नवरात्री शुरू होने वाली है और बाजार में हर तरफ रंग-बिरंगे घाघरे के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भी पसंद की जा रही है। दरअसल, कुछ सालों से लगातार ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी लोगों के लिए फैशनेबल हो चुकी है, साथ ही घाघरे चोली में भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स किये जा रहे हैं, आइए जानें विस्तार से कि कैसे बनाएं खुद को स्टाइलिश नवरात्रे में।
लहंगा वाली स्टाइल
डबल घेरे वाला लहंगा इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है, इसकी वजह यह है कि डबल घेरे के साथ आप काफी एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं, आप कई तरह के कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। मल्टी कलर्स के रूप में आप कई तरह के कलर्स का इस्तेमाल हो सकता है और गरबा की थीम के साथ ये बेहद अच्छे लगते हैं। ट्रेडिशनल गरबा ड्रेस की बात करें, तो ट्रेडिशनल प्रिंट और डिजाइंस फैशन में हैं, ट्रेडिशनल लहंगा हमेशा बेहतर लगता है, आप किसी भी रूप में इसे स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा, कांच वर्क भी सिंगल घेरे और डबल घेरे वाले लहंगे में काफी अच्छे लगते हैं, कांच वर्क हमेशा से फैशन में ही हैं।
लहंगा साड़ी लुक
फटाफट तैयार होना है और किसी की भी मदद नहीं लेनी है, तो आपके लिए लहंगा साड़ी लुक सबसे बेस्ट होगा, आप इसे अपनी पसंद के अनुसार पहन भी सकती हैं और स्टाइल भी कर सकती हैं, मल्टीकलर्स वाले लहंगा और साड़ी प्यारे लगते हैं और काफी आकर्षक भी होते हैं।
बांधनी और कच्छ वर्क
अगर आपको किसी तरह का एक्सपेरिमेंट बांधनी या कच्छ वर्क के लिए करना बेहद अच्छा है, बांधनी प्रिंट्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं, इसलिए काफी पसंद किये हैं। वहीं कच्छ लुक को भी पारम्परिक परिधान ही मना जाता है।
काठियावाड़ी लुक
गरबे में अगर ट्रेडिशनल डिजाइन की बात की जाए तो, काठियावाड़ी का अंदाज बेहद खास होता है, गुजराती गरबों की शान काठियावाड़ी लहंगा चोली भी इस बार फिर से फैशन में हैं, इस पर सिंगल कलर और मल्टीपल दुपट्टे डिजाइन किये जा रहे हैं। लेकिन वहीं अगर आप राजस्थानी रॉयल लुक चाहती हैं, तो हेवी गहनों के साथ-साथ बाकी ज्वेलरीज को स्टाइल करना खूबसूरत लुक देता है।
जींस के साथ गरबा लुक
अगर आपको गरबा या डांडिया लुक के लिए अलग से खरीदारी नहीं करनी है तो आपको जींस के साथ अलग लुक इख़्तियार करना चाहिए, आप मिरर वर्क वाले दुपट्टे के साथ ऊपर व्हाइट टॉप या शर्ट या कलरफुल प्लेन शर्ट्स के साथ आराम से जींस पर साड़ी वाला लुक ले सकती हैं, जो आपके गरबा लुक में चार चांद लगा देगा।
मिक्स मैच लुक
मिक्स मैच लुक की बात करें, तो पेटिकॉट्स की जगह पर पैंट को रिप्लेस किया जा सकता है, तो इसके अलावा पैंट्स के साथ आप कच्छी जैकेट्स भी काफी अच्छी तरह से पेयर कर सकती हैं, कुछ सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ-साथ कलरफुल जूती भी आपकी आउटफिट्स के साथ काफी प्यारी दिखेगी। इसके अलावा वन पीस ड्रेसेज में भी आप एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं, दुपट्टे के साथ।
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी इतनी पसंद की जाती है कि कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। इसलिए आपको जरूर ही ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को नवरात्री में जरूर ट्राई करना चाहिए, कंगन, गले के नेकलेस, पायल या पाजेब भी काफी प्यारी लगती है।