अलमारी यानी अपने वार्डरोब को समय-समय पर अरेंज करना भी बेहद जरूरी है और इसके लिए आपको पूरी जानकारी और तरीके मालूम होने चाहिए कि इसे किस तरह से सजाया जाए, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
कपड़ों को बांट लें
यह सबसे पहले और सबसे जरूरी काम है कि आपको अपने कपड़ों को बांट लेना है, इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि आपको किस तरह के कपड़ों को एक साथ रखना है, इसका मैनेजमेंट आप एक बार दिमाग में सोच लें। फिर एक तरह के कपड़े, जैसे सारे शर्ट्स एक साथ रखें, फिर टी शर्ट्स एक साथ रखें, वन पीस या मैक्सी ड्रेसेज एक साथ रखें। स्टोल्स और शॉल और दुपट्टे वाली चीजें एक साथ रखें, ऐसा करने से आपको चीजें सामने भी मिलेंगी और आसानी से भी मिलेंगी, एक बार यह तरीका अपना आकर देखें। वार्डरोब में ऐसा करने से आपको अच्छी खासी जगह भी मिल जाएगी।
ब्लेजर्स को रखें हैंगर में
हैंगर में रखे ब्लेजर खूबसूरत दिखते हैं और इससे उनमें कोई सिकन नहीं आती है। ब्लेजर्स को अच्छे तरीके से हैंगर में रखना अच्छा होता है और उन्हें फिर टांग कर रखें। ब्लेजर्स को फिर आयन यानी इस्त्री करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप चाहें तो शर्ट और पैंट को भी एक साथ हैंगर कर सकते हैं। इसके अलावा, अलमारी के दरवाजों का भी इस्तेमाल करना चाहिए। छोटी-छोटी चीजें भी टांगना इस दरवाजे में अच्छा लगता है।
छोटे कपड़ों के लिए ऑर्गनाइजर अच्छे
आपको इन चीजों पर भी ध्यान देना चाहिए कि अगर आपके कपड़े काफी छोटे हैं, तो उन्हें तरीके से ऑरगनाइज करें। इसके लिए बास्केट वाले ऑर्गनाइजर का इस्तेमाल करना अच्छा होगा। ऑर्गनाइजर को भी इस तरह से खरीदें, जो आपकी अलमारी में सही तरीके से रखे जा सकें। ये नहीं कि बड़े ऑर्गनाइजर ले लिया और फिर वे अलमारी में ही न आएं, ऐसा करने से फिर आपके पास बास्केट के भरमार लग जायेंगे, इसलिए जरूरी है कि छोटे ऑर्गनाइजर ही इस्तेमाल किये जाएं।
एक कलर के कपड़े एक साथ
एक आइडिया आप यह भी लगा सकती हैं कि एक कलर के कपड़े ही इस्तेमाल किये जाएं एक साथ रखने के लिए। इससे आपके दिमाग को अधिक नहीं बताना होगा कि कौन से कलर के कपड़े, किस जगह पर रखे गए हैं। एक कलर के कपड़े एक साथ रखने से भी वे ऑर्गनाइज दिखते हैं और उन्हें आपको तलाशने में आसानी होती है।
जरूरत नहीं है तो कपड़े हटाएं
समय-समय पर कपड़ों को हटाना भी जरूरी है। अच्छा होगा कि कभी-कभी उन कपड़ों को हटाने की भी आदत डालनी चाहिए, नहीं तो आपकी अलमारी में जगह बचेगी ही नहीं। जो एकदम फट गए हैं या उनके दाग या रंग निकल नहीं रहे, तो फिर ऐसे कपड़ों को हटाएं। कुछ अच्छे कपड़ों को दान भी करें, इससे आपको अच्छा महसूस होगा और साथ ही जरूरत से ज्यादा कपड़े इकट्ठे भी नहीं होंगे।