फैशन की दुनिया में एक से बढ़ कर एक बदलाव आ रहे हैं, लेकिन कुछ ट्रेंड्स हैं, जो 2024 में भी ट्रेंड करने वाले हैं, ऐसा फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
श्रग और जैकेट्स
श्रग और जैकेट्स हमेशा ही ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक पर अच्छी तरह से जाते हैं, इन लुक्स की सबसे अच्छी बात यही होती है कि ये श्रग और जैकेट्स साड़ियों के साथ भी मिक्स मैच करके पहने जा सकते हैं और बाकी के ट्रेडिशनल लुक्स के साथ भी। इसलिए तरह-तरह के श्रग और जैकेट्स आपके वार्डरोब में संभाल कर ही रखें, तो आपके लिये अच्छा होगा कि क्योंकि एक श्रग से ही आप कई तरह की स्टाइलिंग कर सकती है। काफी स्टाइलिश मीनाकारी वर्क वाले लुक भी कमाल लगते हैं, जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
मिनीज
मिनीज अंदाज भी इस लिहाज से खास है कि यह एक बार फिर से ट्रेंड में रहेंगे। मिनीज आसानी से पहनी जा सकेगी। बॉडीकॉन मिनी ड्रेस खासतौर से एक बार फिर से ट्रेंड में है, सीक्विन्स वाले मिनीज का कमाल लगातार चल ही रहा है। 70 के दौर वाले बेल स्लीव्स और ऐब्स्ट्रैक्ट फ्लोरल मोतिफ कमाल लगते हैं। तो एक बार फिर से कई कलर और अंदाज में मिनीज भी पहने जाएंगे और पसंद किये जायेंगे।
लेयर्स
लेयर्स स्टाइलिंग ने पिछले दो सालों में अपनी धाक जमा ली है, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि लेयर्स में आप एक ही ड्रेस को कई लुक्स में बदल कर पहन सकती हैं, अगर आपने तीन सेट में कपड़े लिए हैं तो उन्हें अलग-अलग लुक्स में भी बदला जा सकता है, इसलिए एक बार फिर से लेयर्स काफी ट्रेंड होने वाले हैं। इसलिए अपनी किसी भी ड्रेस को जिनमें लेयर्स हैं, उन्हें स्टाइलिंग में बदल दें और फिर से एक नया लुक इख़्तियार कर लें।
विंटेज लुक
विंटेज लुक हमारे पूरे अटायर में कमाल कर देता है, इसलिए शादी सीजन में आज भी यह पहली पसंद ही है, जिन्हें हर कोई बार-बार रिपीट करना चाहता है। खासतौर से साड़ियों और ड्रेस लुक में विंटेज लुक काफी प्यारी लगती हैं और इसलिए काफी शौक से इसे पहनना पसंद भी कर रही हैं, साड़ियों में ऑर्गेंजा ने एक बार फिर से विंटेज दौर से नए दौर में एंट्री ली है। विंटेज लॉन्ग जैकेट्स भी एक बार फिर से ट्रेंड करेंगे।
ब्लाउज कॉन्ट्रास्ट
ब्लाउज कॉन्ट्रास्ट भी एक बार फिर से साड़ियों के साथ स्टाइलिश लगने वाले हैं। डीप नेक के साथ-साथ कॉन्ट्रास्ट लुक कमाल लगेंगे। एक बार फिर से आपकी बजट और वार्डरोब में इस तरह के ब्लाउज ट्रेंडी स्टाइल में रखने ही चाहिए।