त्योहारों और पर्व के मौसम चल रहा है और ऐसे में अगर ऑउटफिट्स की बात करें, तो थोड़े बदलाव तो होने ही चाहिए। ऐसे में एथेनिक लुक के साथ भी कुछ मॉडर्न ट्विस्ट दिए जा सकते हैं और वो आप कैसे कर सकती हैं, आइए जानें विस्तार से।
चिक फैशन लुक के लिए
image credit : @azafashions.com
एक साधारण सफेद टॉप को अगर एक रंगीन लहंगा स्कर्ट के साथ पहना जाए, तो एक शानदार फ्यूजन लुक बन सकता है, इसके अलावा, पारंपरिक कुर्ता पायजामा के साथ एक कंटेम्पररी जैकेट या ब्लेजर का लुक करना भी फैशन लुक को खास बना सकता है।
फैब्रिक्स के साथ करें एक्सपेरिमेंट
image credit :threads.werindia, pinterest
पारंपरिक और कंटेम्पररी कपड़ों का अगर मिक्स रूप आपको फ्यूजन लुक के लिए लेना है, तो फैब्रिक्स के साथ आप बहुत सारे एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं, जैसे एक ट्रेडिशनल पारंपरिक रेशम साड़ी को अगर स्टाइलिश डेनिम या स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल करके एक एक्सपेरिमेंटल लुक तैयार किया जा सकता है।
रंगों के साथ मजे लें
image credit : ayushikejriwal, pinterest
रंगों के साथ ट्रेडिशनल और अनोखे अंदाज के स्टाइल तय करने के लिए इससे अच्छा मौका कुछ नहीं हो सकता है, ऐसे कुछ कलर्स हैं, जो कभी भी पुराने नहीं होते हैं, रंगों के साथ एक ड्रामेटिक फ्यूजन स्टाइल आप जोड़ ही सकती हैं। अगर रंगों की बात करें, तो लाल और सुनहरे जैसे पारंपरिक रंगों को काले और सफेद जैसे कंटेम्पररी रंगों के साथ कॉम्बाइन करके एक अनोखा और ट्रेंडी फ्यूजन लुक तैयार किया जा सकता है।
ऐसेसरीज के साथ स्टाइल
image credit : societyin.com
ऐसेसरीज एक ऐसी चीज है, जो आपको हर बार आपके स्टाइलिश लुक में अलग ही अंदाज क्रिएट करती है। जैसे अगर आप कम स्टाइलिश कपड़े, अधिक वर्क वाले कपड़े नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप ऐसेसरीज के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की बात करें, तो वो भी कपड़ों के साथ खास अंदाज दिखाता है, फिर आप चाहें, तो कभी घूमने-फिरने जाएं या फिर किसी खास इवेंट के लिए जाएं, ऐसेसरीज आपको एक अलग रूप देगा। यह आपके ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। आपको चाहें तो कुछ स्टाइलिश अंदाज के लिए एक खास तरह की स्टाइल अपना सकती हैं। कान की काफी बालियां भी आपके कलेक्शन में अगर होंगी तो आपके ऐसेसरीज में ये कमाल कर सकती हैं। स्टेटमेंट ज्वेलरी आपके लुक को और स्टाइलिश बना देता है।
बैग्स
आपके पास अगर एक टोटे, एक क्लच और छोटे स्लिंग बैग्स हों और कुछ ट्रेडिशनल पाउच भी हो तो आपके ट्रेडिशनल लुक में काफी बदलाव आ सकता है, जब आप हाथों में इसे लेती हैं, आपके आउटफिट की रौनक और बढ़ जाती हैं।
बेल्ट भी करता है कमाल
ट्रेडिशनल साड़ी और डेनिम अगर आपके पास हो तो उसके साथ आप एक बेल्ट लगा सकती हैं, यह आपकी रौनक को और अधिक बढ़ा देगा। बेल्ट के लिए आपको एक गोल्डन और एक सिल्वर रखनी है और इन्हें साड़ियों की प्रिंट्स के अनुसार स्टाइल करना है, यह आपकी साड़ियों की स्टाइल को और बढ़ा देगा और आपको भी महसूस होगा कि एक ही साड़ी को कई रूपों में पहना जा सकता है। वो भी काफी आसान तरीके से।
