शादी का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में कई बातें हैं, जिनका आपको ख्याल रखना बेहद जरूरी है, ऐसे में खासतौर से आपके वार्डरोब को लेकर आपके जेहन में कई कन्फ्यूजन होंगे, जिन्हें हम दूर कर सकते हैं कुछ सस्टेनेबल तरीके अपना कर, तो आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
क्या है सस्टेनेबल ब्राइडल वेयर
सस्टेनेबल ब्राइडल वेयर की सबसे खास बात यह है कि इसमें न सिर्फ आपकी फैब्रिक पर्यावरण के हित में होती है, बल्कि ट्रेडिशनल और पुराने क्राफ्ट्स को और पुराने और पारम्परिक कलाकारों को भी प्रोमोट किया जाना जरूरी है और सस्टेनेब्लिटी के रूप में इसे तवज्जो दी जा रही है।
अनारकली लहंगा
अनारकली लहंगे की बात करें, तो ब्राइडल लहंगे के रूप में यानी दुल्हन के लिए बेस्ट लहंगे में से एक लहंगा होता है, इसकी वजह यह है कि यह कभी आउट ऑफ फैशन नहीं हुआ है, क्योंकि इस लहंगे को हमेशा ही किसी न किसी तरह से बाद में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए अनारकली लुक को इन दिनों काफी अहमियत दी जा रही है कि बाद में उसका इस्तेमाल सही तरिके से किया जा सके, सस्टेनेबल कपड़ों की बात करें तो अनारकली एक ऐसी ड्रेस होती है, जिसे बार-बार सिर्फ अपनी वेडिंग नहीं दूसरे की शादी में भी स्टाइल कर सकती हैं, इनमें अगर आप लुक को खास बना सकती हैं, तो सीक्विंस वाले लुक आपको बेहद पसंद आएंगे।
ट्रेडिशनल सिल्यूट
पारंपरिक सिल्हूट की बात करें, तो यह हर वर्ष ब्राइडल लुक के लिहाज से बने रहने वाला है। इसमें सबसे ज्यादा डिमांड लहंगा, साड़ी, अनारकली और सलवार कमीज को शामिल किया गया है, ये सभी भारतीय दुल्हनें पीढ़ियों से पहनती आ रही हैं। ये सिल्हूट अपनी सुंदरता, भव्यता और जटिल विवरण के लिए जाने जाते हैं। अगर हम इसमें लहंगे की बात करें तो इसमें स्कर्ट, ब्लाउज और दुपट्टा शामिल होता है और इसे एम्ब्रोडरी से सजाया जाता है और मनके और सीक्विन का भी पूरा स्टाइल किया जाता है, वहीं जबकि साड़ियों में अलग तरह के बॉर्डर होते हैं। जबकि अनारकली और सलवार कमीज की बात की जाए तो यह आरामदायक होता है, लेकिन इसमें सस्टेनेबल चीजें जिनमें जरी, रेशम और मिरर वर्क अधिक किये जाते हैं। गौरतलब है कि यह पारंपरिक सिल्हूट, भारतीय दुल्हनों के लिए आज भी पसंदीदा है और क्लासिक स्टाइल तो हैं ही यह। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में भी लोकप्रिय बने रहने की संभावना है।
ऑर्गेनिक कॉटन
आप थोड़ी हैरान हो सकती हैं, लेकिन हकीकत यही है कि इन दिनों कई लड़कियां शादियों में भी कॉटन को तवज्जो दी जा रही है, खासतौर से ऑर्गेनिक कॉटन को काफी अहमियत मिल रही है। अगर शादी में एक सिम्पल साड़ी लुक और बहुत अधिक भव्य शादी आप नहीं करना चाहती हैं, तो लो की वेडिंग यानी बिना ताम-झाम वाली वेडिंग के लिए एक अच्छी ऑर्गेनिक कॉटन की साड़ी बेहद अच्छी लगेगी, तो आप इसे लेकर एक अच्छा एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं।
