कोविड महामारी ने हमारी ज़िंदगी के रूटीन की डिक्शनरी में एक नए शब्द को जोड़ दिया है-"वर्क फ्रॉम होम". पहले हमारा मंत्र होता था-होम वेयर द हार्ट इज़ और अब हमारा स्लोगन है-वर्क, वेयर द वर्क इज़. इसके बावजूद कि कोरोना वायरस के आतंक मचाने के बाद हमारी ज़िंदगी दोबारा ट्रैक पर दौड़ती हुई नज़र आ रही है. अब भी कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम का कल्चर जारी रखा है. ऐसे में हमारी इस सोच से कि अरे घर में ही तो रहना है, हमारा वॉर्ड्रोब हमसे नाराज़ रहने लगा है, क्योंकि हम घर में रहते हुए उन्हीं पुराने कपड़ों को रिपीट मोड में डाल कर पहनते रहते हैं. ज़ूम मीटिंग के दौरान थोड़ी देर के लिए बदला भी, लेकिन फिर से बोरिंग घर के कपड़ों में ही आ जाते हैं. इससे आपकी एनर्जी ऐसे ही आधी हो जाती है, क्योंकि आप जब सलीके से ख़ुद को ड्रेसअप करते हो तो आपको एक अलग ही तरह की फ्रेशनेस व पॉज़िटिव वाइब मिलती है. अब आपके बहाने बिल्कुल नहीं चलने वाले, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे आउटफ़िट्सके बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से घर में पहनसकती हैं. साथ ही, ये आउटफ़िट्स स्टाइलिश और कंफ़र्टेबल भी हैं. सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट जूही मानती हैं,"अगर आप ख़ुद को वेल ड्रेस रखते हैं तो आपकी प्रोडक्टिविटी आपके काम में दो गुना बढ़ जाती है. इसलिए अब जबकि वर्क फ्रॉम होम ही हमारा न्यू नॉर्मल है, हमें घर में जैसे तैसे नहीं, बल्कि सलीके से रहना चाहिए." आइए जानें, ऐसे कुछ आउटफ़िट ऑप्शन्स के बारे में
बेसिक शर्ट/टी शर्ट को करें कार्गो जॉगर्स के साथ स्टाइल
सिर्फ़ बेसिक शर्ट पहनना आपको बोरिंग लग सकता है. लेकिन अगर आप इसे कार्गो जॉगर्स के साथ स्टाइल करती हैं तो ये बेहद अच्छा लगेगा. डार्क कलर्स के कार्गो जॉगर्स के साथ, बेशिक शर्ट या टी शर्ट बेहद अच्छी लगेगी. जैसे सफ़ेद टी शर्ट्स के साथ ब्राउन, ब्लैक, रेड जॉगर्स आपको सुपर कूल लुक देंगे.
जंपर
जंपर एक बार फिर से ट्रेंड में हैं. कंफ़र्टेबल होने के साथ ये आपको स्टाइलिश लुक देगा. प्लेन कलर के जम्पर्स के साथ न्यूट्रल जैकेट्स ख़ूब अच्छे लगेंगे. थोड़े डार्क कलर्स के साथ, न्यूट्रल वाले जैकेट्स, खुले बाल, हाथों में कॉफ़ी, काम करने के लिए इससे ज़्यादा पॉज़िटिव माहौल और क्या होगा.
कार्डिगन्स के साथ ट्राउशर्स
कार्डिगन्स और सिंपल से ट्राउशर्स या फिर सिंपल लेगिंग्स कूल लुक देंगे. ग्रे, पीच और इसी शेड्स वाले कार्डिगन आपको स्टाइलिश अंदाज़ देंगे.
निट स्कर्ट्स
व्हाइट टी शर्ट के साथ आप कितने सारे एक्स्पेरिमेंट्स कर सकती हैं. व्हाइट शर्ट या टी शर्ट के साथ अगर आप के निट स्कर्ट पेयर करें तो आप लाजवाब नज़र आएंगी. ये आपको शीक लुक के साथ कम्फ़र्ट भी देगा. आप इस लुक में अपने लैपटॉप को गोद में लेकर भी आसानी से काम कर सकती हैं.
स्वेट शर्ट्स और शॉर्ट्स
स्वेट शर्ट्स के साथ शॉर्ट्स कमाल लगेंगे आप पर. आप चाहें तो अपर और लोअर दोनों को ही एक कलर में पहन लें या फिर दो अलग-अलग कलर्स में भी इसे स्टाइल कर सकती हैं. अब जब आप ऐसे लुक में स्टाइलिश दिखेंगी तो फिर मंडे ही क्या सप्ताह के हर दिन काम करने के लिए मोटिवेशन मिलता रहेगा.
मिडी ड्रेस
गर्ल्स, यही मौक़ा है, उन सारी मिडी ड्रेसेस को ऑक्सिजन देने का. मतलब ये कि आपने बड़े शौक़ से जो मिडी ड्रेसेस ख़रदी थीं हो और ऑफ़िस डेकोरम को मेंटेन करने के कारण उन्हें नहीं पहन पाई हों, वक़्त आ गया है उन्हें बाहर निकालने और अपने शौक़ को पूरा करने का. घर में ही मिडी ड्रेस पहन कर फ़्लॉन्ट करें. मिडी ड्रेस के साथ कोज़ी चंकी कार्डिगन या समर कोट्स भी ख़ूब अच्छे लगेंगे. एक बार इसे ट्राइ तो कीजिए.
लॉन्ग कॉटन वन पीस
वन पीस ड्रेस से बेहतर तो कोई वर्क फ्रॉम होम ऑउटफ़िट हो ही नहीं सकता है. ख़ासतौर पर कॉटन वाले वन पीस. आरामदेह होने के साथ साथ ये ग़ज़ब एलिगेंट लुक देते हैं. आप इसे कई तरीक़ों से स्टाइल कर सकती हैं. जैकेट, श्रग्स, हाफ श्रग्स व लॉन्ग श्रग ये सभी के साथ बढ़िया नज़र आएगा..
कम्फ़र्टेबल टू पीस
कम्फ़र्टेबल टू पीस भी आपके कलेक्शन में होते ही हैं. ऑफ़ शोल्डर टॉप्स और पेन्सिल कट स्कर्ट बेहद अच्छी लगेगी. यह आपको आत्मविश्वास से भरा दिखाएगी. इसी तरह के अन्य तालमेल भी आप अपना सकती हैं.
हूडीज़
कार्गो और जॉगर्स के साथ कूल हूडीज़ भी आपको नया लुक देंगे.
निटवेयर मैचिंग सेट
जिस दिन आपकी ऑफ़िस मीटिंग न होऔर आपका भी अपने लुक पर बहुत अधिक ध्यान देने का मन न हो, तब भी आप अपनी बोरियत सिंपल नाइट वेयर की जगह निट वेयर मैचिंग सेट पहन सकती हैं. न्यूट्रल कलर, ग्रे कलर, वन कलर वाले ये सेट आप पर ख़ूब स्टाइलिश लगेंगे.