सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में जाहिर है कि हमें अपने हर स्टाइल का ख्याल रखते हुए इन बातों का भी ख्याल रखना होगा कि हमें ठंड भी न लगे, तो हम सही तरीके से गर्म कपड़े भी पहन लें। अमूमन, वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ तो हमें कोई भी परेशानी नहीं होती है, गर्म या ऊनी कपड़े पहनने में, लेकिन बात जब आती है साड़ी के साथ गर्म या ऊनी कपड़ों के स्टाइल की तो परेशानी आती है। तो आइए, आज आपको बताते हैं कि सर्दियों में साड़ी को कैसे विंटर ट्विस्ट दे सकती हैं आप।
साड़ी के साथ रखें कोट अपनी शोल्डर पर
Image credit : sonam kapoor ahuja instagram
इन दिनों साड़ी के साथ कार्डिगन या कोट को शोल्डर पर रखने का भी काफी अच्छा अंदाज ट्रेंड में हैं, इसमें आपको जिस तरह से भी साड़ी को स्टाइल करना हैं, कर लें और फिर अपने कंधों पर स्टाइलिश अंदाज में कोट रखें। ब्रंच या किसी लंच पर जाते हुए, यह विंटर लुक अच्छा लगेगा।
ब्लेजर के साथ साड़ी लुक है लोकप्रिय
Image credit : shilpa shetty instagram
इन दिनों सिर्फ साड़ी को ब्लाउज के साथ स्टाइल नहीं किया जा रहा है, आप ब्लाउज की जगह ब्लेजर भी आराम से पहन सकती हैं, ठंड के समय में यह आपको गजब का रॉयल अंदाज तो देंगे ही, साथ ही आपके खूबसूरत लुक में और अधिक चार चांद लगाएंगे। अगर आप प्रिंटेड साड़ी पहन रही हैं, तो कोशिश करें प्लेन ब्लेजर पहनें और अगर प्लेन साड़ी पहन रही हैं, तो प्रिंटेड ब्लेजर काफी अच्छे लगेंगे।
स्वेटर को बनाएं ब्लाउज
Image credit : shikha talsania instagram
इन दिनों ब्लाउज की जगह, आप जिन चीजों से भी इसे रिप्लेस कर दें, लोग देखना पसंद ही करते हैं, ऐसे में ठंड में अगर आपके पास ब्लैक प्लेन स्वेटर है, तो उसको फोल्ड करके ब्लाउज बना लें और फिर किसी भी साड़ी को स्टाइल करें, यकीन मानिए ठंड तो नहीं लगेगी, आपके स्टाइल की लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे।
शॉल और साड़ी
अगर आप अधिक ताम-झाम पसंद नहीं करती हैं, तो सबसे अच्छा होगा कि आप अपनी पसंद की साड़ी पहनें और फिर उसके साथ एक रॉयल अंदाज के शॉल को साइड शोल्डर पर रखें, आपको खुद रॉयल लुक लगेगा, जरूरत पड़ने पर हाथों में एक क्लच भी ले लें।
साड़ी, बेल्ट और जैकेट
Image credit : vidya balan instagram
आजकल साड़ी पर जैकेट और फिर उसके ऊपर से बेल्ट लगा कर पहनना भी काफी पसंद किया जाता है, ब्लैक या कोई भी डार्क कलर के जैकेट्स के साथ साड़ी लुक कमाल लगता है, इसे तो आप किसी भी सीजन में पहन सकती हैं, वैसे ठंड के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट लुक होगा।
*Lead Image credit : neha dhupia and vidya balan instagram