गर्मी के मौसम में हाथों में या गर्दन के पास पसीना होना आम बात है, ऐसे में अगर ट्रैवलिंग पर जाने की आपने योजना बनाई है, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा कि ऐसे ही एसेसरीज अपने साथ लेकर जाएं, जिनसे आपको गर्मी महसूस न हो, तो आइए इनके बारे में थोड़ा जान लेते हैं।
पर्ल यानी मोती
मोती वाली ज्वेलरी ऐसी ज्वेलरी होती हैं, जिन्हें पहनना और किसी भी बैग में पैक करना बेहद आसान होता है और इन्हें हर तरह की ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। पर्ल आपके शरीर को किसी भी तरह से रैशेज जैसी चीजें नहीं होने देती है। इसलिए भी पर्ल का एक नेकलेस और ईयररिंग साथ में रखे जा सकते हैं।
ब्रेसलेट
गर्मी के दिनों में भारी या मोटे कंगन या कड़े रखने की जगह अगर पतले ब्रेसलेट अगर पहने जाएं, तो बेहद अच्छे लगते हैं। आप ऐसे ब्रेसलेट को चुनें, जिन्हें आप गले में नेकलेस की तरह भी पहन सकें, इसके बजाय कि कड़े वाले ब्रेसलेट हों, चेन वाले ब्रेसलेट रखें और अपने मन मुताबिक इसको स्टाइल कर लें। आप चाहें तो अपनी अंगूठी में एक चेन लगा कर भी इस ब्रेसलेट को पहन सकती हैं।
चेन और नेकलेस
ट्रैवलिंग के दौरान आपको अगर गले में चेन पहनना है, तो क्यूबन चेन अच्छे लगेंगे, ये भारी भी नहीं होते हैं। चोकर को कोशिश करें कि न ही ले जाएं, क्योंकि गर्दन से अगर लगातार पसीना आता ही रहेगा तो चोकर से परेशानी होगी। इसके अलावा लेयर्ड नेकलेस भी अच्छे लगते हैं। सिप वाली ज्वेलरी भी ट्राई कर सकती हैं।
स्टड्स और हुप्स
अपने ईयर रिंग्स को भी कैरी करते हुए कुछ बातों का ख्याल रखें कि इन्हें कॉटन बॉल्स में ही रखें। ईयर रिंग्स की बात करें तो आपको पोल्की स्टड्स ट्रैवलिंग में स्टाइलिश लुक भी देंगे। इनके अलावा, जो भी फंकी ज्वेलरी रहेंगी, वो आपके हर कपड़े की शान होंगी, तो जरूरत से ज्यादा ईयर रिंग और हर कपड़े के लिए अलग से ईयर रिंग नहीं रखना ही आपके लिए बेस्ट निर्णय होगा। चाहें तो एक दो हुप्स रख सकती हैं।
रिंग्स
फिंगर रिंग्स काफी प्यारे लगते हैं और खास तौर से अगर छुट्टियों में जा रही हैं, तो ऐसी एक से दो रिंग्स जरूर रखें, जो हर कपड़े के लुक के साथ अच्छी लगे। इसके लिए सेट वाली अंगूठी काफी अच्छी लगती है। रिंग्स की बात की जाए तो मिनिमलिस्ट रिंग्स कमाल होते हैं। यह कैजुअल लुक और ऑन गोइंग लुक पर कमाल लगते हैं। ट्रैवलिंग के दौरान बोल्ड स्टेटमेंट रिंग्स भी काफी कूल लगते हैं। स्टेकबल भी काफी अच्छे होते हैं। बोहो स्टाइल की रिंग्स भी आपके हर लुक को कॉम्प्लिमेंट करते हैं।