फैशन से जुड़े व्यापार के कई सारे पर्याय मौजूद हैं, लेकिन अक्सर यह सवाल जरूर सामने आता है कि आखिर फैशन से जुड़ा कौन-सा हिस्सा व्यापार के लिए सही साबित होगा। फैशन में दिलचस्पी रखने वाले इससे अवगत है कि फैशन से जुड़ा बाजार हर दिन तेजी से अपने पैर पसार रहा है। कहते हैं, फैशन कभी पुराना नहीं होता। हर पुरान फैशन नए अंदाज में लौट कर फिर से आता है। इसलिए फैशन व्यापार भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। जैसा कि कहा जाता है कि व्यापार करने के लिए आंख और कान खुले रखने चाहिए। ठीक इसी तरह फैशन से जुड़े व्यापार के लिए आपको आर्थिक तौर पर मजबूत होने के साथ क्रिएटिविटी और बाजार की पूरी जानकारी भी होनी चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे फैशन व्यापार शुरू कर सकती हैं।
भारत में घरेलू फैशन उद्योग
भारत में घरेलू फैशन उद्योग का बाजार काफी बड़ा है। ऑनलाइन पोर्टल और मॉल स्टोर के साथ-साथ छोटे बुटीक फैशन से जुड़े बाजार का विस्तार तेजी से कर रहे हैं। फैशन उद्योग में उपभोक्ताओं का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। फैशन बुटीक की मांग अभी भी मौजूद है। इसकी यह वजह है कि फैशन पर किए जा रहे हैं और नए प्रयोग उपभोक्ताओं की मांग को बढ़ा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय फैशन उद्योग दुनिया में सबसे बड़े उद्योगों में से एक है, क्योंकि यह 1.2 अरब से अधिक लोगों के लिए बुनियादी आवश्यकता के अनुसार कपड़े प्रदान करता है। माना जाता है कि फैशन व्यापार करने के लिए कई तरह के मॉडल को स्थापित किया जाता है। बिजनेस मॉडल पर फैसला लेते समय प्रोमोटरों की आकांक्षाओं, अनुभव और विशेषज्ञों को भी ध्यान में रखना चाहिए।
फैशन संबंधित व्यवसाय
फैशन व्यापार करने के लिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि फैशन संबंधित व्यापार विभिन्न प्रकार के हैं। फैशन इंडस्ट्री को लेकर सबसे दिलचस्प यह है कि आप कभी भी कहीं से भी अपना व्यापार शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आपको न तो हाई लेवल की शिक्षा की जरूरत है और न ही आपको किसी एक शहर से ही फैशन से संबंधित कोई व्यवसाय शुरू करना है, बल्कि आप अपने अनुभव और दिलचस्पी के हिसाब से भी देश के किसी भी कोने या फिर अपने घर से ही अपना व्यापार शुरू कर सकती हैं। फैशन संबंधित व्यवसाय के लिए सबसे जरूरी केवल अनुभव और दिलचस्पी और हुनर की है। फिलहाल विस्तार से जानते हैं कि फैशन संबंधित व्यवसाय कौन-कौन से हैं।
फैशन डिजाइनिंग
फैशन डिजाइनिंग में लोगों की भीड़ मौजूद है। इंस्टाग्राम पर कई ऐसे निजी पेज मौजूद हैं, जहां पर कई लोग अपनी डिजाइन बनाकर कपड़ों की ब्रिकी करती हैं, हालांकि इन दिनों यूनिक चीजों की मांग अधिक है। अगर आपकी क्रिएटिविटी बोलती हैं, तो आप किसी बड़े ब्रांड के लिए फैशन डिजाइनर बन सकती हैं। किसी भी फैशन डिजाइनर को खासतौर पर खास अवसरों के लिए पोशाक बनाने के लिए नियुक्त किया जाता है। इसके साथ ही आप अपना खुद का फैशन ब्रांड शुरू कर सकती हैं। साथ ही आफ एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी अपनी पकड़ को बनाये रख सकती हैं। फैशन डिजाइनिंग के लिए आप किसी लोकप्रिय फैशन डिजाइनर की कंपनी में बतौर ट्रेनर काम कर सकती हैं। कुछ महीने इंडस्ट्री का अनुभव होने पर और अपने संपर्क के साथ आप खुद के करियर को उड़ान दे सकती हैं।
शुरू कर सकती हैं अपना फैशन बुटीक
फैशन बुटीक यानी की आपकी अपनी एक शॉप। जी हां, फैशन बुटीक शुरू करना इन दिनों आम सी बात है, लेकिन ध्यान दें कि फैशन बुटीक खोलने के लिए आपके पास आर्थिक सहायता जरूर होनी चाहिए, ताकि आप एक अच्छी लोकेशन पर खूबसूरत बुटीक की शुरुआत कर सकें। फैशन बुटीक एक छोटे कपड़े के स्टोर की तरह काम करता है। आप यहां पर अपने स्टाइल किए हुए कपड़ों की प्रदर्शनी लगाते हुए उनकी ब्रिकी कर सकती हैं। आप अपने फैशन बुटीक के नाम सोशल मीडिया पेज की शुरुआत भी कर सकती हैं। फैशन बुटीक की खूबी यह भी रहती है कि दूसरी दुकानों से अलग फैशन बुटीक पर डिजाइन किए हुए विशेष कपड़े होते हैं। फैशन बुटीक की खूबी यह भी है कि डिजाइनर कपड़े होने के नाते आप अपने हिसाब से इनकी कीमत भी निर्धारित कर सकती हैं। डिजाइनर होने के नाते फैशन बुटीक के कपड़े भी खास होते हैं।
