वसंत ऋतु की शुरुआत के साथ ही दिन लंबा और मौसम गर्म हो जाता है। ऐसे में इस मौसम, फैशन के साथ नया लुक आजमाकर आप कई एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं। आइए जानते हैं वसंत ऋतु में किस तरह के ड्रेसेस पहनकर आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
फूलों के मौसम में अपनाएं फूलों वाला डिजाइन

सर्दियों के बाद शुरू होनेवाला वसंत ऋतु, एक ऐसा समय होता है, जब नेचर सर्दियों की अलसाई नींद से जागकर तरोताजा होने की कोशिश करती है। नई एनर्जी के साथ एक नया बदलाव और एक नई शुरुआत होती है। यही वो समय होता है, जब आप सर्दियों के अपने मोटे-मोटे कपड़ों को छोड़कर, मौसम के अनुसार हल्के और कोमल कपड़ों का स्वागत करती हैं। वसंत ऋतु को आम तौर पर फूलों का मौसम कहा जाता है और फूलों के मौसम में फूलों वाले ड्रेसेस पहनना सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। हालांकि फूलों वाली डिजाइन के साथ आप शॉर्ट कुर्ती, कुर्ता सेट, साड़ी, मैक्सी, मिडी या अपनी पसंद का कोई भी शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। यकीन मानिए ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ बड़े फूलों वाले वेस्टर्न ड्रेसेस में न सिर्फ आप आकर्षक लगेंगी, बल्कि काफी जीवंत भी महसूस करेंगी।
वसंत ऋतु में स्कार्फ बन सकते हैं बेहतरीन एक्सेसरीज

जीवन के नए रस से भरे वसंत ऋतु के ड्रेसेस में यदि कलर्स की बात की जाए तो आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी कलर का ड्रेस पहन सकती हैं, लेकिन लाइट पिंक, बेबी पिंक, बेबी ब्लू, लैवेंडर, मिंट ग्रीन, पीच या लाइलैक कलर आपको एक नया एहसास देगा। हालांकि अपनी ड्रेसिंग को और आकर्षक बनाने के लिए आप ऑरेंज, ग्रीन, येलो और रेड, जैसे डार्क कलर्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल वसंत ऋतु के ड्रेसेस आम तौर पर गर्म तापमान को ध्यान में रखते हुए हल्के कपड़ों के साथ बनाए जाते हैं, जिससे आपको ताजगी का एहसास होता रहे। हालांकि अपने ड्रेसेस को खास बनाते हुए आप उसके साथ हल्का स्कार्फ भी जोड़ सकती हैं। वसंत ऋतु में हल्के कपड़ों से बने स्कार्फ न सिर्फ आपके लिए बेहतरीन एक्सेसरीज साबित हो सकते हैं, बल्कि फैशन स्टेटमेंट भी बन सकते हैं। आप चाहें तो अपने ड्रेसेस में रंग भरने के लिए इसे कई तरह से पहन सकती हैं।
ऑनलाइन कपड़े मंगवाते समय रखें ख्याल

बीते कुछ सालों में आपकी व्यस्तता को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग ने अपनी बहुत बड़ी जगह बना ली है, जो समय-समय पर आपके लिए स्पेशल कलेक्शंस लेकर आते रहते हैं। हालांकि यदि आप भी व्यस्तता के कारण दुकानों या मॉल्स में जाकर अपने लिए कपड़े खरीद पाने में नाकामयाब हैं और ऑनलाइन कपड़े खरीदना चाहती हैं, तो सबसे पहले अपने शरीर की बनावट को समझ लें। वसंत ऋतु के कपड़े आम तौर पर अन्य कपड़ों से हल्के और थोड़े कम फिटिंग वाले होते हैं। ऐसे में उन कपड़ों का चुनाव करें, जो आपके शरीर के आकार को उभारकर उन्हें आकर्षक बनाएं और आपको आत्मविश्वासी होने का एहसास दिलाए। उदाहरण के तौर पर यदि आपका शरीर कर्वी है, तो ऐसे कपड़े चुनें, जो आपके कर्व्स पर जोर दें। इसके अलावा ऐसे कपड़े चुनें, जिन्हें अलग-अलग कपड़ों के साथ मिक्स एंड मैच करके आप पहन सकें।
कंफर्ट के साथ हों बजट फ्रेंडली

वसंत ऋतु के दौरान अपना फैशन स्टेटमेंट डिफाइन करते हुए ऐसे ड्रेसेस आप चुनें, जो सांस लेने योग्य हों। इनमें आप कॉटन, लिनन और रेयॉन जैसे हल्के कपड़े चुन सकती हैं। यकीन मानिए वसंत ऋतु में ये कपड़े आपके लिए आरामदायक होने के साथ-साथ आपको ठंडक का एहसास दिलाएंगे। जैसा कि आप खुद भी इस बात से सहमत होंगी कि फूलों के मौसम में फूलों की प्रिंटवाले ड्रेसेस से बेहतर ऑप्शन और कुछ नहीं है। इसके अलावा वसंत ऋतु के लिए यदि आप ऑनलाइन ड्रेसेस मंगवा रही हैं, तो साइज चार्ट को जांच और उसे समझकर कपड़े मंगवाएं। संभव हो तो इसे बारीकी से समझने के लिए आप कस्टमर रिव्यू भी पढ़ सकती हैं। इसके साथ ही आपकी जेब पर एडिशनल खर्च न आए इसके लिए अपना बजट तय कर लें। अपने बजट अनुसार आप वही कपड़े चुनें, जिन्हें खरीदकर आपको बाद में कोई पछतावा न पड़े। अपने पसंदीदा ड्रेसेस पर पैसे बचाने के लिए आप चाहें तो डील्स और डिस्काउंट पर भी नजर रख सकती हैं।
मिनिमलिस्ट फैशन के साथ हो बोल्ड एक्सेसरीज