प्लेन वेस्टर्न ऑउटफिट को ट्रेडिशन दुपट्टे के साथ करें पेयर
पारंपरिक दुपट्टे की अगर बात करें, तो इसे आप अगर प्लेन वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन लें, तो अपने आप एक फ्यूजन लुक तैयार हो जाता है और इसे प्लेन वेस्टर्न पोशाकों के साथ पहना भी जा सकता है। इसके अलावा, एक आकर्षक और ट्रेंडी लुक पाने के लिए आप एकदम सफेद टी-शर्ट और डेनिम जींस के ऊपर दुपट्टा को रैप करेंगी तो वो भी आपको अनोखा ही लुक देगा।
मिक्स और मैच पैंट्स
फ्यूजन लुक को भी खूबसूरत और अनोखा टच देने के लिए एक और तरीका है और वो पैंट्स तरह-तरह के पहन लिए जाएं। तो वो भी अनोखा अपने आप में एक नया डिजाइन और स्टाइल बन कर उभरेगा। पारंपरिक और कंटेम्पररी प्रिंटों को बात करें, तो इनके साथ एक ऐसा फ्यूजन लुक तैयार किया जा सकता है, जो ट्रेंडी और पारंपरिक दोनों हो, जैसे पारंपरिक ब्लॉक-प्रिंटेड स्कर्ट के साथ आप कभी कंटेम्पररी ग्राफिक टी-शर्ट को एक लुक देकर कोशिश करें, यह पूरा लुक आपके लिए कमाल हो जायेगा, मिक्स एंड मैच पैंट्स के साथ के लिए आप कुछ पैंट्स ले लें और फिर इसे तरह-तरह के स्टाइलिश ड्रेसेज के साथ प्लान करें, जैकेट्स, कफ्तान और ऐसे कई तरीके हैं, जिसमें ट्रेडिशनल पैंट्स को नया रूप दिया जा सकता है।
ट्रेडिशनल जैकेट और वेस्टर्न जींस
ट्रेडिशनल जैकेट्स कुछ ऐसे जैकेट्स होते हैं, जिनको आपको किसी भी वेस्टर्न जींस पर अगर स्टाइल करेंगी तो आपको वो कमाल का ही लुक देंगे। सबसे अच्छी बात है कि इस लुक के लिए आपको कोई भी खरीदारी करने की जरूरत नहीं है, आप आराम से इन लुक्स को पहन सकती हैं और कैरी कर सकती हैं।
धोती पैंट्स
धोती पैंट्स भी आजकल चर्चे में है, क्योंकि धोती पैंट्स की भी यह खासियत होती है कि आप इसे कभी भी कहीं भी पहन सकती हैं और कैसे भी इसे स्टाइल कर सकती हैं, जैकेट्स, कफ्तान, श्रग या टॉप्स और कुर्ती के साथ भी अगर यह लुक लिया जाये, तो कमाल लगेगा।
शॉर्ट्स
आपको सोच कर आश्चर्यजनक लग सकता है, लेकिन यही सच है कि शॉर्ट्स पैंट्स या डेनिम शॉर्ट्स बेहद अच्छे लगते हैं, जब उनको किसी एथेनिक के साथ स्टाइल किया जाता है और आजकल तो शादियों में भी मेहंदी और हल्दी के फंक्शन में लोग ये सब खूब कर रहे हैं।
पीच क्रेप ड्रेस
यह एक ऐसा लुक है, जो आपके फेस्टिव मोड को शानदार ट्विस्ट देता है, जिसमें आप अपनी किसी भी ड्रेस को एक अलग अंदाज में पहन सकती हैं। पीच क्रेप ड्रेस एक फैंसी नेट जैकेट और धोती स्टाइल में काफी अच्छी लगती है और साथ में यह एक जरदोजी वर्क के साथ पूरे लुक को और शानदार बनाती है, इसको कई तरह के नेट जैकेट के साथ पहना जा सकता है।
लेयर्स
लेयर्स भी आपके लुक को कमाल कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, आप चाहें तो अपनी सिम्पल सी दिखने वाली कोई भी ड्रेस में लेयर्स क्रिएट कर सकती हैं, फिर चाहे वो किसी भी लुक में हो। इसके अलावा, प्लाजो के साथ टॉप भी आपकी स्टाइल को खास बना सकती है। जम्पसूट और क्रेप जैकेट सेट भी लुक को कमाल बना देता है।
lead image credit : pinterest