हैंडलूम सिल्क
हैंडलूम सिल्क का इस्तेमाल भी लगातार किया जा रहा है, हैंडलूम सिल्क भी एक ऐसी फैब्रिक है, जिसको आप अगर साड़ी या लहंगे के रूप में बदलना चाहती हैं, तो उसे आसानी से बदल सकती हैं, इसमें सलवार कमीज को भी ब्राइडल लुक देना बेहतर होता है, लहंगे के लिए आप एथेनिक रूप से एलिगेंस रूप देने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। हैंडलूम साड़ी की खासियत होती है कि यह सस्टेनेबल होने के साथ-साथ विंटेज फैब्रिक के रूप में भी पसंद की जाती है और आप किसी अपनी पुरानी साड़ी को भी रीयूज करके इस्तेमाल कर सकती हैं।
फ्यूजन स्टाइल
हाल के वर्षों की बात करें, तो भारतीय दुल्हन फ्यूजन स्टाइल काफी प्रचलन में है और इस वर्ष भी यह डिमांड में रहेंगी। फ्यूजन स्टाइल की बात करें तो इस स्टाइल की खास बात यह होती है कि यह यूनिक होने के साथ-साथ मॉर्डन लुक भी देता है। इन लुक्स में गाउन, क्रॉप टॉप या जैकेट के साथ लहंगा और अलग अंदाज में स्टाइल की गईं साड़ियां भी शामिल हैं। गौरतलब है कि फ्यूजन ब्राइडल परिधान में अक्सर ट्यूल, लेस और शिफॉन को शामिल किया जाता है और इसमें पेस्टल या मेटालिक शेड्स जैसे रंग इस बार भी ट्रेंड में रहेंगे। गौरतलब है कि यह उन दुल्हनों के लिए बेहद पसंद आएंगे, जो आज भी आधुनिक होते हुए सांस्कृतिक चीजों और परम्पराओं में यकीन करती हैं।
अपना पारम्परिक लुक
इस बार अगर पारम्परिक लुक की बात की जाए, तो बेहद खास तरीके से पारम्परिक लुक को फैशन में इन किया गया है, जिसमें ओल्ड फैशन्ड को ही न्यू फैशन माना जा रहा है, जिसमें दुल्हनें अपनी नानी, दादी या मां के कपड़ों को या परिधानों को एक नया टच देकर पहनना पसंद कर रही हैं, इसमें उनकी पारम्परिक ज्वेलरी भी काफी पसंद की जा रही है और दुल्हनें पुरानी चीजों को नए अवतार में बदल कर पहनना भी पसंद कर रही हैं। तो इस बार यह भी ट्रेंड में है, सोशल मीडिया की धूम होने के बावजूद लड़कियां अपनी जड़ों की तरफ लौटना पसंद कर रही हैं।
लोकल वेडिंग लुक
एक और खास अंदाज ब्राइडल वेयर में इसलिए भी लोकप्रिय है कि डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह, आप अपने जड़ों से जुड़ने की कोशिश भी कर रही हैं और आप जिस जगह से मूल रूप से जुड़ी हैं, वहां के लोगों के लिए आप नए तरीके से अपनी जड़ों से जुड़ कर परिधान तैयार कर रही हैं, इसमें अगर आप पहाड़ी हैं, तो पहाड़ी अंदाज के ब्राइडल लुक, तो दूसरी तरफ अगर कश्मीरी हैं, तो कश्मीरी परिधान या फिर अगर आप बिहार या दक्षिण भारत के किसी राज्य से संबंध रखती हैं, तो वहां का ट्रेडिशनल लुक भी दुल्हनें खूब पहनना पसंद कर रही हैं। इसे फैशन की पर्सनलाइज्ड फैशन स्टाइल भी माना जा रहा है।
