दुर्गा पूजा एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसमें कोलकाता शहर में फैशन की दुनिया में कई एक्सपेरिमेंट्स देखने को मिलते हैं और हर कोई उनके फैशन को जरूर फॉलो करना चाहता है, लेकिन नए स्टाइल में भी पुराने और ट्रेडिशनल कपड़ों को शामिल करना नहीं भूलते हैं। तो आइए जानें कौन-कौन से फैशन ट्रेंड में हैं, जो इस बार भी जरूर दुर्गा पूजा में जरूर नजर आएंगे।
लाल पाड़ साड़ी
कोलकाता के दुर्गा पूजा की सबसे खास बात फैशन में यही होती है कि सिन्दूर खेला के दिन खासतौर से लाल पाड़ वाली साड़ी पहनना महिलाएं नहीं भूलती हैं, लगभग हर साल महिलाएं ये साड़ियां खूब शौक से खरीदती हैं और पहनती भी हैं। कई महिलाएं अष्टमी और नवमी में भी इसे पहनना पसंद करती हैं और लाल पाड़ की साड़ियों की अपनी खूबियां भी हैं कि ये साड़ियां तांत, कॉटन, सिल्क और ऐसी कई स्टाइल में उपलब्ध होती हैं। यह पश्चिम बंगाल की संस्कृति की एक अहम भूमिका है, जिसकी डिमांड हर साल ही बढ़ती ही जा रही है और अब सिर्फ कोलकाता नहीं, पूरे भारत में बंगाली अंदाज की ये साड़ी पहनी ही जाती है।
अनोखे स्टाइल के ब्लाउज
Image Credit : @pinterest, artistryc.in
यह भी दुर्गा पूजा के स्टाइल की एक खास बात होती है कि दुर्गा पूजा में एक से एक स्टाइल और डिजाइन के ब्लाउज साड़ी के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आएंगी, कॉटन के डिजाइनर ब्लाउज बेहद खूबसूरत नजर आते हैं, उन पर एम्ब्रोडरी या इकत वाले डिजाइनर ब्लाउज, खादी कपड़े और ऐसे कई ब्लाउज काफी पसंद किये जाते हैं।
पेंटिंग वाली साड़ी
पेंटिंग वाली साड़ियां भी काफी पसंद की जाती हैं, दुर्गा मां की बनी हुईं तस्वीरें, मधुबनी पेंटिंग्स और ऐसी कई ट्रेडिशनल साड़ियों को कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान जरूर पहनना पसंद करती हैं, पेंटिंग वाली साड़ियों में काफी प्यारी नजर आती हैं, इन साड़ियों पर प्लेन ब्लाउज बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।
कांथा दुपट्टा और सलवार सूट
कांथा दुपट्टा और सलवार सूट का कॉम्बिनेशन लड़कियां पहनना बेहद पसंद करती हैं, पूजा के आने के कई महीनों पहले से बिना स्टिच की हुई सलवार सूट पीस को खरीदती हैं और फिर उसे अपने फेवरेट रूप में ढाल देती हैं, साथ ही दुपट्टा के अलग-अलग लुक भी सलवार सूट के साथ बेहद अच्छे लगते हैं, आप चाहें तो दुपट्टों को भी सिम्पल सूट पर शॉल की तरह ओढ़ते हुए स्टाइल कर सकती हैं।
जामदानी साड़ी
ढाकाई जामदानी या ढाकाई के रूप में जानी जाने वाली जामदानी साड़ी का संदर्भ है ढाका बांग्लादेश से, वहीं की यह साड़ी मानी जाती है, जिसे बेहद शौक से पहना जाता है, जामदानी साड़ियों की खूबी यह होती है कि यह साड़ियां काफी हल्की होती हैं और इन्हें बेहद आसानी से पहना जा सकता है और महिलाएं आसानी से कैरी कर लेती हैं, इसलिए जामदानी साड़ियों को बेहद शौक से पहना जाता है। गौरतलब है कि यह कपास से बनी हुई और हाथ से बनी जाने वाली साड़ी है, साथ ही यह भारतीय कला का अहम हिस्सा भी होती है। इसमें हॉरिजेंटल बुनाई के साथ एडिशनल वीबिंग भी होती है।