साड़ी के साथ अगर तरीके का डिजाइनर ब्लाउज न हो, तो खूबसूरत साड़ी भी फीकी हुई दिखाई देती है। इसलिए सिंपल से सिंपल साड़ी के साथ एक स्टाइलिश ब्लाउज उसके पूरे लुक को निखार देता है और आज हम आपसे इसी बारे में बात करने जा रहे हैं कि कैसे आप अपनी साड़ी के लिए ब्लाउज की डिजाइन के नए ट्रेंड्स को फॅालो कर सकती हैं। घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो या फिर शादी और पार्टी का माहौल क्यों न हो, साड़ी हमेशा ही हर तरह के कार्यक्रम में अपनी जगह को पक्की कर लेती है। ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किल आती है सिर्फ ब्लाउज को लेकर। आने वाले दिनों में अगर आप भी किसी कार्यक्रम के लिए साड़ी पहने का विचार कर रही हैं, तो एक बार अपनी साड़ी के लिए लेटेस्ट ब्लाउज ट्रेंडस को जरूर देखें। आइए विस्तार से जानते हैं ।
कट स्लीव्स ब्लाउज
सिल्क साड़ी और भारी बनारसी साड़ी के लिए कट स्लीव्स ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं। आप इस ब्लाउज को अपनी सहूलियत के अनुसार इसकी नेकलाइन राउंड या फिर स्केवयर वाले डिजाइन के साथ बना सकती हैं। आप अपनी इच्छाअनुसार ब्लाउज में लटकन या फिर कपड़े वाली डोरी के साथ स्टोन वर्क और मोती वाली डोरी भी बना सकती हैं। इस डिजाइन के साथ आप अपने पूरे लुक में चार चांद लगा सकती हैं। यह काफी आकर्षित और प्रभावित करने वाला लुक है, हालांकि कट स्लीव्स वाले ब्लाउज का चलन काफी सालों पुराना है, लेकिन इसका स्टाइल के ब्लाउज का ट्रेंड कफी भी फैशन से बाहर नहीं जाता है।
पफ स्लीव्स ब्लाउज
पफ स्लीव्स एक जमाने में पुरानी हिंदी फिल्मों का सबसे स्टाइलिश लुक माना जाता था। 60 और 70 के दशक में एक्ट्रेस साड़ी के साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज को ही स्टाइल करती थीं। पफ स्लीव्स ब्लाउज आप सिल्क या फिर जॅाजेट की साड़ियों के साथ बनवा सकती हैं। इससे आपकी बांहें भी काफी स्टाइलिश दिखाई देती हैं। कई लोग हैं, जो सिल्क साड़ी के साथ पफ ब्लाउज ही बनवाते हैं। प्रिटेंड के साथ नेट वाले ब्लाउज पीस के साथ आप पफ डिजाइन वाले ब्लाउज को बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप स्वीट हार्ट नेक के डिजाइन को भी क्रिएट कर सकती हैं। आप इस तरह के ब्लाउज के साथ किसी भी तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप प्लेन साड़ी पहन रही हैं, तो उस पर प्रिटेंड पफ ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ ही नेट वाले पफ स्लीव्स ब्लाउज भी आपके साड़ी के लुक को लाजवाब बना देंगे।
फुल स्लीव्स ब्लाउज
इस तरह के ब्लाउज भी आपकी साड़ी की रंगत को निखार देंगे। खासतौर पर प्लेन ब्लाउज पीस के साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज पीस को सिलवा सकती हैं। साथ ही आप इस फुल स्लीव्स के ब्लाउज के किनारे पर कोई डिजाइन करवा सकती हैं, जो कि इसके लुक को पूरी तरह से निखार देगा। इससे आपकी साड़ी का लुक स्टाइलिश दिखाई देगा। आप फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ वी नेक जरूर रखें। इससे आपके गले को काफी अच्छा आकार मिलेगा। आप इस तरह के ब्लाउज को घर के किसी भी खास त्योहार, शादी या फिर डिनर पार्टी के लिए पहन सकती हैं। आप वी नेक के ब्लाउज के साथ हैवी ईयररिंग्स पहन सकती हैं। फुल स्लीव्स होने के कारण आपको हाथों की कलाई में कुछ भी पहनने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपके हाथ पूरी तरह से ढंके हुए रहते हैं।
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
साड़ी को मॅार्डन लुक देने के लिए ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट तरीके से आपके लुक के साथ फीट बैठ जाएगा। इस साल ब्रालेट ब्लाउज काफी ट्रेंड में रहा है। इस डिजाइन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आप इसे सिंपल से लेकर स्टाइलिश, पारंपरिक के साथ डिजाइनर साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। आप ब्रालेट को अपने तरीके से डिजाइन करा सकती हैं। आप इसे फुल कवर ब्रालेट, स्टैपलेस ब्रालेट, प्लीटेड ब्रालेट और स्ट्रैप ब्रालेट के साथ अपनी सहजता के अनुसार अच्छी तरह से डिजाइन करा सकती हैं। इन दिनों कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो कि ब्रालेट ब्लाउज के साथ डिजाइनर साड़ी को कैरी करती हैं।
