दिवाली में एक नहीं, सौ काम होते हैं और हम सबकी यही कोशिश होती है कि सबकुछ परफेक्ट हो, ऐसे में यह भी मुमकिन है कि आपको घर के डेकोरेशन और बाकी तैयारियों में अपने आउटफिट तय करने का समय ही न मिला हो, अब ऐसे में दिवाली में होने वाली पार्टी वाली शाम पर आप अपना मूड ऑफ करके तो नहीं बैठ सकती हैं, इसलिए हम आपको कुछ ऐसे अंदाज बताने जा रहे हैं, जिसमें आप बिना शॉपिंग किये भी, अपनी अलमारी में मौजूद पुरानी चीजों को भी एक दूसरे के साथ मिक्स मैच करके पहन सकती हैं, यकीन मानिए, किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आपने कुछ नया नहीं पहना है।
गोल्डन ज्वेलरी, गोल्डन दुपट्टा
अगर आपके वार्डरोब में एक गोल्डन ज्वेलरी है और एक गोल्डन दुपट्टा है, तो मतलब समझिए, आपके प्रॉब्लम का सोल्यूशन हो गया है, क्योंकि गोल्डन दुपट्टा, हर आउटफिट के साथ परफेक्ट तरीके से जाते हैं, इसमें अगर आप सलवार कमीज पहन रही हैं या सूट पहन रही हैं या कोई लहंगा पहन रही हैं और गोल्डन दुप्पटे को आपको बस शॉल की तरह स्टाइल करना है, यकीन मानिए बेहद खूबसूरत लुक आएगा। वहीं अगर आपके पास कोई गोल्डन ज्वेलरी है तो दिवाली के दिन उसे निकालें और अपनी किसी भी सिल्क या कांजीवरम साड़ियों के साथ पहन लें, आपके लुक में चार चांद लग जायेंगे।
बड़े ईयर रिंग /झुमके
अगर आपके पास ईयर रिंग के रूप में बड़े झुमके पहले से हैं, तो कोई और झुमका खरीदने की जरूरत नहीं है,आप इसे अपने लहंगे और सूट दोनों पर पहन सकती हैं, अगर आप फ्यूजन कर रही हैं, तब भी झुमके प्यारे लगेंगे। इसके अलावा, कुंदन वाले बड़े ईयर रिंग भी ट्रेडिशनल वेयर पर खूब फबते हैं।
बैंगल्स/ चूड़ियां
आपने अगर दिवाली में काम के चक्कर में मैचिंग बैंगल्स नहीं खरीदी है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, अपने बैंगल्स कलेक्शन को अलमारी से निकालें और उनमें से सभी में से एक-एक बैंगल्स लेकर, उसे रंग-बिरंगा कलेक्शन बना दें, यकीन मानिए आपकी आउटफिट में यह और अधिक ग्लैमरस लुक देगा।
लहंगे का हेवी ब्लाउज
आप एक नया लुक खुद भी क्रिएट कर सकती हैं और वह भी सिर्फ हेवी ब्लाउज से। अमूमन भारी लहंगे के ब्लाउज, जिन्हें हम काफी पैसे देख कर शादी में पहनते हैं, उसके बाद उसे हेवी समझ कर पैक करके रख देते हैं, जबकि दिवाली के पर्व में आप उस हेवी ब्लाउज को एकदम प्लेन और सामान्य सी साड़ी के साथ भी पेयर अप करेंगी, तो लुक एकदम से निखर कर आएगा। आजकल ब्लाउज को फ्लॉन्ट करना फैशन के लिहाज से इन भी है, अच्छे ब्लाउज में आपका लुक तस्वीरों में भी बेहद खास लगेगा।
हेयर एसेसरीज
ऐसा जरूरी नहीं है कि केवल आउटफिट्स को ही बेस्ट बना कर अपने लुक को निखारा जा सकता है, अगर आपके पास कुछ अच्छी हेयर एसेसरीज मौजूद है, तो इसका इस्तेमाल करके भी आप अपने को अलग बना सकती हैं, जैसे आप गोल्डन टियारा से या किसी नेकलेस से भी बोहमियन लुक लेते हुए बालों में सुंदर स्टाइल कर सकती हैं, यह आपको एकदम अलग लुक देगा और यकीन मानिए लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। गुलाब के फूलों से भी गजरा या टियारा तैयार किया जा सकता है, वह भी शानदार लुक देगा। डिजाइनर क्लिप्स भी बेहद अच्छे नजर आएंगे।