हाई-वेस्ट जींस शायद ही कभी फैशन की दुनिया से बाहर होगी। हाई-वेस्ट जींस, जिसे हाई-राइज जींस भी कहते हैं, यह लो-राइज और मिड-राइज जींस की तुलना में मिड सेक्शन की ज्यादा कवेरेज देती है। 80 और 90 के दशक में हाई-राइज, स्ट्रेट लेग जींस एक लोकप्रिय जींस हुआ करती थी। साल 2000 में इस स्टाइल को ‘मॉम जींस’ का नाम मिला। हाई वेस्टेड जींस मार्केट में फ्लेयर्ड, बूट कट, वाइड लेग जैसे स्टाइल में प्रचलित है। इसी के साथ हाई राइज जींस को बॉयफ्रेंड जींस भी कहा जाता है। अब सवाल यह उठता है कि इन्हें किस तरह के टॉप के साथ स्टाइल किया जाए। क्रॉप टॉप, बलून स्टाइल टॉप या फिर इसे कुर्ती के साथ कैरी कर सकते है ? इसके जवाब में हम आपको बताएंगे हाई-वेस्ट जींस को स्टाइल करने के कुछ खास तरीके।
सही टॉप चुनें
हाई-वेस्टेड जींस में आपकी वेस्ट को फ्लांट करना अच्छा लगता है, इसलिए टॉप का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें। टक-इन फिटेड बॉडीसूट, क्रॉप टॉप, या टक शर्ट इस जींस के साथ बहुत अच्छा लगेगा। लंबे ब्लेजर और ट्रेंच कोट को भी आप इसके साथ कैरी कर सकती हैं।
क्लासी लुक
प्लेटफॉर्म बूट्स या लेदर एंकल बूट्स के साथ हाई-वेस्ट बूटकट जींस स्टाइल करें। स्लीवलेस टी-शर्ट या टैंक टॉप के साथ लुक को पूरा करें, फिर अपने कंधों को लेदर जैकेट से कवर करें। इसे आप शर्ट के साथ कैरी करके क्लासी लुक भी दे सकती हैं।
फॉर्मल लुक बनाएं
हाई-वेस्ट जींस को आप फॉर्मल लुक भी दे सकती हैं, बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि यह जींस रिप्ड न हो। बटन वाले फॉर्मल शर्ट को हाई-वेस्ट जींस के साथ पहन सकती हैं। इसे लोफर्स या हाई हील्स के साथ पेयर करें। इसे आप स्टिलेटोस के साथ हाई हील्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं। डेट नाइट आउटफिट के लिए हाई-वेस्ट, डार्क डेनिम पैंट के साथ ऑफ-शोल्डर क्रॉप्ड ब्लाउज ट्राई करें। स्पार्कलिंग नेकलेस या बोल्ड स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ इसे एक्सेसराइज करें।
परफेक्ट फिट
सुनिश्चित करें कि आपकी हाई-वेस्ट जींस ठीक से फिट हो। जब आप बैठती हैं या झुकती हैं, तो डेनिम बहुत कम्फर्टेबल होनी चाहिए। थाइज और कमर दोनों की तरफ से उसकी फिटिंग बहुत परफेक्ट और स्किनी होनी चाहिए।
इसे कैजुअल लुक देने के लिए
हाई-वेस्टेड जींस एक फुल-कवरेज कैजुअल स्टाइल है, जिसे बहुत से लोग पसंद करते हैं। सफेद स्नीकर्स के साथ यह बहुत अच्छी लगती है। अगर आप ठंड में है तो ओवरसाइज्ड स्वेटर भी इसके साथ पहन सकती हैं। गर्म मौसम में, एक सादे सफेद टी-शर्ट या ग्राफिक टीशर्ट हाई-वेस्ट जींस के लिए परफेक्ट होगा।