दिवाली में शॉपिंग करना है और बजट का भी ख्याल रखना है, तो ऐसे में आपको अपनी समझ से फैशनेबल स्टाइल में शॉपिंग करनी चाहिए, कैसे आइए जानें विस्तार से।
मिरर वर्क लहंगा
image credit : @pinterest
दिवाली में अगर मिरर वर्क लहंगा की बात करें, तो इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा कि आप मिरर वर्क लहंगा पहनें, आप इसे एक शानदार ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं, बता दें कि मिररवर्क का काम एक ऐसा काम है, जो हमेशा ही शानदार दिखता है और यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। तस्वीरों में भी दिवाली की चकाचौंध के साथ आपका यह लुक कमाल लगेगा।
थ्री पीस शरारा ड्रेस
image credit : @pinterest
इन दिनों जरी वाली, रेशम वाली और जरदोजी कढ़ाई आपके पूरे ड्रेस पर शानदार अंदाज में नजर आएगी। भारत में शरारा सूट लंबे समय से फैशन उद्योग का प्रमुख हिस्सा रहा है। गौरतलब है कि आज से नहीं, बल्कि अवध में महिलाएं लम्बे अरसे से इसे पहनती आ रही हैं, इस थ्री-पीस आउटफिट की बात करें, तो लंबे या छोटे टॉप, जो ए-लाइन या स्ट्रेट फॉर्म बनाता है और फ्लेयर्ड या फ्लेयर्ड बॉटम्स के साथ शरारा पैंट कहलाता है, बड़ा ही प्यारा लगता है। वहीं पारंपरिक दुपट्टे के विकल्प के तौर पर आप इसे लंबे श्रग या जैकेट के साथ पहन सकती हैं।
सस्टेनेबल ज्वेलरी
image credit : @pinterest
सस्टेनबेल ज्वेलरी की बात करें, तो दिवाली से अच्छा मौका और क्या होगा कि इन्हें अपने तरीके से सस्टेनेबल बनाया जा सके। ऐसे में आपको ब्रास यानी पीतल वाली ज्वेलरी, पुराने सिक्कों, बटनों और मोतियों जैसी चीजों से ज्वेलरी बनाई जाए, तो वे कमाल के बन जाते हैं। यह चीजों को दोबारा से इस्तेमाल करने का बेस्ट तरीका है। ब्रास ज्वेलरी की बात करें तो एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट के साथ पीतल के हार, झुमके, अंगूठियां, चोकर्स और ऐसी कई ज्वेलरी चुनी जा सकती है। ब्रास के कंगन भी प्यारे लगते हैं। एथिकल ज्वेलरी की बात करें तो ये पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इसलिए इसे बेस्ट रत्न माना जाता है। लकड़ी और बैम्बू की ज्वेलरी भी काफी प्यारी लगती है। सीड्स वाली ज्वेलरी भी पहनी जा सकती है।
साड़ियां ही साड़ियां
image credit : @pinterest
दिवाली की शॉपिंग की बात करें, तो हर बार महंगी ही साड़ियां खरीदी जाएं, यह जरूरी नहीं होता है, आप मां की रखी साड़ियों के साथ भी कई तरीके से ब्लाउज को स्टाइल करके एक खास लुक इख्तियार कर सकती हैं। आपके लिए यह कमाल होगा। आप चाहें, तो सिल्क की साड़ियों को हमेशा मैचिंग ब्लाउज की जगह कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें, यह आपके स्टाइलिश स्टेटमेंट को और अद्भुत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। मां की मलमल, चंदेरी और सिल्क की साड़ियां कमाल लगेंगी।
हैंडबैग्स
image credit : @pinterest
मेटल वाले क्लचेज और मिरर वर्क वाली वुडेन क्लचेज भी आपकी दिवाली तस्वीरों के साथ बेहद खूबसूरत नजर आती है। इसलिए आपको इस तरह के हैण्ड बैग्स काफी पसंद आयेंगे और आप बाद में भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, सो आप कोशिश करें कि इस तरह के हैंडबैग्स का इस्तेमाल करें।