गर्मी के मौसम में शादी में जाना एक टास्क की तरह ही हो जाता है, क्योंकि हमारी कोशिश होती है कि हम इस तरह से खुद को स्टाइल करें, ताकि हमें गर्मी का एहसास न हो, यानी आपका पूरा फोकस इस बात पर हो कि आपको ब्रीदिंग फैब्रिक्स चुनें। तो आइए जानें कुछ जरूरी टिप्स।
लांग स्कर्ट्स क्रॉप टॉप और शर्ट्स के साथ
भारी भड़कम लहंगे की जगह बेहतर होगा कि आप लांग स्कर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप्स या शर्ट्स को इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं, जो आपको बेहद खास बनाएंगे। शादी के अनुसार क्रॉप टॉप को आपको थोड़ा अपग्रेड्स करना होगा, अगर राजस्थानी प्रिंट्स या वर्क वाले लुक होंगे, तो ज्यादा निखर कर सामने आएंगे। ब्रोकेड वाले या चंदेरी वाले प्रिंट्स के स्कर्ट्स दिखने में हेवी लुक देते हैं, लेकिन उनको कैरी करना आसान होता है, तो आप उनके स्कर्ट्स के साथ सिल्क के क्रॉप टॉप्स पहन सकती हैं।
कुछ अलग हट कर
ट्यूनिक कुर्ता भी लहंगे के साथ काफी अच्छा लगता है। आप चाहें तो हल्के-फुल्के लहंगे के ट्यूनिक कुर्ता पहन सकती हैं। इनके साथ कम से कम ज्वेलरी पहनने पर भी आपका लुक कमाल लगेगा। इसके अलावा, रफ्ल्ड ब्लाउज के साथ साड़ी का लुक भी कमाल लगेगा। लिनेन से बनीं शॉर्ट कुर्ती भी पूरी तरह से कमाल लगती है।
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी
गर्मी के मौसम में आपको बस यही प्लानिंग होनी चाहिए कि स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी पहना जाए, तो काफी अच्छा लुक नजर आएगा। शिमरी साड़ीज या सिम्पल जॉर्जेट या सिफोन की साड़ी के साथ अगर एक अच्छी स्लीवलेस ब्लाउज को स्टाइल किया जाए, तो आपका लुक कमाल लगेगा। गर्मी के दिनों में कोशिश करें कि कान के झुमके ऐसे हों, जिससे अधिक गर्मी न लगे या पसीने से लग कर, गर्दन में किसी तरह की खुजली न हो और किसी तरह का इंफेक्शन न हो। आप चाहें तो कॉटन साड़ी को भी काफी स्टाइलिश तरीके से पहन सकती हैं। गर्मी में यह भी आपको एक अलग अंदाज देंगे।
प्रकृति से जुड़ें
गर्मी के महीने में यही कोशिश करें कि ऐसे कपड़े पहनें, जिनमें प्रकृति से जुड़े हुए प्रिंट्स हों या फैब्रिक पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल हों और जो शरीर को पूरी तरह से आराम दे और आंखों को सुकून भी, क्योंकि गर्मी के महीने में अगर आप भड़कीली चीजें पहनेंगी, तो वे आउटफिट आपको बेहतर नहीं लगेंगे। इन दिनों कई डिजाइनर कुछ ऐसे डिजाइन बना रहे हैं, जिनमें वे प्रकृति के टच को जोड़ने की बेहद कोशिश कर रहे हैं।
वन पीस ड्रेस
वन पीस ड्रेस भी गर्मी के लिहाज से अच्छे ड्रेसेज होते हैं, जिन्हें आप ट्रेडिशनल तरीके से भी पहन सकती हैं। इस पर एक दुपट्टा चाहें तो अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा कॉटन वाले शरारा ड्रेसेज भी काफी अच्छे लगेंगे।
Image courtesy : pinterest