हर लड़की की ड्रीम होती है कि वह अपनी शादी में दुनिया में सबसे खूबसूरत नजर आएं, ऐसे में सबसे ज्यादा खर्च तो लड़कियां अपने लहंगे पर ही करती हैं. लेकिन एक बार जब वह लहंगा इस्तेमाल हो जाता है, तो हम उसको बक्शे में बंद करके रख देती हैं. लेकिन जब भी इस पर नजर पड़ती है कि तो मन में एक बार यह ख्याल जरूर आता है कि इतना महंगा लिया था, काश !! इसे इस्तेमाल कर पातीं. तो आइए हम आपको पांच स्टाइल्स बताते हैं, जिनसे आप अपनी शादी के लहंगे को पांच तरीके से पहन सकती हैं.
लहंगा बनवाते वक्त ही रखें इस बात का ख्याल
आपको अगर अपने लहंगे को दोबारा इस्तेमाल करना है, तो जब इसको खरीद रही हैं या बनवा रही हैं, तभी कोशिश कीजिए कि उन्हें इस तरह से बनवा दें कि वह दोबारा इस्तेमाल होता रहे. इससे क्या होगा, आप आराम से दोबारा उसे इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे आप अपना दुप्पटा, ब्लाउज मल्टी परपस तरीके से इस्तेमाल हो सकें.
लहंगे को बनाएं स्कर्ट
अपने लहंगे को आपको इस तरह से बनवाना चाहिए कि आप अपने लहंगे को किसी और की शादी में भी हेवी ट्रेडिशनल स्कर्ट के रूप में पहन सकें. लहंगे के ऊपर अलग सा आपको बस एक कोई ब्लाउज या शर्ट बनवाना है या जैकेट के साथ भी इसको डिजाइन कर सकती हैं, अच्छा ही लगेगा.
दुपट्टे को करें स्टाइल
शादी के जोड़े में दुपट्टा, एक ऐसी चीज है, जिसे कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है. दुपट्टे को सलवार सूट, सिंपल लहंगे, ट्रेडिशनल वन पीस के साथ वेयर कर सकती हैं. अनारकली ड्रेसेज के साथ भी यह दुपट्टे अच्छे लगते हैं.
ब्लाउज
शादी के ब्लाउज हैं, तो जाहिर है कि उस पर हेवी एंब्रोडरी होगी ही, ऐसे में आप इसे सिंपल साड़ी के साथ स्टाइल करें. अगर आपका ब्लाउज वेल्वेट का है तो, आप इसे वेल्वेट की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं, यह अच्छा लुक देगा. शादी के ब्लाउज को फ्यूजन लुक देना है, तब भी आप इसे धोती पैंट या स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
लहंगा साड़ी लुक
लहंगा साड़ी लुक भी एक ऐसा लुक है, जो कभी पुराना नहीं हो सकता है, ऐसे में आप एक दुपट्टा लेकर, उसको आराम से लहंगे के साथ अटैच करके साड़ी लहंगा लुक दे सकती हैं और अपने दोस्त के शादी में आराम से पहन सकती हैं.