अक्सर ऐसा होता है कि मौसम के कारण कपड़े जल्दी ख़राब हो जाते हैं, ऐसे में बेहद जरूरी है कि कपड़ों का ध्यान रखा जाये और उसके रख-रखाव का भी। आइए जानें विस्तार से।
ब्रश न लगाएं
यह सोच कर कि कपड़े गर्मी में पसीने से अधिक गंदे हो गए हैं, तो सारे कपड़ों में हम लगातार ब्रश लगा देते हैं और होता यह है कि गर्मी के कपड़े काफी ज्यादा पतले होते हैं, तो ब्रश से पतले कपड़े फट सकते और छेद भी हो सकती है। खासतौर से सूती कपड़ों को धोते समय इन बातों का आपको ध्यान रखना ही होगा। शर्ट्स जैसे जो भी कपड़े होते हैं, उन्हें आप हाथों में लेकर अच्छे से साफ कर सकती हैं।
डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल न करें
कपड़ों में कभी भी डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गर्मी के दिनों में हमें ऐसा लगता है कि कपड़े जरूरत से ज्यादा गंदे हो गए हैं, तो उनकी सफाई करनी जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि जरूरत से ज्यादा अगर डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाए गर्मियों में, पसीनों के मिल कर जरूरत से ज्यादा खराब क्वालिटी वाले डिटर्जेंट आपके पूरे कपड़ों को खराब कर सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि गर्मी के दिनों में डिटर्जेंट का इस्तेमाल कम से कम किया जाए।
काले कपड़ों को पहनने से बचें
हमें इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि हम गर्मी में काले, नीले या पर्पल रंग के कपड़े न पहनें। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि काले और गहरे रंग के कपड़े सूर्य की रोशनी को ज्यादा अवशोषित करते हैं, तो इससे गर्मी बढ़ कर कपड़ों में ठहर जाती है, इससे आपको अधिक गर्मी लगेगी। साथ ही गर्मी के दिन में काले रंग के कपड़े ज्यादा गर्म हो जाते हैं और बहुत ज्यादा देर तक गर्म रहते हैं, इसलिए इन्हें न ही पहनना अच्छा है।
फैब्रिक का रखें ख्याल
फैब्रिक के बारे में ध्यान रखना, गर्मी के दिनों में खास तौर से ध्यान में रखना जरूरी है, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि कुछ ऐसे फैब्रिक्स भी होते हैं, जो तुरंत आपको पसीने से परेशान कर सकते हैं, ऐसे में राय दी जाती है कि हमें लिनन, कॉटन और ऐसे ही हल्के फैब्रिक्स इस्तेमाल करने चाहिए। सिंथेटिक की जगह शिफॉन पहनना चाहिए। साथ ही खुले कपड़े पहनने के कोशिश करनी चाहिए।
सिल्क के कपड़ों का खास ख्याल
सिल्क के कपड़ों का खास ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है, उन्हें किस तरह से गर्मी के दिनों में परफेक्ट तरीके से रखा जा सके, तो उन पर काफी जल्दी पसीने का आना पता चलता है, फिर उसके दाग भी रह जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में जरूरी है कि एक बार सिल्क के कपड़ों को अच्छे से ड्राई क्लीनिंग करके फिर से उन्हें पहनें और उन्हें किसी भी तरह फोल्ड न करें, पहनने के बाद, कुछ देर हवा में छोड़ें और फिर उन्हें पहनने की कोशिश करें।