बैग्स की यही खासियत होती है कि वो हमेशा ही आपकी ऐसेसरीज का अहम हिस्सा होता है। आपकी लाइफ स्टाइल का अहम हिस्सा, ऐसे में बैग्स के ट्रेंड की बात करें तो कई बैग्स लोकप्रिय हो ही रहे हैं, आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
बोहमियन बैग्स
बोहमियन बैग्स की ये खूबी होती है कि जब इसे पुराने कपड़ों से भी भले ही बना लिया जाए, तब भी ये खराब नहीं होते हैं, इन्हें उन कपड़ों से बनाया जाता है, जो कि आपने इस्तेमाल करना छोड़ दिया हो, उन्हें बर्बाद करने की जगह आप उनमें चमकते हुए सितारें लगाएं और फिर इसे आधुनिक फैशन का रूप दे दें, इसके इस्तेमाल करने पर आप इसको फैशन और फ्यूजन का खूबसूरत संगम मान सकती हैं। बोहो बंजारा बैग्स की ये भी खूबी होती है कि अगर आप इन्हें प्रिंटेड साड़ी और प्लेन साड़ियों के साथ कैरी करें, तो इनका लुक बेहद अच्छा लगता है, इन बैग्स की ये भी खूबी है कि इंडियन लुक्स में तो ये कमाल लगते ही हैं, आजकल वेस्टर्न लुक में भी ये काफी कमाल लगते हैं। इनके कलरफुल कलर्स कमाल करते हैं, साथ ही इनके अगर वर्क की बात की जाए, तो वो और कमाल के लगते हैं, इन्हें साइड में या हाथों में भी लेकर स्टाइल किया जा सकता है। जींस और टी शर्ट्स पर भी ये प्यारे दिखते हैं। इनके लुक्स की बात करें, तो स्लिंग, साइड, क्लच और कई रूपों में ये बैग्स मिल जाते हैं, जिन्हें आप बेहद शौक से पहन सकती हैं। इनके बटुए तो सबसे ट्रेंड में रहते हैं, जो काफी इस्तेमाल किये जाते हैं। बोहमियन के बैग पैक भी कमाल लगते हैं।
ओवरसाइज बैग्स
ओवरसाइज बैग्स की ये खूबी होती है कि वो आपके स्टाइलिश लुक देता है, यह आपके लुक के लिए और आपके वार्डरोब में जगह बनाने के लिए खास होने चाहिए, यह आपकी ट्रैवलिंग के लिए भी काफी खास होता है और ट्रेन या फ्लाइट से अगर आप जाती हैं, तो ओवरसाइज वाले बैग्स कमाल करते हैं। ओवर साइज की ये भी खूबी होती है कि बैग्स कई बार फोल्डिंग वाले भी होते हैं, जिसे आप छोटा करके अपने पास रख सकती हो, तो कुछ बैग्स आप हर दिन कई पर्पस के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको जान कर हैरानी होगी कि डफल बैग्स भी इस श्रेणी में आते हैं और बहुत काम के होते हैं। यह भी आपको हर तरह के अंदाज में मिल जायेंगे और आप इसे अपनी बजट के अनुसार इसे खरीद सकती हैं।
पाउच
पाउच बैग को क्लच बैग के नाम से भी जाना जाता है, इसे हाथ में पाउच की तरह से ही कैरी किया जा सकता है। कॉकटेल पार्टी के लिए इससे अच्छा कुछ और हो ही नहीं सकता है। डिनर डेट्स के लिए भी अगर आप गाउन पहन रही हैं और फेस्टिव ओकेजन में भी अगर आप पाउच को कैरी करना चाहती हैं, तो पाउच काफी अधिक आकर्षित लगते हैं, आजकल वुडन वाला स्टाइल काफी पसंद आता है। इसे साड़ी के साथ भी स्टाइल किया जाता है।
टोट बैग
टोट बैग की सबसे बड़ी खासियत यही होती है कि टोट बैग सुंदर तो दिखते ही हैं और इसे काफी रूपों में इस्तेमाल किया जा सकता है, आप टोट बैग का इस्तेमाल शॉपिंग और ट्रैवलिंग दोनों ही जगहों पर कर सकती हैं।
हाफ मून डिजाइन बैग