सच पूछिए तो वसंत ऋतु में अपने वार्डरोब को हल्के, हवादार और कलरफुल कपड़ों से तरोताजा करने से बेहतर और कुछ नहीं है। हालांकि वसंत ऋतु को स्टाइल और कंफर्ट का मिला-जुला रूप कहें तो बिल्कुल गलत नहीं होगा। वैसे इस वर्ष के वसंत ऋतु का स्टाइल स्टेटमेंट है रिबन और पोलो टीशर्ट वाला, एलिमेंट्री स्कूल का फैशन ट्रेंड। हालांकि इसकी बजाय यदि आप सबसे हटकर दिखना चाहती हैं, तो मिनिमलिस्ट फैशन अपना सकती हैं। मिनिमलिस्ट फैशन यानि कम डिजाइनवाले और कम तड़क-भड़क वाले लाइट कलर्स और सिंपल स्टाइल वाले ड्रेसेस। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी आप मिनिमलिस्ट फैशन और बोल्ड एक्सेसरीज से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। हालांकि अपना परफेक्ट लुक पाने के लिए आप क्रीम, लाइट ब्राउन, सेज ग्रीन या व्हाइट कलर पहन सकती हैं। विशेष रूप से व्हाइट कलर की बात करें तो सौंदर्य को दर्शानेवाला यह कलर वसंत ऋतु के लिए एकदम परफेक्ट है। फिर आप चाहे बीच पर जाएं, या रेस्टोरंट में। लंच पर जाएं या डिनर पर। इनमें आप सफेद चिकन की कुर्तियों के अलावा सफेद एम्ब्रोइडरी वाली शर्ट, कंफर्टेबल टॉप या वन पीस भी पहन सकती हैं।
वार्डरोब में बनाएं मेटैलिक्स कपड़ों की भी जगह

वसंत ऋतु एक ऐसा समय होता है, जब प्रकृति अपना श्रृंगार कर रही होती है, ऐसे में आप अपनी रूचि अनुसार चाहे जो पहन सकती हैं। फिलहाल फैशन एक्सपर्ट्स की माने तो पिछले वर्ष की तरह इस साल भी ढ़ीले-ढाले कपड़े चलन में रहनेवाले हैं। हालांकि इस तरह के कपड़ों वाले स्टाइल को ओवरसाइज एस्थेटिक कहा जाता है। अपनी साइज से कुछ बड़े साइज के कपड़ों या ओवरसाइज कपड़ों में आप ढ़ीली टी-शर्ट, फ्लेयर वाली पैंट और ढ़ीली कंफर्टेबल शर्ट भी पहन सकती हैं। गौरतलब है कि ये स्टाइल आपके साथ आपके मेल फ्रेंड्स भी अपना सकते हैं। ओवरसाइज कपड़ों के अलावा मेटैलिक्स कपड़े भी वसंत ऋतु के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, तो यदि आपने क्रिसमस के बाद अपने मेटैलिक्स कपड़ों को पैक नहीं किया है, तो उसे यूं ही रहने दें। यदि कोई आपसे कहता है कि ‘इट्स टू मच’ तो उसकी बातों पर ध्यान देने की बजाय आप अपना एक अलग फैशन स्टेटमेंट बनाइए।
लौट आया है लो-वेस्ट वाले कपड़ों का फैशन

आप चाहें तो अपने वार्डरोब में गोल्डन, सिल्वर मेटैलिक कलर्स के साथ मेटैलिक पिंक, वॉयलेट और मैरून को भी शामिल कर सकती हैं। अलग और खास दिखने के लिए आप इनके साथ सीक्वन स्कर्ट या सफेद टॉप पहन सकती हैं। मेटैलिक कलर्स के साथ लो-वेस्ट वाले कपड़े भी वसंत ऋतु के दौरान एक अलग फैशन ट्रेंड बनाते हैं। हालांकि बीते कुछ सालों में कई बार हाई-वेस्ट और लो-वेस्ट वाले कपड़े फैशन में आते-जाते रहे हैं, लेकिन इस वर्ष की बात करें तो लो-वेस्ट जींस और स्कर्ट का फैशन चलन में रहेगा। आम तौर पर लो-वेस्ट कपड़ों का मतलब होता है, ऐसे कपड़े जो कमर पर ही पहनी जाए, न की कमर से ऊपर। तो लो-वेस्ट स्कर्ट को आप क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा लो-वेस्ट जींस को आप शर्ट, लंबे टॉप या शॉर्ट कुर्तियों के साथ भी पहन सकती हैं।