गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में सबसे पहले आपका ध्यान इस बात पर जरूर जाता होगा कि कपड़े हमेशा कंफर्टेबल ही पहनें, सो बाकी चीजों का ध्यान रखते हुए जरूरी है कि किस तरह आप ऐसी फैब्रिक्स को चुनें, जिसमें आपको अधिक गर्मी न लगे, क्योंकि पसीने की वजह से अगर शरीर में कपड़े सटेंगे तो आपको परेशानी होगी ही। तो आइए जानें गर्मी के मौसम में इस्तेमाल किये जाने वाले पांच फैब्रिक्स
सूती यानी कॉटन
सूती कपड़े यानी कॉटन कपड़े, गर्मी के मौसम के लिए सबसे अच्छे होते हैं। इसलिए गर्मी के मौसम में सबसे अधिक कॉटन पहनना लोग पसंद करते हैं, यह शरीर को कूल रखता है। कॉटन के कपड़ों में साड़ी, ब्लॉउज, कुर्ते, शर्ट्स और पैंट्स भी होते हैं, जो बेहद पसंद किये जाते हैं और काफी आरामदायक भी होते हैं। यह पसीने को सोखने का बेस्ट तरीके से काम करता है। इसकी सबसे अच्छी बात होती है कि यह आपकी बजट में भी आ जाता है।
लिनन
कई बात कपड़ों और फैब्रिक्स की जब बात आती है, तब लिनन और कॉटन को लेकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं और इसे एक ही मान लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। लिनन बहुत हल्का भी होता है और ढीले ढंग से बुना जाता है, जिसकी वजह से आपके शरीर से जो गर्मी निकलती है, उससे बहुत अधिक परेशानी नहीं होती है, यह आपको कूल और ठंडा रखता है। लेकिन हां, लिनन की देखभाल यानी रख-रखाव करना थोड़ा कठिन होता है, क्योंकि इसमें शिकन जल्दी पड़ती है। आपको जान कर हैरानी होगी, लेकिन शहतूत आपके गर्मियों के कपड़ों के लिए ड्राई क्लीनिंग के साथ-साथ आपके घरेलू सामान जैसे कि चादरें और तकिए के कवर के लिए अच्छा होता है और लिनन कपड़ों के लिए तो इसका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
खादी
खादी एक ऐसा फैब्रिक है, जो आपको पूरे साल अलग ही तरह का सुकून देता है, लेकिन खादी की खासियत भी कमाल की है, यह सस्टेनेबल होने के साथ-साथ काफी कुछ खास होता है। खद्दर या खादी एक कपास आधारित हाथ से बुना हुआ कपड़ा है और स्वदेशी क्रांति के दौरान खादी का कपड़ा भारत में लोकप्रिय हुआ और तब से यह दुनिया भर में बेहद पसंद किया जाता है। खादी स्टाइलिश लुक वाला बेसिक फैब्रिक है। इसका देखभाल करना भी अधिक कठिन है, इसका रख-रखाव आसानी से किया जा सकता है।
सिल्क
हालांकि हम हर दिन सिल्क के फैब्रिक्स को नियमित ड्रेस के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, लेकिन सिल्क के कपड़ों को आप शादियों और पार्टियों के लिए रख सकती हैं। रेशम या सिल्क एक शानदार गर्मियों में आराम वाला कपड़ा है। इसमें जीवाणुरोधी गुण और एक प्राकृतिक प्रोटीन संरचना है, जो आसान वेंटिलेशन की अनुमति देती है। तापमान को नियंत्रित करने की क्षमता के कारण रेशम को अक्सर एक जलवायु के उपयुक्त कपड़ा माना जाता है। यह एक ऐसा फैब्रिक है, जो नमी को भी अब्सॉर्ब करता है, जिससे आपकी त्वचा को सुकून मिलता है और यह हर तरह के गर्म मौसम के लिए परफेक्ट होता है।
मलमल
मलमल एक ऐसा कपड़ा है, जो गर्मी में काफी राहत देता है। हालांकि यह भी एक महंगा फैब्रिक है। यह ढाका से पूरे भारत में फैला। ढाका की मलमल सोलह चरणों से गुजरने के बाद तैयार की जाती थी और इसे अलग तरह के कपास से बनाया जाता था, जो बांग्लादेश की मेघना नदी के किनारे पैदा किया जाता था। दिलचस्प बात यह है कि प्राचीन ग्रीस में देवियों की मूर्तियों को मलमल के कपड़े पहनाए जाते थे, हालांकि आज भी पहनाये जाते हैं। ये ऐसा फैब्रिक है, जो गर्मी में आपको राहत देता है।