अगर आप उनमें से हैं, जो बिना बैग कैरी किये किसी भी फंक्शन में नहीं जाती हैं, तो हाफ मून डिजाइन बैग हमेशा ही खास रहेगा। इसमें जो बैग होता है, वो चांद के लुक में होता है, न्यूट्रल कलर्स में भी ये काफी पसंद किये जाते हैं।
माइक्रो बैग
माइक्रो मिनी बैग की बात करें, तो अब सिर्फ क्लच या पाउच नहीं, माइक्रो बैग्स भी डिनर और पार्टी में जाने के लिए काफी अच्छे और स्टाइलिश लगते हैं, माइक्रो बैग की बात करें, तो काफी गहरे रंगों में भी इनका स्टाइल खूब दिखता है, आप चाहें इसे कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
क्लच
क्लच एक ऐसी चीज होती है, जो आपको हर तरह स्टाइलिश दिखाते हैं और इसलिए आपको क्लच सुंदर से सुंदर साड़ी के अंदाज में इसे कैरी करने की कला आनी चाहिए, आप चाहें, तो इसे शिमरी लुक्स वाले अंदाज भी चुन सकती हैं और कलरफुल अंदाज वाले क्लच और स्टाइलिश अंदाज वाले क्लच काफी पसंद किये जाते हैं।
शॉपिंग बैग्स
बात अगर शॉपिंग बैग्स की की जाए, तो यह भी आजकल काफी ट्रेंड में है, आपको इसमें कई तरह के डिजाइन देखने को मिल जायेंगे, जिनको आप खूबसूरत स्टाइल में स्टाइल कर सकती हैं, इसकी एक खास बात यह भी है कि आपको इसको बनाने के लिए कहीं और जाने की या अधिक खरीदारी करने की जरूरत नहीं है, आप आराम से शॉपिंग बैग्स घर में सुंदर तरीके से बना सकती हैं। शॉपिंग बैग्स में कई तरह के अंदाज के बैग्स बनाये जाते हैं, कई सिनरी भी आप लगा सकती हैं और उसको स्टाइलिश बना सकती हैं, इसके अलावा आप चाहें तो कई तरीके के खूबसूरत ऐसेसरीज इसमें लगा सकती हैं।
फैनी बैग
फैनी बैग भी एक ऐसा बैग होता है, जिनमें कई सारे छोटे पॉकेट्स होते हैं और आप बेहद आसानी से इसके सारे बेल्ट को एडजस्ट कर सकती हैं, इसके अलावा, आप चाहें तो पॉप अप कलर्स का इस्तेमाल करें और बैग्स की भी यह खासियत होती है कि इन्हें ट्रेंडी ड्रेसेज के साथ कैरी करने का अपना अंदाज होता है, इसकी खासियत यह भी है कि आपका काफी सामान इसमें आ जाता है और अपने हाथों को आप पूरी तरह से फ्री रख सकती हैं।
कॉर्सेट बैग
कोर्सेट बैग की भी अपनी खासियत है और वो काफी अधिक पसंद भी किया जा रहा है और इसे भी आप बेल्ट के रूप में अपनी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। अगर मिनी बैग्स की बातें करें, तो एक छोटी सी मिनी बैग भी इस ट्रेंड में काफी पसंद की जा रही है। आजकल इसमें कई तरह के आकार और लुक्स आ चुके हैं, जिन्हें अपने कपड़े के साथ आप शौक से कैरी कर सकती हैं।
स्ट्रॉ बैग
स्ट्रॉ बैग एक ऐसा बैग है, जो आपके बैग्स के कलेक्शन को खास बना देता है और एक स्ट्रॉ बैग तो आपके पास आपके कलेक्शन की शोभा बढ़ाने के लिए होने ही चाहिए, वजह यह भी है कि यह काफी इको फ्रेंडली होती है और हैंडी तो होते ही हैं। इस बैग को लेकर आप किसी भी शॉपिंग के लिए, डिनर डेट के लिए, ब्रंच के लिए या फिर बीच पार्टी या किसी भी वेकेशन के लिए जाना चाहेंगी, तो यह लुक आपके स्टाइल में एक्स्ट्रा लुक ही जोड़ेगा। पिकनिक जैसी चीजों पर जाने के लिए भी ये बैग काफी अच्छा है। स्ट्रॉ बैग्स आपको आसानी से आपके बजट में मिल जायेंगे। ये वाले डेनिम, फ्लोरल ड्रेस और स्नीकर्स से लेकर सलवार कमीज के साथ भी पेयर अप कर सकती हैं।