दूसरों की शादी में कई बार ऐसा होता है कि हम जरूरत से ज्यादा खरीदारी कर लेते हैं। ऐसे में पैसे की कई बार बर्बादी होती है। सो आइए जानें कैसे अपने पहले इस्तमाल किये गए कपड़ों को आप फिर से स्टाइलिंग करके पहन सकती हैं।
अपनी शादी का जोड़ा
ऐसा तो अमूमन ही होता है कि आपकी शादी का जोड़ा हेवी रहता है। ऐसे में जो भी जोड़ा है, कई बार वह इस्तेमाल नहीं हो पाता है। ऐसे में यह बहुत अच्छा मौका होता है कि आप अपनी शादी का जोड़ा बदल कर इस्तेमाल करें, इसमें आपको बस यह करना है कि लहंगे का हिस्सा रखें और ब्लाउज और दुपट्टे को बदल कर पहनें। इसको अलग तरह से स्टाइलिंग कर लें, तो आपके लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा। आपको इसका ख्याल रखना है कि आप अपने ब्लाउज को ऐसा नया बनवा लें, जो आपके ब्लाउज के साथ पूरी तरह से या तो कॉन्ट्रास्ट में जाये या फिर मेल खाता हुआ हो, फिर यह आपके लिए यह एक अलग ही जोड़ा तैयार हो जायेगा।
शादी की ज्वेलरी
शादी में आजकल हर दुल्हन अपनी सोने की ज्वेलरी नहीं, बल्कि अलग तरह की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, ऐसे में इमिटेशन वाली ज्वेलरी पहनने की कोशिश करें, दूसरों की शादी में उन ज्वेलरी पर अधिक खर्च करने की कोई बात नहीं होती है, आपको शादी की ज्वेलरीज ही इस्तेमाल करनी चाहिए, क्योंकि उसमें आप काफी खर्च करती हैं, तो फिर से एक और शादी के लिए खर्च करना कहीं से सही निर्णय नहीं होगा, इसलिए यह गलती बिल्कुल नहीं करें।
साड़ियां हैं सदा के लिए
जी हां, यह सच है कि साड़ियां हमेशा ही पहननी अच्छी लगती है, ऐसे में साड़ियों को अगर सही तरीके से पहना जाए, तो इन्हें कई तरीकों से हर शादी में आप रिपीट कर सकती हैं, आप अगर कांजीवरम या बनारसी साड़ियां खरीद रही हैं, तो इन साड़ियों को बहुत ही खास तरीके से डिजाइन किया जा सकता है और स्टाइल भी किया जा सकता है, इसके लिए भी आपको बस इतना ही करना है कि साड़ी के साथ ब्लाउज बदलें या साड़ी की स्टाइलिंग कभी बेल्ट, कभी बंगाली स्टाइल में कर लें और फिर इसे पहनें, आपके लिए यह शानदार तरीका होगा साड़ियों को फिर से स्टाइलिंग बनाने का।
कॉकटेल ड्रेस
आजकल कॉकटेल पार्टी ड्रेस भी काफी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में इस बात का ख्याल रखें कि कॉकटेल ड्रेसेज को भी कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है, आप चाहें तो ब्लाउज की जगह कि स्टाइल वाले अपर वेयर बनवा लें और फिर उन्हें दूसरी शादी में भी पहनें, तो यह स्टाइल भी आप पर जंचेगी और इस पर अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। अगर आपने अपनी शादी में कॉकटेल ड्रेस में गाउन पहना है, तो उसे दूसरों की शादी में गाउन बनवा कर पहन सकती हैं।
अनारकली ड्रेसेज
अनारकली ऐसे ड्रेसेज होते हैं, जो हर मौके पर शान से पहने जा सकते हैं, आपके पास अगर कोई ऐसी अनारकली है, तो आप उसके साथ कोई एक श्रग बनवा कर पहन सकती हैं, आपके काफी पैसे तो बचेंगे ही, साथ ही आपको यह भी बुरा महसूस नहीं होगा कि अनारकली ड्रेस का आप सही से इस्तेमाल नहीं कर पायीं, जो कि आपके काफी महंगी खरीदी थीं।