इन दिनों एक बार फिर से ब्रैसलेट ट्रेंड में हैं। आइए जानें विस्तार से।
रोज गोल्ड ब्रैसलेट
रोज गोल्ड ब्रैसलेट इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि यह हर लुक के साथ कमाल लगता है। इसकी खासियत यही होती है कि यह आपके हर लुक के साथ अच्छा ही लगता है, रोज गोल्ड की यह भी खूबी है कि यह खराब नहीं होता है और हमेशा सदाबहार ही लगता है। इसलिए भी इसको आपके कलेक्शन में शामिल करना ही चाहिए। दोस्ती के महीने में और सावन में अगर अपनी प्रेयसी को यह तोहफा देना है, तो इससे अच्छा आइडिया और कुछ नहीं होगा।
सिल्वर ब्रैसलेट
सिल्वर ब्रैसलेट की भी यह खूबी होती है कि इसे हर लुक के साथ पहना जा सकता है। इन्हें अपने हाथों में स्टाइलिश तरीके से लगाना अच्छा लगता है, अगर आप ट्रेंडी लुक की शौकीन हैं, तो आपके लिए यह स्टाइल कमाल लगेगा। वन पीस और खासतौर से सिल्वर या सीक्वंस ड्रेसेज के साथ यह लुक कमाल का लगेगा, तो जरूर ट्राई करें।
गोल्डन ब्रैसलेट
गोल्डन ब्रैसलेट की खूबी यही होती है कि यह हर तरह के वॉच के साथ पहनी जा सकती है, वॉच के साथ इन दिनों ब्रैसलेट सेट पहनने का ट्रेंड काफी अच्छा लगता है और लड़कियां अपनी पसंद की दोस्तों को यह गिफ्ट भी खूब दे रही हैं और उन पर काफी यह लुक अच्छा भी लग रहा है। गोल्डन ब्रैसलेट काफी अभिनेत्रियों की भी स्टाइलिंग अंदाज में खूब पसंद की जा रही हैं।
नाम वाले कस्टमाइज ब्रैसलेट
अगर कस्टमाइज ब्रैसलेट की बात करें, तो नाम वाले कस्टमाइज ब्रैसलेट, खासतौर से अभी राखी का त्यौहार आ रहा है, तो उसमें खूब गिफ्ट्स के रूप में दिए जा रहे हैं। इसलिए भी इसे एक अच्छा गिफ्ट आयटम माना जा रहा है, डेविल आई वाले ब्रैसलेट भी पसंद किये जा रहे हैं, साथ ही अपनी पसंद के नाम के ब्रैसलेट भी काफी पसंद आ रहे हैं।
कफ ब्रैसलेट
जिन्हें अधिक ताम-झाम में रहना पसंद नहीं है, उनके लिए कफ ब्रैसलेट बिल्कुल सही चॉइस में से एक रहेंगे, जिन्हें आप जरूर आजमा सकती हैं और पहन सकती हैं। यह एलिगेंट लुक पसंद करने वालों के लिए सबसे अच्छी चॉइस हो सकती है। यह मिनिमल डिटेलिंग के साथ होती हैं और कमाल लगती हैं। इन्हें किसी भी वेस्टर्न लुक वाले ड्रेसेज के साथ जरूर पहना जा सकता है। यह आपके लुक को मॉर्डन लुक देगा।