कभी आप अपना जब वार्डरोब खोलें और उसमें आपको रंग-बिरंगे कपड़े नजर आते हैं, तो निश्चित तौर पर आपको बेहद खुशी मिलती है, क्योंकि कलरफूल जिंदगी किसे पसंद नहीं होती है, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कुछ जरूरी रंगों की चीजें हैं, जो आपको अपने वार्डरोब में जरूर रखनी चाहिए। आइए जानें विस्तार से।
सफेद और काले रंग की टी शर्ट्स और शर्ट्स
सफेद और काले रंग की शर्ट्स एक बेसिक जरूरत है, जो आपके कई कपड़ों के साथ मैच करती है या कॉन्ट्रास्ट में या मिस मैच करके आप इसे पहन सकती हैं, इसलिए जरूरी है कि आपके पास ये बेसिक चीजें जरूर हों, ताकि कभी इंडियन या वेस्टर्न लुक में भी आपको जो भी लुक धारण करना है, आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
रेड
रेड यानी लाल रंग एक ऐसा रंग है, जिसे आप जिस भी रूप में पहनेंगी, अच्छी और चमकदार ही लगेंगी।
ऐसे में आपके पास रेड रंग की स्कार्फ भी हो तो अच्छा है, क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जो बेहद आसानी से आपके किसी भी लुक पर खिलती है, आप इसे सफेद रंग के प्लेन कपड़ों वाले लुक या ट्रेडिशनल लुक पर भी स्टाइलिश अंदाज से कैरी कर सकती हैं, सो रेड स्कार्फ भी आपके वॉर्डरोब का हिस्सा होना ही चाहिए। इसके अलावा, रेड स्कर्ट्स, वन पीस तो हमेशा ही आपके लुक को लिफ्ट अप कर देते हैं।
ब्लैक एंड ब्राउन बूट्स
बूट्स भी एक ऐसा फुटवेयर है, जो आपके लुक में अलग ही स्टाइलिश और एलिगेंट लुक जोड़ देता है, आपके पास अगर ब्लैक और ब्रॉउन बूट्स हैं, तो फिर आपको किसी भी बात की फिक्र करने की जरूरत नहीं होती है, आप इसे किसी भी अंदाज में पहन सकती हैं, हालांकि ट्रेडिशनल कपड़ों पर यह उतनी अच्छी नहीं लगेगी।
ऑरेंज या पिंक ब्लेजर्स
अमूमन ऑरेंज या पिंक ब्लेजर्स हर ड्रेस पर खूब अच्छे लगते हैं और पहनने पर आपको वाइब्रेंट लुक भी देते हैं, तो आपको यही कोशिश करनी चाहिए कि ऑरेंज और पिंक कलर्स के ब्लेजर्स रखें, इसकी वजह यह है कि आपके कई सारे लुक पर यह परफेक्ट तरीके से जायेंगे और आपको हर ड्रेस के लिए अलग-अलग कपड़े पहनने की जरूरत नहीं होगी, इसलिए भी ये ब्लेजर्स आपके लिए खास होंगे।
डीप पर्पल और ब्लू
डीप पर्पल भी इस वक्त काफी ट्रेंड में हैं। पर्पल कलर के कपड़े आपको चीयरफुल मूड तो देते ही हैं, साथ ही यह आपको रॉयल और क्रिएटिव लुक भी देते हैं, इसलिए कई ऐसे क्रिएटिव लोग हैं, जो पर्पल कपड़े पहनना बेहद पसंद करते हैं। ब्लू रंग के कपड़े भी आपको काफी रॉयल लुक देते हैं।
ग्रीन
ग्रीन कलर की टी शर्ट्स, वन पीस और स्कर्ट्स आपके वार्डरोब में हो तो अच्छा होता होता है, क्योंकि आपको कूल रखने वाले कलर्स होते हैं, जो काफी बिंदास लुक भी देते हैं, पार्टी वेयर के लिए भी इससे अच्छा कुछ नहीं होता है
येल्लो
येल्लो यानी पीला एक ऐसा कलर है, जो आपके ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही लुक में कमाल कर जाएगा, इस कलर के कपड़े आपको पॉजिटिव और ताजगी का भी एहसास कराते हैं। येल्लो रंग के टी शर्ट्स, वन पीस और ट्रेडिशनल सूट्स भी कमाल लगते हैं।