गर्मी के मौसम में सबसे अधिक अगर किसी बात की चिंता होती है कि पैरों में किस तरह के जूते या चप्पल पहने जाएं, ताकि पसीने की बदबू भी न आये और पसीने की वजह से जूते में परेशानी न हो, तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
फ्लिप फ्लॉप
गर्मी के दिनों में हमारी कोशिश यही होनी चाहिए कि हम अपने पैरों को जितना खुला छोड़ेंगे और जितनी हवा पैरों में लगेगी, पसीना उतना ही कम होगा और आपके पैरों से किसी भी तरह की बदबू नहीं आएगी। तो फ्लिप-फ्लॉप समर स्टेपल हैं, जो आपके पास हो, तो आपके फैशन में चार चांद लग जायेंगे। ये चप्पल आप बीच पर जाने से लेकर अपने हर लुक पर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये हल्के डिजाइन के कारण न केवल आपके पहनावे को, बल्कि आपके मूड को भी निखारेंगे। इन्हें पहन कर अपनी स्टाइल को फ्लॉन्ट करने का अपना ही मजा होगा।
फ्लैट्स चप्पल
इन दिनों कई अंदाज के फ्लैट्स चप्पल मिलने लगे हैं, यह आपके ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही लुक्स के लिए कमाल लगते हैं। ये लो-कट, समर सैंडल आपको काफी कंफर्टेबल कर देते हैं, साथ ही यह आपके बजट के लिहाज से भी एकदम परफेक्ट होते हैं। इसलिए भी गर्मी के दिनों के लिए आप इसे जरूर पहन सकती हैं।
ब्लॉक और म्यूल हील्स
गर्मी के मौसम में काफी सारे पार्टी फंक्शन भी तो होते ही रहते हैं और कई जगहों पर फ्लैट्स चप्पल पहनना अगर आपको अच्छा न लगे, तो आपको ब्लॉक हील्स पहनना चाहिए। यह आपके जूतों को लिहाज से सबसे अच्छी पसंद हो सकती हैं। ये सैंडल कमाल की लगती है और आपके लुक में एक शानदार टच जोड़ती है। इसमें अगर आप डार्क कलर्स का इस्तेमाल करेंगी, तो आपके लिए यह बेस्ट साबित होंगे। इसलिए हम इन हील्स को स्ट्रैप अपर के साथ पहनने की सलाह देते हैं। गर्मियों के लिए बिल्कुल सही, यह निश्चित रूप से आपको एक स्टेटमेंट देगा। इसके अलावा म्यूल हील्स भी काफी कूल लगते हैं। यह आपके उन कपड़ों पर काफी कूल लगेगा, जब आप स्टाइलिश लगना चाहती हों। मैक्सी ड्रेसेज के साथ सफेद रंग की ये हील्स कमाल लगेंगी।
लोफर्स
अगर आप अपने पैरों को खुला नहीं छोड़ना चाहती हैं, तो ऐसे में आपके लिए लोफर्स भी अच्छे विकल्पों में से एक होंगे। यह आपको वर्सेटाइल लुक देने में मदद करता है, क्योंकि इसे कभी भी पहनना जा सकता है और हर तरह के लुक्स पर यह कमाल ही लगता है। खासतौर से अगर आप जाने वाली हैं ऑफिस या किसी घूमने-फिरने की जगह के लिए भी यह अच्छे होते हैं और आपके बजट में आसानी से आ जाते हैं।
ग्लैडिटर्स सैंडल्स
गर्मी के महीनों में फुटवियर के रूप में ग्लैडिटर्स सैंडल्स से अच्छे विकल्प भी कुछ नहीं होते हैं। इसकी अच्छी बात यह होती है कि यह सामने से खुले-खुले रहते हैं, जिसकी वजह से आपको पैरों में गर्मी की परेशानी नहीं होगी और न ही पैरों से बदबू आएंगे। ओवरसाइज शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स के साथ यह बेहद अच्छे लगते हैं।