बारिश के महीने में कुछ फैशन के dos और donts हैं, जिनके बारे में आपको जरूर जानकारी होनी चाहिए, आइए जानते हैं विस्तार से।
ये जरूर करें
छोटे कपड़ों को लाएं ट्रेंड में जरूर से, जी हां, अगर कुछ ऐसे कपड़े हैं, जिन्हें आप गर्मियों के मौसम में अपने वार्डरोब में रख चुकी थीं या किसी कोने में रख चुकी थीं, तो उन्हें एक बार फिर से फोकस में लाएं और फिर से मानसून के सीजन में हाय बोलने का समय आ गया है। जी हां, मिडी ड्रेसेज को पहनने का सही समय यही है, तो इन्हें पहनने को तैयार रहें, सारे शॉर्ट्स को बाहर निकाल लें और फिर हॉट पैंट्स को भी खूब एन्जॉय करें। आपको मजा आएगा। इनके अलावा, फ्लोरल प्रिंट्स का भी ख्याल रखें कि ये प्रिंट्स बारिश के लिए परफेक्ट होते हैं, जिन्हें आपको पहनना ही चाहिए, ये प्रिंट्स बारिश की बौछारों के साथ आपके फैशनेबल होने का भी गवाह बनते हैं। कोशिश करें कि लाइटवेट फैब्रिक्स को ही पहनें। लिनन, मलमल, कॉटन और ऑर्गेंजा कपड़े आपको कमाल लगेंगे। एक बात का और ख्याल रखें कि आपके पास जितने भी हैण्ड बैग्स हैं, आपको उनका ख्याल रखना बेहद जरूरी है, इसलिए हैंड बैग्स का ध्यान रखें और एक अच्छा वॉटर प्रूफ बैग जो सिर्फ बारिश के महीने के लिए अच्छा है, उन्हें खरीदें, जिन्हें आप सिर्फ बारिश में इस्तेमाल कर सकें, उन्हें अगले साल के लिए भी रख सकती हैं।
क्या न करें
कुछ बातें जो फैशनेबल दुनिया में आपको नहीं दोहरानी चाहिए कि आपको कभी भी बारिश के महीने में बहुत टाइट कपड़े या चुस्त कपड़े पहनने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि अगर टाइट कपड़े पहने जायेंगे, तो बारिश में गलती से भी भीग जाने पर आपको परेशानी होगी, आप सहज महसूस नहीं करेंगी, ढीले कपड़ों में पानी जल्दी निकल जायेगा और आपको दिक्कत नहीं होगी। जूतों की बात करें, तो अपने स्नीकर्स और खूबसूरत जूतों और जूतियों को अभी घर पर ही रखें और कोशिश करें कि बारिश के सैंडल्स पहनना शुरू करें। बारिश का महीना उनमें से एक होता है, जब हमें एसेसरीज को ऑर्गनाइजर में ही रखने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि इस समय में बार-बार आपकी ज्वेलरी में या एसेसरीज में पानी लग जाने की वजह से वे खराब हो सकती हैं, इसलिए बेहद जरूरी है कि हम इन बातों का ख्याल रखें कि हमें किस तरह से पानी से अपनी ज्वेलरीज को बचाना है। आप अगर वह फैशनिस्टा हैं, जिन्हें अपने कपड़ों में लेयर्स डालने पसंद हैं, तो एक बात का आपको ध्यान रखना होगा कि लेयर्स आपके कपड़ों के लिए सही नहीं है बारिश में, क्योंकि आप जितने भी लेयर्स अपनाएंगी, उस तरह से ही आपके कपड़ों को पहनने में और उन्हें फिर सुखाने में परेशानी आएगी। यह यह भी कोशिश करें कि सफेद कपड़ों का कम से कम इस्तेमाल किया जाये, वरना बारिश में गीले होने के साथ-साथ कीचड़ अगर पड़ जाएं तो गंदगी रह जाएगी और आपके कपड़े फिर खराब हो सकते हैं।