ऑनलाइन फैशन स्टोर
ऑनलाइन फैशन स्टोर का फायदा यह होता है कि आप अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर कपड़े बेचने के साथ आप अन्य विक्रेताओं के साथ जुड़ कर भी अपने ब्रांड के कपड़ों की प्रमोशन और बिक्री कर सकती हैं। अपनी खुद की वेबसाइट स्थापित करने के अलावा, आप अन्य ऑनलाइन बिक्री पोर्टलों के माध्यम से भी अपने कपड़े बेच सकती हैं। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन पोर्टल पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी रहती है कि आप किस तरह से और कैसे अपने कपड़़ों की बिक्री कर सकती हैं। देखा जाए तो,फैशन बुटीक और स्टोर के अलावा इन दिनों सबसे अधिक मांग ऑनलाइन फैशन स्टोर की है। ऑनलाइन फैशन स्टोर की खूबी यह है कि आप अपने इस ऑनलाइन स्टोर को कभीभी कहीं से भी ऑपरेट कर सकती हैं। एक या दो लोगों की मदद से आप ऑनलाइन स्टोर का काम शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आपको कोई भी ज्यादा या अधिक स्टाफ रखने की जरूरत नहीं होती, साथ ही दुकान खरीदने या फिर किराए पर लेने का खर्च भी बच जाता है। आपको केवल खुद के लिए ऑनलाइन वेबसाइट बनवाई होगी, जो कि आसानी से आप अपने बजट के अनुसार बनवा सकती हैं। ऑनलाइन फैशन स्टोर में सबसे अधिक जरूरत प्रचार की पड़ती है। आप जितना अधिक प्रचार करेंगी, आपका ऑनलाइन स्टोर लोगों की नजर में आएगा और इससे ग्राहक आपसे जुड़ते जायेंगे।
फैशन के लिए शोध जरूरी
फैशन से जुड़ा व्यापार हो या फिर किसी भी तरह का अन्य व्यापार क्यों न हो, आपके पास बाजार से जुड़ी सारी अपडेटेड जानकारी होनी चाहिए। आपके पास आपके बिजनेस का पूरा ज्ञान और शोध होना चाहिए। साथ ही आपका टारगेट ग्राहक वर्ग क्या है आप किस तरह खुद के बिजनेस का मार्केटिंग प्लान करेंगी, यह सबसे अहम भाग है किसी भी बिजनेस को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए।
फैशन व्यापार शुरू करने से पहले अपनाएं ये टिप्स
फैशन व्यापार शुरू करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। कई बार ऐसा होता है कि व्यापार से जुड़ी बड़ी चीजों पर हम ध्यान देते हैं, लेकिन छोटी चीजें अक्सर छूट जाती हैं, जो कि किसी भी व्यापार के लिए अहम होती हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना आवश्यक है। सबसे पहले फैशन व्यापार शुरू करने के लिए आपके पास एक बढ़िया आइडिया होना चाहिए। इसके बाद आप एक बिजनेस प्लान बनाएं कि आपको कैसे बिजनेस पर काम शुरू करना है। फिर बारी आती है मार्केट रिसर्च पर। आपको आपके बिजनेस से जुड़े सभी जरूरी मार्केट पर रिसर्च करना चाहिए और इसके बाद आपको उसी हिसाब से अपने व्यापार से जुड़ी प्लानिंग करनी होती है। आपको बिजनेस के साथ अपने स्टार्टअप का नाम भी सोचना होगा। साथ ही आप अपने बिजनेस से जुड़ा एक मॅाडल भी तैयार कर लें। अगर आप अकेले बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, तो भी आपको किसी न किसी सहायक की जरूरत पड़ेगी। उसकी भी पड़ताल करें। अगर आप किसी और के साथ बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, तो एक सही परिचित सह-संस्थापक की तलाश करें। साथ ही सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद सबसे अहम है कि आप अपने बिजनेस को रजिस्टर कराएं।
फैशन व्यापारी बनने के लिए चाहिए ये खूबी
जाहिर सी बात है कि हर कोई व्यापारी नहीं बन सकता है। इसके लिए आपके पास जरूरी गुण होना चाहिए। आपने सुना होगा कि बिजनेस करना हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योंकि नौकरी की तरह बिजनेस में भी धैर्य की जरूरत होती है। साथ ही इस बात को भी समझना जरूरी होता है कि हर वक्त सफलता आपके हाथ नहीं लगेगी। इसके लिए बिजनेस में हमेशा ही बुरे वक्त के लिए खुद को तैयार रखना होता है। बिजनेस करने के लिए सबसे जरूरी गुण अपने कारोबार के प्रति समर्पण होना चाहिए। साथ ही आपको अपने व्यापार की तरफ गंभीर और ईमानदार भी होना पड़ेगा। साथ ही नौकरी की तरह व्यापार को कभी-भी वक्त से न तोले। व्यापार वक्त मांगता है। आपमें दिल से नहीं दिमाग से फैसले करने का गुण होना चाहिए। सही समय पर सही फैसले लेने की भी योग्यता होनी चाहिए। नकारात्मकता को अपने बिजनेस से दूर रखें। खुद को सकारात्मक रखें। साथ ही हमेशा सीखने की भावना भी होनी चाहिए।