आप अगर उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें तरह-तरह के बैग्स रखने का शौक है, उन्हें इस बात की भी जानकारी होनी ही चाहिए कि किस तरह बैग को अच्छे से ऑर्गनाइज कर सकती हैं आप। आइए जानते हैं विस्तार से।
क्यूबिज और बीन्स बेस्ट हैं बैग्स के लिए
कभी भी अपने बैग को कहीं भी या अपने वार्डरोब में ठूस कर रखने की कोशिश न करें, इससे बैग्स के शेप यानी कि आकार खराब होने लगते हैं या बिगड़ने लगते हैं, बेहतर है कि इन्हें क्यूबिज या बीन्स जैसी चीजों में रखा जाये। ये बैग्स को स्टोर करके रखने के लिए काफी अच्छे होते हैं। अगर आपके पास क्यूबिज रखने की जगह नहीं है, तो आसानी से इसे बीन्स में भी रख सकती हैं। और इन बीन्स को बेहद आसानी से अपने बेड के नीचे भी रखा जा सकता है, इससे आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो आप चाहें तो आसानी से यह काम तो कर ही सकती हैं।
हुक्स में टांगें बैग्स को
आज कल बैग्स को टांगने के लिए कई अच्छे तरह के हुक्स मिल जाते हैं, इनकी खासियत यह भी होती है कि ये बैग्स हुक्स में काफी सुरक्षित होते हैं, लकड़ी वाले हुक्स को आप आराम से थोड़ी सी जगह में भी लगा सकती हैं, बस आपको यह ध्यान देना है कि आपके बैग्स की हैंडल में सेलो टेप लगा दें और उन्हें फिर हुक पर लटकाएं, इससे बैग्स अच्छे से टंगे रहेंगे और अच्छे भी लगेंगे। यह भी ध्यान रखें कि बैग्स में जरूरत से ज्यादा सामान नहीं रखें, नहीं तो टंगने पर उनकी क्वालिटी खराब हो जाएगी और फिर बैग्स खराब भी ही जायेंगे।
छोटे पर्स मैगजीन ऑर्गनाइजर में
एक बात का आपको और ख्याल रखना जरूरी है कि छोटे पर्स को भी अच्छे से रखें, चूंकि अगर आप उन्हें अच्छे से नहीं रखेंगी, तो आपको कई बार या तो यह समय पर मिलेंगे नहीं या तो यह जल्द ही खराब हो जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि इन्हें किसी अच्छे मैगजीन होल्डर में रखें। इसमें भी अच्छे से आपके छोटे पर्स और बटुए अच्छे से रखे जा सकते हैं। क्लच में अगर आपके पास कलेक्शन हैं, तो आप उन्हें भी रख सकती हैं।
ऊंचाई पर रखें अलमारी के
एक बात का आपको और ख्याल रखना चाहिए कि अगर आपके पास वैसे बैग्स हैं, जिनका इस्तेमाल आप बार-बार नहीं कर रही हैं, तो उन्हें थोड़ी अलमारी की ऊंचाई पर रख देना आपके लिए सही निर्णय होगा और कोशिश करें कि उन्हें मलमल के कपड़े या बैग्स में रखें या फिर आजकल कई कपड़े वाले ऑर्गनाइजर भी मिलते हैं, उनमें भी बैग्स गंदगी से काफी सुरक्षित रहेंगे। ऊंचाई पर आप बैग्स के लिए कोई खंड वाले या फिर सेक्शन वाले शेल्फ ले सकती हैं और अपने बैग्स को काफी खूबसूरती से रख सकती हैं।
लेटर होल्डर भी बन सकते हैं बैग होल्डर
लेटर होल्डर को भी आप DIY करके कुछ नया क्रिएट कर सकती हैं और आसानी से लेटर होल्डर का लुक दे सकती हैं। लेटर होल्डर में सारे पर्स को डाल कर फिर उन्हें दीवार पर टांग सकती हैं, यह आपके बैग होल्डर के रूप में अच्छे से काम आ सकता है, तो अगर घर में कोई लेटर होल्डर यूं ही रखे हैं और आप उन्हें हटाने वाली हैं, तो एक बार यह कोशिश करके देखें।