बारिश के महीने की शुरुआत होते ही जेहन में यह बातें आने लगती हैं कि अभी कौन से रंग के कपड़े पहना जाये, ऐसे में आइए जानते हैं विस्तार से।
ऑरेंज
ऑरेंज या नारंगी रंग को भी बेहद खास रंग माना जाता है बारिश के लिए, खासतौर से इसे बारिश के मौसम के कलर पैलेट में भी रखने की कोशिश की जाती है। इसे चियरफुल लुक के लिए पहनना पसंद किया जाता है और बारिश का मौसम तो खुशनुमा होता ही है, इसलिए ऑरेंज रंग को भी अपने कलर पैलेट में जरूर शामिल कर लेना चाहिए।
मूड ब्लूज
बारिश के महीने के लिए जब आप खुद भी बेहद रूमानी महसूस करें, तो मूड को हमेशा ब्ल्यू रखने की कोशिश करनी चाहिए और कपड़ों को भी, क्योंकि यह कलर या रंग रूमानियत का एहसास कराते हैं। इसलिए बारिश में आपको जम कर ब्ल्यू रंग के कपड़े, शर्ट्स, साड़ी, टॉप्स या जींस या पैंट पहनने की कोशिश करनी चाहिए। आपको इसमें मजा आएगा।
लाइम ग्रीन
लाइम ग्रीन को भी पूरी तरह से एक खास ग्रीन माना जाता है और कलरफुल और खुशियों की बौछार शामिल करने के लिए भी लाइम ग्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। यह बारिश के फैशन स्टाइल स्टेटमेंट का एक हिस्सा माना जाता है। यह रंग आपको प्रकृति से भी जोड़ने का काम करता है, यह हरियाली लाता है हर तरह से, इसलिए भी बेहद जरूरी है कि लाइम ग्रीन रंग को फॉलो किया जा सके।
पिंक
पिंक यानी गुलाबी बारिश का पसंदीदा रंग पिंक भी बारिश की बौछार में फैशनेबल स्टाइल स्टेटमेंट की बौछार लाता है, इसलिए आपको बड़े मजे लेते हुए पिंक कलर का इस्तेमाल करना चाहिए और इस रंग को डोमिनेट करते हुए रंगों का इस्तेमाल अपने कपड़ों पर करना चाहिए। इससे आपके मूड में और लुक में दोनों में ही चार चांद लग जायेंगे। बारिश के मौसम में जिस तरह से बादल घेरे या छाए रहते हैं और जो महसूस कराते हैं मौसम के एहसास का, उसमें पिंक रंग निखर कर और खिल कर आता है। खासतौर से फ्यूसिया पिंक कमाल करता है। इस रंग के साथ येलो रंग का उपयोग सबसे ज्यादा करना चाहिए।
पर्पल
पर्पल रंग आपके बारिश या मानसून के वार्डरोब में पूरी तरह से चार चांद लगा देता है, इसलिए आपको यह रंग जरूर चुनना चाहिए। यह बारिश के मौसम में भी आपको रॉयल फीलिंग देता है और इस बात का एहसास कराता है कि आप फ्रेश महसूस कर रही हैं और आपको जरूर इन रंगों को पहनने की कोशिश करनी ही चाहिए। खासतौर से ट्रेडिशनल कपड़ों की पसंद के लिए यह रंग बेस्ट हो जाते हैं।