गौर करें तो कुछ दिनों पहले सिर्फ झुमके ट्रेंड में थे, लेकिन एक बार फिर से नेकपीस यानी नेकलेसेज ने ट्रेंड में जगह बना ली है और इन्हें खूब शौक से पहना जा रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से।
पेंडेंट नेकलेस
अगर आपको डीप या वी नेक ड्रेसेज पसंद हैं, तो आपको पेंडेंट नेकलेस पहनना चाहिए। यह आपको बहुत अच्छे लुक देंगे। इन दिनों गोल्डन और सिल्वर चेन के साथ पेंडेंट नेकलेस बेहद प्यारे लग रहे हैं। पेंडेंट नेकलेस हर तरह के ड्रेसेज पर काफी अच्छे लगते हैं।
शॉर्टर नेकलेस
शॉर्टर नेकलेस भी वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ अच्छे लगते हैं। साथ ही स्कूप नेकलाइन्स पर भी नेकपीस सबसे अच्छे लगते हैं, चोकर्स और बिब नेकलेस की भी अपनी खूबसूरती होती है, जिसे पहना जाना अच्छा लगता है। ये नेकलेस नेकलाइन को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए काफी अच्छे हैं। तो इन्हें भी ट्रेंडी नेकलेस के रूप में पहनना चाहिए।
चोकर्स
चोकर्स काफी देखने में अच्छे लगते हैं और मोती से लेकर हर तरह की चोकर्स लुक में एक शानदार स्टाइल देते हैं। ट्रेडिशनल लहंगे, ड्रेसेस पर भी मल्टी कलर्स वाले चोकर्स काफी अच्छे लगते हैं। अच्छी बात यह भी है कि यह काफी कम पैसे और बजट में उपलब्ध होते हैं। तो आप इन्हें जरूर खरीदें।
लेयरिंग चेन्स
गोल्डन और जो लेयरिंग चेन्स होते हैं, वे भी काफी प्यारे नजर आते हैं। इन दिनों प्लेन पार्टी वेयर पर ढेर सारी लेयरिंग वाले चेंस खूब पहने जा रहे हैं। ऊपर से नीचे की तरफ छोटे से बड़े लेयरिंग चेन्स अच्छे और काफी प्यारे लगते हैं, जिन्हें आपको पहनने के बारे में जरूर सोचना चाहिए। चंकी कॉलर नेकलेस भी इस ट्रेंड का अहम हिस्सा हैं।
स्टेटमेंट नेकलेसेज
स्टेटमेंट नेकलेसेज अच्छे लगते हैं, खासतौर से लॉन्ग स्टाइल के नेकलेसेज काफी प्यारे लगते हैं। अगर आपने सर्कल शेप में या गोल गले के ड्रेसेज पहने हैं, तो स्टेटमेंट नेकलेसेज उन पर खूब स्टाइलिश नजर आते हैं। तो यही कोशिश करें कि कुछ ऐसे ही स्टाइल स्टेटमेंट आपके कलेक्शन में जरूर हों।