एलिगेंट डबल दुपट्टा
Image Credit : @ wedabout.com, pinterest
डबल दुपट्टा एक बार फिर से ट्रेंड में है, इस साल वेलवेट लहंगे के साथ नेट वाले दुपट्टे लहंगे के साथ फिर से पसंद किये जा रहे हैं, लगभग हर स्टाइल में दो दुपट्टे को शामिल किया जा रहा है और पसंद किया जा रहा है, कॉन्ट्रास्ट कलर्स में इसे ज्यादा लोकप्रियता मिल रही है।
मल्टी कलर लहंगा
Image credit : @ ethnicplus.in ,pinterest
वेलवेट और मल्टी कलर वाले लहंगे एक बार फिर से पसंद किये जा रहे हैं, एक बार फिर से किसी एक कलर को फॉलो करने की जगह मल्टी कलर पसंद किए जा रहे हैं, मरून, ग्रीन और येल्लो कलर्स बेहद पसंद किये जा रहे हैं और इसकी डिमांड काफी बढ़ चुकी है।
चिकनकारी
Image Credit : @pinterest
चिकनकारी लहंगे का ट्रेंड भी अब पुराना नहीं होने वाला है, मल्टीकलर के साथ-साथ यह भी सदाबहार लहंगे के रूप में दर्शकों के सामने होगा, चिकनकारी वाला स्टाइल इन्हें काफी पसंद आएगा। व्हाइट कलर्स से लेकर पेस्टल और न्यूटल कलर्स वाले लहंगे भी व्हाइट थीम वाली वेडिंग में लड़कियां पहनना पसंद कर रही हैं और अब एक बार फिर से इस स्टाइल को पसंद किया जा रहा है।
फ्लोरल लहंगा
Image Credit : @pinterest
फ्लोरल लहंगा भी थीम शादियों के लिए एक खास पसंद बन गई है, फिर चाहे वह मेहंदी लुक हो या फिर हल्दी लुक हो, फ्लोरल लहंगे की डिमांड एक बार फिर से बढ़ी है और इनके फैब्रिक फिर से डिमांड में हैं, अच्छी बात यह है कि इसमें सिर्फ ज्वेलरी के रूप में अगर एक चोकर भी पहन लिया जाए, तो यह बेहद खास लगने लगती है, इसलिए भी बजट लहंगे के रूप में इसे खूब पहना जा रहा है और कई फंक्शन की यह जान बन चुकी है।
वेलवेट
Image credit : @weddingbazaar.com, pinterest
वेलवेट लहंगा, जो किसी दौर में काफी लोकप्रिय था, एक बार फिर से ट्रेंड में आ चुका है और खूब पसंद भी किया जा रहा है, इसके ब्लाउज, हेवी लहंगे और यहां तक कि दुपट्टों को भी डिजाइनर अपनी क्रिएटिविटी से सजा रहे हैं और नए आयाम दे रहे हैं और एक बार फिर से यह भी पुराना होते हुए तरोताजा ट्रेंड में तब्दील हो चुका है।
ज्वेलरी
दरअसल, अगर वेडिंग ज्वेलरी की बात करें, तो रजवाड़े अंदाज की ज्वेलरी को लड़कियां शादी और पर्ल और स्टोन ज्वेलरी को अपनी वेडिंग फंक्शन में अधिक पसंद कर रही हैं, साथ ही चोकर खूब पसंद किये जा रहे हैं, रंगबिरंगे बिड्स वाले नेकलेस खूब पसंद किये जा रहे हैं।
जूते
जूतों की बात करें तो इस बार एम्ब्रोडरी वर्क वाले चप्पल और सैंडल पसंद बने हुए हैं, गोल्डन और सिल्वर कलर एक बार फिर से फोकस में है और साथ ही फ्लैट्स जूतियां और मोजरी भी पसंद बनी हुई है, इससे साफ़ जाहिर है कि पुराना फैशन एक बार फिर से लौट आया है और इसे अपनाने में लड़कियां बिल्कुल गुरेज नहीं कर रही हैं, वाकई यह उनके स्टाइल को अप कर रहा है।