लिए
आपको एक खास तरीका यह अपनाना है कि सबसे पहले घर की साज-सज्जा के लिए अगर आपके पास चेयर्स हैं, तो उनको भी पुराने कपड़ों से लुक दिया जा सकता है। आपके पुराने पड़े डेनिम पैंट्स को लेना है, फिर उसको अच्छे से कट करके किसी भी कुर्सी के गद्दों पर कवर की तरह इस्तेमाल कर लेना है, आप चाहें तो कलरफुल पैंट्स का भी अधिक इस्तेमाल कर सकती हैं, आपकी कुर्सी को बिल्कुल नया लुक दे देंगे।