गर्मी के मौसम की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में अब तैयारी यह करनी होगी कि आपके ठंड वाले कपड़ों को पैक करके संदूक की राह दिखाई जाए और गर्मी के अनुसार कपड़े पहने जाएं, तो आइए आपको पांच चीजों के बारे में बताएं, जो गर्मी के दिनों में आपके फैशनेबल लुक के लिए फिट बैठेंगे।
सफेद लिनन या कॉटन शर्ट
लिनन शर्ट्स और कॉटन शर्ट्स गर्मी में काफी अच्छे होते हैं, जिन्हें आप किसी भी स्टाइल में स्टाइल कर सकती हैं, प्लेन शर्ट्स लुक में काफी अच्छे लगते हैं, जिन्हें आपको हमेशा ही स्टाइल करने के बारे में सोचना चाहिए, ये गर्मी के दिनों में आपके शरीर में पसीने के कारण नहीं चिपकते हैं और इन शर्ट्स की सबसे खास बात यह है कि इन्हें ट्राउजर पर भी पहना जा सकता है, पैंट्स और पायजामे के साथ भी और जींस के साथ भी स्टाइल की जा सकती हैं, इसलिए आपके वॉर्डरोब का यह हिस्सा होना ही चाहिए।
फ्लैट्स चप्पलें
अभी ठंड के महीने को विराम देते हुए आपको बूट्स, आगे से बंद करने वाले जूते या जूतियों को भी फिलहाल कुछ दिन विराम देना चाहिए और शुरू करना चाहिए, फ्लैट्स पहनना, कपड़ों की फ्लैट्स चप्पलें और फिर खादी वालीं चप्पलें भी आपके पूरे लुक को शानदार बना सकती हैं और आप इन्हें हर तरह के कपड़ों पर पहन सकती हैं, इसलिए इन्हें पहनना भी शुरू करें।
स्लीवलेस ड्रेसेज
स्लीवलेस ड्रेसेज भी गर्मी के दिनों में बेहद पसंद किये जाते हैं और यह काफी आरामदायक भी होते हैं। हर हाल में इसे आपको पहनना ही चाहिए। इसे पहनना काफी अच्छा भी होता है और स्टाइलिश भी लगता है, जैकेट्स से लेकर इन्हें टॉप्स के अंदाज में भी इसे पहना जा सकता है। इसलिए स्लीवलेस कपड़ों को अपने वार्डरोब से जरूर निकालें। हॉट्स पैंट्स भी काफी शानदार लगेंगे। ऑफ शोल्डर और कोल्ड शोल्डर्स भी आपको जरूर पहनने चाहिए।
कपड़ों वाले बैग्स
सस्टेनेब्लिटी को ध्यान में रखते हुए कपड़ों वाले बैग्स का इस्तेमाल शुरू करें, नाइलॉन या रेयॉन कपड़े वाले बैग आपके शरीर में चिपकेंगे और आपको कई तरह से रैशेज वगैरह हो सकते हैं, तो आपको इन बातों का भी पूरा ख्याल रखना होगा कि जितना भी जरूरत हो, कपड़े वाले बैग्स का ही इस्तेमाल किया जाए।
फ्लोरल प्रिंट्स
गर्मी के मौसम में फ्लोरल प्रिंट्स हमेशा इन होते हैं, तो आपने जो भी फ्लोरल ड्रेसेज रखे हैं अपने वार्डरोब में, उन्हें अलमारी से निकाल कर पहनिए और फ्लोरल प्रिंट्स को खूब एन्जॉय कीजिए, यह गर्मी में भी राहत का एहसास दिलाते हैं।