तीज, एक ऐसा पर्व है, जिसमें महिलाएं सिर्फ पूजा-पाठ ही नहीं करतीं, बल्कि अन्य महिलाओं के साथ अपनेपन का भी है, ऐसे में महिलाएं इस दौरान सजना-संवरना पसंद करती हैं और खासतौर से इंडियन ट्रेडिशनल अवतार में सबसे अधिक साड़ियां पहनना उन्हें अधिक प्रिय होता है, तो हम यहां 6 साड़ी स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो तीज-त्यौहार में काफी अच्छी लगती है। इनमें कई साड़ियों के नए ट्रेंड भी किये जा सकते हैं।
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ियां हमेशा ही आपके वार्डरोब की खूबसूरती बढ़ा देती हैं, इन साड़ियों की खासियत होती है कि इसे हर ओकेजन पर पहनी जा सकती है। इन साड़ियों की सबसे खास बात है कि इसमें लुक एलिगेंट नजर आता है और आपको बहुत अधिक ज्वेलरी पहनने की बहुत जरूरत नहीं होती है। सिर्फ झुमके पहनने से भी आपके लुक में चार चांद लग सकते हैं। सिल्क की साड़ियां एक बार खरीद लेने के बाद, आप उसे पूरे साल किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।
प्लेन कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम साड़ी का नाम सुनते ही आपके जेहन में यह बात आने लगती है कि इसे केवल शादी या किसी ऐसे फंक्शन में ही पहनी जा सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है, कांजीवरम का मतलब महंगी या बहुत ताम-झाम वाली साड़ी ही पहनना ही नहीं है। इन दिनों इसी पैटर्न में कम दामों वाली साड़ियां भी महिलाओं की काफी पसंदीदा बन चुकी है। तीज जैसे त्यौहार में इसे आसानी से पहन सकती हैं आप और इसे आसानी से कैरी भी किया जा सकता है। साथ ही यह ग्लैमरस लुक भी देती हैं।
ओर्गेंजा साड़ी
Image Credit : @pinterest
ओर्गेंजा साड़ी इन दिनों, काफी स्टाइलिश नजर आती है, इसलिए कई लोगों की फेवरेट है। इसमें कई कलर्स खासतौर से न्यूट्रल रंग आपको ऐसा लुक नहीं देते हैं, जैसे आप किसी शादी के फंक्शन में जा रही हों, बल्कि काफी एलिगेंट लुक देते हैं और एक ही साड़ी को आप तीज में पहनने के बाद भी, पूरे साल किसी भी कार्यक्रम में पहन सकती हैं, इसे अलग-अलग ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
सिफॉन और जॉर्जेट साड़ी
सिफॉन साड़ियां हमेशा से कैरी करने में काफी अच्छी रहती है। इनको पहनना भी आसान होता है और यह ग्लैमरस लुक भी देती है। यह बेहद कम दामों में और काफी लुक में उपलब्ध होती हैं। इनके अलावा, जॉर्जेट की साड़ियां भी काफी फबती हैं, उन्हें पहनना और कैरी करना दोनों ही आसान होता है।
चंदेरी साड़ी
चंदेरी साड़ियां भी तीज त्यौहार में खूब पहनी जाती हैं। चंदेरी साड़ियां हर रेंज में उपलब्ध होती हैं। चंदेरी साड़ियों का मतलब भारी साड़ियां नहीं हैं, जिन्हें संभालना ही नहीं, उनके रख-रखाव में भी दिक्कत होती हों। चंदेरी में भी हर तरह की साड़ियां मिलती हैं। चंदेरी साड़ियों पर जो कलाकारी हुई होती है, वह काफी पसंद की जाती है। हस्त शिल्प कला और बॉर्डर वाली साड़ियां कई महिलाएं पसंद करती हैं।
प्रिंट्स वाली साड़ियां
इन दिनों प्रिंट्स वाली साड़ियां काफी पसंद की जा रही हैं, जिनमें मिथिला पेंटिंग्स की साड़ियों की डिमांड भी काफी है। इन साड़ियों के साथ आप आसानी से गोल्डन ज्वेलरी के साथ-साथ, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।