हम जब भी शूज खरीदने जाते हैं, तो हमारी प्राथमिकता फैशन के साथ-साथ कंफर्ट की होती है, लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती हैं कि हम अपनी ज़िंदगी में उन्हीं चीजों का इस्तेमाल करें, जो पर्यावरण को भी कम्फर्ट दें, फिर वह हमारा शूज ही क्यों न हो. मौजूदा दौर में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो सस्टेनेबल शूज बना रही हैं. आइए जानते हैं कि सस्टेनेबल शूज से जुड़ीं कुछ खास बातें, जो आपको अपने शूज कलेक्शन को पूरी तरह से बदलने पर मजबूर कर देगा.
वेरायटी के साथ साथ टिकाऊ भी
सस्टेनिबिलिटी और शूज का नाम लेने से आमतौर पर जेहन में यह सवाल आता है कि क्या इसमें स्टाइल स्टेटमेंट के साथ- साथ वेरायटी मिल पाएगी, जिसका जवाब है हां, इको फ्रेंडली या वीगन शूज में आपको अलग-अलग वेरायटी मिल जाएगी. हील्स,स्नीकर्स, स्पोर्ट्स शूज से चप्पल तक, इसमें सब कुछ शामिल है. इसके साथ ही यह अलग-अलग डिजाइन में भी उपलब्ध हैं. कपड़े, रबड़, कॉटन या कॉर्क जैसी चीजों से बने होते हैं, जिनसे विविधता से भरी हुई डिजाइन व रंग सभी आपको मिल जाएंगी. वेरायटी के साथ-साथ ये शूज टिकाऊ भी होते हैं, तो आप इनका इस्तेमाल बेफिक्री से कर सकती हैं.
प्रदूषण कम करता है
सस्टेनिबिलिटी वाले ये फुटवियर कपड़े, रबड़, कॉटन या कॉर्क जैसी चीजों से बने होते हैं. जिस वजह से यह पर्यावरण में अपनी मेकिंग से लेकर खत्म हो जाने तक के पूरे चक्र में प्रदूषण की वजह कभी नहीं बनते हैं. यह पर्यावरण की रक्षा करते हैं, यही वजह है कि इन्हें आसानी से रीसायकल किया जा सकता है, जिससे इसे फिर से किसी और तरह से इस्तेमाल किया जा सके. इको फ्रेंडली शोज की मेकिंग में हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल भी नहीं होता है, जिससे पानी में भी यह किसी भी तरह के प्रदूषण को बढ़ावा नहीं देते हैं.
पर्यावरण ही नहीं स्किन फ्रेंडली भी
सस्टेनिबिलिटी वाले ये शूज मदर नेचर के साथ-साथ स्किन फ्रेंडली भी बहुत होते हैं. ये जूते पसीने सोखने में सबसे परफेक्ट होते हैं, क्योंकि यह कॉटन और उसके जैसे दूसरे आरामदायक फैब्रिक से बनें होते हैं, जो पसीने को पैरों में नहीं रहने देते हैं. इसके साथ ही ये बिना किसी केमिकल और हानिकारक पदार्थों के इस्तेमाल से बनते हैं, तो जब भी आप इन्हें पहनती हैं यह फैशन, कंफर्ट के साथ-साथ आपके पैरों की स्किन के लिए एक सुरक्षा की तरह काम करता है, जिससे स्किन से जुड़ी एलर्जी जैसी समस्या से आपके खूबसूरत पैर दूर ही रहते हैं.
गिल्ट से मुक्त होगा ये फैशन
हम अक्सर यह बातें सुनते आए हैं कि जूते बनाने के लिए जानवरों को नुकसान पहुँचाया जाता है.
आप अगर एनिमल लवर हैं, तो आपको सबसे पहले अपने फैशन स्टेटमेंट में सस्टेनिबिलिटी वाले शूज को शामिल करना चाहिए ,क्योंकि यह पूरी तरह से क्रूरता से मुक्त होते हैं. आपके फैशन के लिए किसी भी जानवर के चमड़े का इस्तेमाल नहीं हुआ होता है. किसी की जान नहीं ली गयी है. आप सोचकर देखिए कि आपका फैशन स्टेटमेंट किसी भी तरह का गिल्ट आपको नहीं देता है, तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है.यह आपके लुक को सही मायनों में और खूबसूरत बना देगा.
रीडिजाइन, डोनेट और रीसायकल
कभी-कभी शूज परफेक्ट होते हैं, लेकिन हम उनको बार- बार रिपीट करके बोर हो जाते हैं. ऐसे में आप अपने शूज को रीडिजाइन करके नया लुक दे सकती हैं. बस आपको अपनी क्रिएटिविटी को बाहर लाना होगा. आप फैब्रिक मार्कर, स्ट्रीकर से लेकर रंग-बिरंगे शूलेसेज सहित कई चीजों के इस्तेमाल से अपने शूज में नया जोड़ कर उसे खास बना सकती हैं. अगर
आपको लगता है कि आपने अपने शूज को बहुत ज्यादा पहन लिया है और वह आपकी क्रिएटिविटी के बाद भी आपको अपील नहीं करने वाला है, तो भी शूज को कचरे में नहीं फेंकें. किसी को दान दे दें. बहुत से ऐसे लोग हैं, जो नंगे पैर चलते हैं और शूज खरीदना अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. आपकी स्टाइलिश सैंडल या शूज उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकती है. आखिर में अगर आपको लगता है कि आपका शूज रीडिजाइन या डोनेट नहीं हो सकती है, तो आप उसे रीसायकल के लिए दे सकती हैं, जहां से आपने सस्टेनेबल शूज खरीदा है.