पर्ल डिजाइन ब्लाउज
पार्टी के लिए पर्ल डिजाइन ब्लाउज सबसे परफेक्ट पर्याय आपके लिए बन सकता है। यह देखने में भी काफी खूबसूरत और आकर्षित होता है। आप अपने ब्लाउज पर पर्ल लगा सकते हैं साथ ही अपने अनुसार इसे किसी भी तरह से डिजाइन करें। पर्ल ब्लाउज के लुक में चार चांद लगा देते हैं, साथ ही आपको गले में किसी भी तरह की ज्वेलरी भी पहनने की जरूरत नहीं होती है। पर्ल लैंस के साथ आप अपने नेट ब्लाउज पीस के साथ प्लेन ब्लाउज पीस को भी अच्छे ट्रेलर को दिखाकर अपने हिसाब से डिजाइन करा सकती हैं। आप अपने ब्लाउज के हाथों और नेक के पास भी पर्ल को लगवा सकती हैं, जो कि आपको मॅाडर्न लुक देगा।
यू ब्लाउज डिजाइन
इस तरह के ब्लाउज इन दिनों काफी चर्चा में रहे हैं। अगर आप किसी पार्टी या फिर शादी के लिए प्लान बना रही हैं, तो यू ब्लाउज के साथ फुल हैंड जरूर बनवाएं। इससे आपका लुक काफी रॅायल लगेगा। आप हैवी ब्लाउज के साथ इस तरह का प्रयोग कर सकती हैं। यू ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी पाटी जरूर पहनें। यू ब्लाउज के डिजाइन आपको एक तरह से एलिगेंट लुक देते हैं। देखा जाए, तो फुल स्लीव्स के यू ब्लाउज काफी अच्छे दिखाई पड़ते हैं, लेकिन आप अपनी पसंद के अनुसार हाफ स्लीव्स या फिर स्लीव्सलेस ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार यू ब्लाउज को डीप नेक का लुक भी दे सकती हैं।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
ऑफ शोल्डर ब्लाउज को भी आप डिजाइनर साड़ी या फिर नेट वाली साड़ी के साथ सिलवा सकती हैं। यह आपको काफी स्टाइलिश और शानदार लुक देता है। यह ब्लाउज डिजाइन काफी स्टाइलिश है और आपकी सिंपल साड़ी को भी बहुत खूबसूरत बना देता है। अगर आप अपनी सिंपल साड़ी को किसी पार्टी में पहनने का विचार कर रही हैं, तो एक बार आप इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज को सिलवाने के बारे में जरूर सोचें। आप इसे अपनी सहजता के अनुसार सिलवा सकती हैं।
कॅार्सेट स्टाइल ब्लाउज
यह ब्लाउज टॅाप की तरह होता है और आप इसे रिविलिंग भी बना सकती हैं या फिर इसे अपने अनुसार सिलवाते हुए भी इसे कॅार्सेट स्टाइल में डिजाइन करवा सकती हैं। इंटरनेट पर आपको इसके कई सारे पर्याय मिल जायेंगे। ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ कॅार्सेट स्टाइल ब्लाउज काफी स्टाइलिश दिखाई पड़ते हैं।
स्टेंटमेंट डीटेल ब्लाउज
आप इस डिजाइन को शर्ट पैर्टन ब्लाउज भी कह सकते हैं, जो कि आपको पूरी तरह से ढंका हुआ रखता है और साथ में आपको एक नए तरीके का स्टाइल भी देता है। इस लुक के साथ आप अपनी साड़ी को अलग तरह का लुक दे सकती हैं। शर्ट की तरह आप इस पर ऊपर से लेकर अपनी कमर तक बटन भी लगा सकती हैं।
कोटी स्टाइल ब्लाउज
आप इस तरह के ब्लाउड में कोटी स्टाइल दे सकती हैं या फिर इसे जैकेट के स्टाइल से सिलवा सकती हैं। आप इसे प्रिंटेड ब्लाउज पीस के साथ भी बनवा सकती हैं और हाफ स्लीव्स में यह काफी खूबसूरत दिखाई पड़ता है।
जानिए ब्लाउज डिजाइन से जुड़ी जरूरी जानकारी
यह याद रखें कि प्लेन साड़ी के साथ आप रेडीमेड ब्लाउज खरीद सकती हैं। आप अपनी साड़ी के रंग का ही ब्लाउज चुनें और उसके साथ अलग रंग की ज्वेलरी पहनें। अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं, तो काले रंग की साड़ी का चयन करें। आप भारी साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। अगर आपके बाजु चौड़े हैं, तो ऐसे में आप लंबी बांहों वाले ब्लाउज को सिलवा सकती हैं। जिनके हाथ पतले होते हैं, वे अक्सर स्लीव लेस या भी मैगी हाथ वाले ब्लाउज का चयन करते हैं। ध्यान रखें कि ब्लाउज की फिटिंग हमेशा सही होनी चाहिए, वरना यह पहनने के बाद अच्छे नहीं दिखाई पड़ते हैं। अच्छी फिटिंग वाले और अच्छी तरह से कट वाले ब्लाउज पहनें। अगर ब्लाउज ढीली हुई, तो आप बेडौल दिखाई देंगी। अधिक टाइट ब्लाउज भी न पहनें इससे आपका लुक काफी खराब दिखाई देगा। जब भी ब्लाउज सिल कर आ जाए, तो इसके बाद आप इसे जरूर पहन कर देखें, ताकि आपको इसे लेकर किसी भी तरह की परेशानी न हो। अपने अलमारी में गोल्डन, काले, मल्टी कलर और मरून रंग के ब्लाउज को जरूर रखें, ताकि किसी भी दिन इमरजेंसी के समय आपके पास इन तीनों रंग के ब्लाउज जरूर मौजूद रहें। गोल्डन, मल्टी कलर और काले रंग का ब्लाउज आप किसी भी साड़ी पर आराम से बिना किसी झिझक के पहन सकती हैं।