जब कभी आपकी नजर इस बात पर जाती है कि वार्डरोब में कितने ऐसे कपड़े हैं, जिन्हें आपको पहनने की इच्छा नहीं होती है, लेकिन फिर भी आप इसे हटाना नहीं चाहती हैं, तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पुराने कपड़ों को नया सा बना सकती हैं।
श्रग
आपके जितने भी पुराने श्रग हैं, उन्हें आप भूल कर भी फेंकने की गलती न करें, बल्कि आपकी यही कोशिश होनी चाहिए कि आप उस श्रग का इस्तेमाल आप नए तरीकों से और नए ढंग से करें। इन्हें आप नयी स्टाइल की श्रग या जैकेट बना कर, अपने किसी भी वन पीस ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
जींस
जींस को आप चाहें, तो एक खास अंदाज में पहन सकती हैं। पुरानी जींस के जैकेट बना सकती हैं, इसके अलावा उसके स्कर्ट्स भी बनवा सकती हैं। इसके शॉर्ट्स बना कर भी आप किसी भी टॉप या शर्ट्स के साथ पहन सकती हैं, यह अच्छे ही नजर आएंगे। आप और भी तरीकों से जींस को खास बना सकती हैं।
कपड़े उलट कर पहनें
कई ऐसे भी कपड़ें होते हैं, जो कई बार फेडेड हो जाते हैं एक तरफ से, यानी कि उनके कलर या रंग निकल जाते हैं, तो ऐसे कपड़ों को आपको अगर गुंजाईश है, तो आपको पलट कर पहनना चाहिए, यह आपके कपड़ों को फिर से एक बार नए जैसा बना देगा।
शर्ट्स को बना लें छोटे टॉप
कई बार अगर आपका शर्ट्स यानी लॉन्ग शर्ट्स से मन भर जाता होगा, तो ऐसे में आपको शर्ट्स को छोटे टॉप का रूप दे देना चाहिए, यह आपके शर्ट्स को छोटा करने से बर्बाद होने से बचाएगा और फिर शर्ट्स को एक अच्छा स्टाइल भी देगा। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप ऐसा जरूर करें। शर्ट्स को बेहतर रखने के लिए भी यह अच्छा स्टाइल हो सकता है कि उन्हें शॉर्ट् शर्ट्स का रूप दे दें या फिर आप उन्हें क्रॉप टॉप का रूप भी दे सकती हैं।
डेनिम जैकेट्स
डेनिम जैकेट्स अगर आपके पुराने भी हो गए हैं, तो उन्हें कभी भी फेंकने की गलती न करें, क्योंकि डेनिम जैकेट्स के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स किये जा सकते हैं, डेनिम जैकेट्स पर अच्छी एम्ब्रोडरी की जा सकती है और फिर उन्हें नया बनाया जा सकता है। तो आपको डेनिम जैकेट्स को काफी अच्छा लुक दिया जा सकता है। आजकल स्कर्ट्स, नवरात्री और ऐसे कई मौकों पर डेनिम जैकेट्स खूब पसंद से पहने जा रहे हैं।